26/11 Attack, 26 नवम्बर को हुआ था Mumbai Terror Attack, दहल उठी थी पूरी मुंबई

26/11 Attack, 26 नवम्बर 2008  के दिन मुंबई में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए लोगो को, हर साल 26 नवम्बर को याद किया जाता है | इस हमले को आज 15 साल हो गए हैं, लेकिन आज भी वो समय याद कर लोगो का दिल दहल जाता है | इस हमले में 164 लोगो की मृत्यु हुयी थी और 300 से अधिक लोग घायल हुए थे |

26/11 Attack

देश के प्रधानमत्री श्री नरेन्द्र मोदी भी Mumbai Terror Attack में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दिए | आईपीएल की टीम मुंबई इंडियंस ने भी 26/11 Attack की फोटो शेयर कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दिए | साथ ही देश के विभिन्न बड़े सेलेब्रेटी ने भी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दिए |

26/11 Attack, मुंबई आतंकी हमला 

मुंबई में हुए  26/11 Attack आतंकी हमला आज के ही दिन यानि 26 नवम्बर के दिन ही हुआ था | भारतीय इतिहास में मुंबई आतंकी हमला बड़े आतंकी हमले में गिने जाने वाला हमला है | इतिहास में दी गयी जानकारी के मुताबिक, आतंकवादी समुद्री नाव से मुंबई में प्रवेश किये थे | सबसे पहले मुंबई के सबसे बड़े स्टेसन, छत्रपति शिवाजी स्टेसन पर गए | स्टेसन पर पहुचते ही वंहा अँधाधुन फायरिंग करना शुरू कर दिए | 26 नवम्बर के ही दीन आतंकियों ने मुंबई में कई स्थानों पर आतंक फैला दिए | आतंकियों ने ‘ताज होटल’ मुंबई को अपना निशाना बनाये, उसके बाद ओबेरॉय होटल, नरीमन हाउस और यहूदी केंद्र समेत कई जगहों को निशाना बनाया | इस आतंकी हमले को 26/11 Attack के नाम से भी जाना जाता है |

मुंबई आतंकी हमला

आप को बता दें की मुंबई की सडको पर आतंकी खुलें घूमते थे, और जो भी सामने दिखता उसे मार देते थे | हाथ में हथियार लिए मुंबई के ताज होटल पहुच गए, वंहा पर सैकड़ो लोगो को मार दिए | होटल में बम ब्लास्ट किये | 26 नवम्बर के दिन आतंकियों ने लगभग 60 घंटो तक मुंबई में कोहराम मचाया | उसके बाद मुंबई पुलिस और हमारे भारतीय जवानों ने बहादुरी से उन पर काबू पाए |

वीरेंद्र सहवाग और IPL टीम ‘मुंबई इंडियन्स’ ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दिए 

भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने मुंबई में हुए 26/11 Attack आतंकी हमला में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दिए | उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट लिखकर कहा “15 saal pahale aaj hee ke din sabase bhayaanak aatankee hamalon mein se ek ne hamen hilaakar rakh diya tha. bhaarat maan ke sabase mahaan yoddhaon mein se ek, veer shaheed tukaaraam ombale ne kasaab ko jeevit pakadane ke lie anukaraneey saahas aur nisvaarthata ka pradarshan kiya. sadaiv rnee. garv hai aise mahaan insaan par.

मुंबई में हुए 26/11 Attack

साथ ही आईपीएल की टीम मुंबई इंडियंस ने भी उन शहीदों को नमन किया |

इन जगहों पर हुआ था हमला

  • छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस

पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा मुंबई में प्रसिद्ध एवं चर्चित छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस में घुसकर गोला-बारी शुरू कर दीया। छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस में पाकिस्तान के 10 आतंकियों में से दो आतंकी छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस में आए | जिनका नाम इस्माइल खान और अजमल कसाब बताया गया | दोनों आतंकियों ने टर्मिनस में आकर तुरंत गोला- बारी शुरू कर दी। हमला लगभग रात के 9:30 बजे शुरू हुआ था | उस समय दो आतंकी यात्री के रूप में इस्माइल खान और अजमल कसाब उस टर्मिनस में प्रवेश लिया | प्रवेश करने के बाद आतंकियों ने गोली-बारी एवं बम, आईडी द्वारा वहां पर आग लगा दी उन आतंकियों के पास एक-47 राइफल थी, जिससे आतंकियों ने टर्मिनल्स में उपस्थित 58 मासूमों को मार दिया एवं उस टर्मिनस में 104 लोग घायल हुए। यह आतंकी लगातार गोला-बारी करते रहे मासूमों को मारते रहे | इन आतंकियों का हमला लगभग रात के 10:45 पर खत्म हुआ। उसके बाद वे दोनों आतंकी उस टर्मिनल से निकले और पैदल सड़कों पर गोला-बारूद और गोला-बारी करते हुए चलते गए | सामने जो पब्लिक दिखाई पड़ती उनपर गोली बरसाते आगे बढ़ते गए | जब स्थानीय सुरक्षा बल रोकने आई तो आतंकी उन पर भी गोलीबारी करने लगे। स्थानीय पुलिस ने उन आतंकियों को रोकने की कोशिश की, परंतु आतंकीयों को रोकने की कोशिश में हमारे आठ पुलिस जवान शहीद हो गए | टर्मिनस में  मृत एवं घायल व्यक्तियों को जल्द से जल्द आपातकालीन सेवाएं दी गई |

