Raj Kundra Shilpa Shetty: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके कारोबारी पति राज कुंद्रा की करीब ₹98 करोड़ की संपत्ति प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने अटैच की है। ईडी ने बताया कि यह कार्रवाई क्रिप्टोकरंसी पूंजी योजना से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में की गई है।
अटैच संपत्ति में शिल्पा के नाम पर मुंबई के जुहू में एक रिहायशी फ्लैट और कुंद्रा के नाम पर पुणे में रिहायशी बंगला व इक्विटी शेयर शामिल हैं। ईडी ने बृहस्पतिवार को बताया कि दंपत्ति की संपत्तियों को अटैच करने की कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम पीएमएलए के तहत जारी अंतिम आदेश के तहत की गई है।
क्या है मामला ? Raj Kundra Shilpa Shetty
मामला बिटकॉइन जैसी क्रिप्टो करेंसी के जरिए निवेशकों से धोखाधड़ी करने से जुड़ा है। संपत्ति की कुल कीमत 97.79 करोड रुपए है। दंपति के वकील प्रशांत पाटिल ने कहा कि उनके मोवकीलों के खिलाफ प्रथम दृष्टया कोई मामला नहीं बनता। वे अधिकारियों के साथ जांच में सहयोग करेंगे।
इसे भी पढ़ें –
Raj Kundra Viral Video: Raj Kundra का ऐसे करते हुए 1 New Video हुआ Viral! Bollywood में मचा बवाल
इंस्टाग्राम रील से लाखों रूपये कमाती है ये स्टार, Sofia Ansari Net Worth 2024