  • लियोपोल्ड कैफे

आपको बता दें कि पाकिस्तान से आए आतंकी 10 की जनसंख्या में थे | और यह 10 की जनसंख्या में दो-दो कर अलग-अलग जगहों पर आतंक फैला रहे थे | जिसमें से दो हमलावर आतंकी शोएब उर्फ सोहेब और नाज़िर ऊर्फ अबू उमेर दक्षिण मुंबई में कोलाबा कार्य पर एक प्रसिद्ध रेस्टोरेंट एवं बार में गए | इस रेस्टोरेंट को इन दो हमलावर आतंकी शोएब उर्फ सोहेब और नाज़िर ऊर्फ अबू उमेर ने निशाना बनाया। इन आतंकियों ने 26 नवंबर की शाम को इस प्रसिद्ध कैफे पर गोलाबारी शुरू कर दी | इस गोलाबारी में 10 मासूम लोगों की जान चली गई एवं 40 से 50 लोग घायल हो गए, जिसमें कुछ विदेशी भी थे ।

  • ताज होटल और ओबेरॉय बिल्डिंग

मुंबई के फेमस होटल, ताज होटल एवं ओबेरॉय ट्राइडेंट शामिल है | इन दो फेमस होटल में पाकिस्तानी आतंकियों के द्वारा विस्फोट एवं गोला बारूद दगा गया। ताजमहल पैलेस होटल में 6 से 7 विस्फोट किये गए और उस होटल के लिफ्ट में दो विस्फोट किए गए, इन रेस्टोरेंट में तीन विस्फोट किए गए, एवं ओबेरॉय ट्राइडेंट में एक विस्किफोट कीये गए। इस हमले से होटल में ठहरे मेहमान और पब्लिक इधर-उधर भागने लगे। होटल में फंसे 200 बंधकों को अग्निशामकों टीम ने खिड़की के द्वारा बाहर निकाला।

इन आतंकियों ने गहन प्रशिक्षण किया था, जिस कारण पाकिस्तानी आतंकियों ने इन खास जगह को टारगेट बनाया। आतंकियों ने टाइमर बम के द्वारा मुंबई की कुछ टैक्सियों को बम द्वारा विस्फोट कर उड़ा दिये। विले पार्ले में पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा लगभग रात के 10:40 बजे के करीब एक विले पार्ले में विस्फोट किया गया, जिसमें ड्राइवर सहित सारे मासूम यात्री मारे। दूसरा विस्फोट एक दूसरी टैक्सी में हुआ, जिसमें चालक सहित तीन मासूम यात्री मारे गए एवं उस विस्फोट के कारण आसपास के मासूम जनता भी घायल हुई।

  • नरीमन हाउस

कोलाबा में एक यहूदी केंद्र था, जो की मुंबई के चाबाद हाउस के रूप में फेमस है | इस चाबाद हाउस को दो आतंकियों ने अपने कब्जे में ले लिया, और इसके कई निवासियों को बंधक बना लिया। इस घटना को देखते हुए नागरिक पुलिस ने आसपास के जगह को खाली कर एक सुरक्षित स्थान पर सभी लोगो को भेजा गया |  हमलावरों के विस्फोट न हो जाए इस कारण सभी  इमारतें एवं घरों को खाली कराया गया। घर खाली करा कर पुलिस ने दो आतंकियों से मुठभेड़ कि, जिस मुठभेड़ में एक आतंकी घायल हो गया। पुलिस द्वारा बार-बार नगर निवासियों को सलाह दिया जाता कि वह अपने स्थान में सुरक्षित रहें | आपको बता दें कि उस मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी ने ग्रेनेड फेंका, परंतु उसे ग्रेनेड के फटने के बाद कोई जान माल की हानि नहीं हुई, क्योंकि पुलिस द्वारा पहले ही उस जगह को खाली कर लिया गया था, जिस कारण उस ग्रेनेड से कोई क्षति नहीं पहुंची। उसके बाद उस नरीमन हाउस पर NSG के कमांडो आए | कमांडो द्वारा 9 बंधकों को आतंकियों के चंगुल से बचाया गया।

नरीमन हाउस पर हमला

जांच के दौरान यह पाया गया कि, यह आतंकी पाकिस्तान से प्रशिक्षित होकर समुद्री मार्ग द्वारा मुंबई पहुंचे थे। कुछ आतंकियों के पास सेल फोन था, जिसमें इंडिया और बांग्लादेश के सीमा से सिम खरीदी गई एवं एक सिम संयुक्त राज्य अमेरिका से ली गयी थी, जोकि जांच के दौरान आतंकियों से पकड़ी गई। यह आतंकी संगठन पाकिस्तान के लश्कर ए तैयबा संगठन के थे।

Leave a Comment