Samsung phone high risk, सैमसंग का फोन इस्तेमाल करने वालो को सरकार का Alert, सरकार ने CERT-IN के तहत हाई रिस्क वॉर्निंग जारी की 

Samsung phone high risk: भारतीय सरकार ने CERT-IN के द्वारा सैमसंग का फोन इस्तेमाल करने वालो को (Alert) चेतावनी जारी किया है । कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम ऑफ इंडिया ( CERT-IN ) ने हाई रिस्क वॉर्निंग जारी करते हुए बताया कि सैमसंग मोबाइल Android 11, Android 12, Android 13 और Android 14 के मॉडलों में सिक्योरिटी का खतरा है। आपको बता दें कि, भारतीय सरकार के द्वारा सैमसंग को लेकर चेतावनी जारी की गयी है, इस चेतावनी में कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम ऑफ इंडिया ( CERT-IN ) के द्वारा बताया गया कि सैमसंग के फोन(Samsung phone high risk) में सिक्योरिटी इशू है।

Samsung phone high risk

भारत सरकार के द्वारा कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम ऑफ इंडिया ( CERT-IN ) के अनुसार सैमसंग के मोबाइल में सिक्योरिटी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम ऑफ इंडिया ( CERT-IN ) के दी गयी जानकारी के अनुसार यूजर अपने फोन को तुरंत अपडेट करें, नहीं तो आपके मोबाइल हैक एवं प्राइवेट डाटा लीक हो सकता है। इसके साथ ही सीइआरटी.इन ने सैमसंग कंपनी के कई डिवाइस के बारे में जानकारी दी | जिस फोन में सिक्योरिटी को लेकर हाई रिस्क वार्निंग जारी किया गया है।

Video-

 Samsung phone high risk

भारतीय सरकार के द्वारा इंडिया में सैमसंग फोन के लिए हाई रिस्क वार्निंग जारी किया गया है | जिसमें कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम ऑफ इंडिया के अनुसार एक मैसेज द्वारा बताया गया की सैमसंग के फोन सिक्योरिटी के लिहाज से यूजर्स के लिए हानिकारक हैं। मिनिस्ट्री ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम ऑफ़ इंडिया के द्वारा यह जानकारी दी गई जिसमें सैमसंग फोन के एंड्रॉयड 11, एंड्रॉयड 12, एंड्रॉयड 13, और एंड्रॉयड 14 के मॉडल के फोन सिक्योरिटी के लिहाज से यूजर्स के लिए बहुत हानिकारक हैं ।

सैमसंग के डिवाइस में कमियां

Video-

आमतौर पर यह देखा जाता है कि, सैमसंग के फोन सिक्योरिटी के मामले में दुसरे कंपनी के मोबाइल डिवाइस से सिक्योरिटी के परपज से अच्छे कैटेगरी की कंपनियों की श्रेड़ी में आती थी | परंतु भारत सरकार ने सैमसंग मोबाइल के लिए हाई रिस्क चेतावनी जारी की | जिसके जरिए सभी लोगों को आगाह किया गया है कि, सैमसंग के फोन में ऐसे सिक्योरिटी दिए गए हैं जिनको हैकर्स आसानी से तोड़ सकते हैं, एवं यूजर्स के फोन को आसानी से मैनेज एवं कंट्रोल कर सकते हैं। भारत सरकार ने सैमसंग के यूजर्स को अलर्ट जारी किया जिसमें बताया कि सैमसंग के एंड्रॉयड वर्जन 11, एंड्रॉयड वर्जन 12, एंड्रॉयड वर्जन 13 और एंड्रॉयड वर्जन 14 में सिक्योरिटी इश्यू देखने को मिला है। कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम ऑफ इंडिया ( CERT-IN ) के द्वारा इस फोन को यूज करने से यूजर खतरे से खाली नहीं है। सैमसंग कंपनी के गैलेक्सी s23 सीरीज, सैमसंग गैलेक्सी फ्लिप 5, सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड 5 में भी सिक्योरिटी इश्यू देखने की आशंका है |

कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम ऑफ इंडिया ( CERT-IN ) के द्वारा सैमसंग यूजर्स  को चेतावनी दिया गया है कि, वह जल्द से जल्द जिनके पास सैमसंग के एंड्रॉयड 11, एंड्रॉयड 12, एंड्रॉयड 13 और एंड्रॉयड 14 के मॉडल के फोन है तो वे लोग तुरंत अपना एंड्रॉयड वर्जन अपडेट करें, नहीं तो हैकर्स आपके अकाउंट संबंधित जानकारी एवं प्राइवेट जानकारी को आपके मोबाइल से चुरा सकते हैं |

Samsung mobile high risk alert

CERT-IN क्या है 

CERT-IN का पूरा नाम कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम ऑफ इंडिया है जो  मिनिस्ट्री ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी के अंतर्गत काम करता है। इसका कार्य इंटरनेट से जुड़ी सिक्योरिटी के मामलों को देखना एवं भारतीय नागरिक को उसे सिक्योरिटी से आगाह करना और बचाना है। कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम ऑफ इंडिया एजेंसी ने वल्नेरेबिलिटी नोट CIVN-2023-0360 में मेसेज भेज कर सैमसंग कंपनी के स्मार्टफोन के लिए हाई रिस्क वार्निंग Samsung phone high risk जारी की | जिसमें बताया गया कि सैमसंग के कुछ डिवाइस जिसमें एंड्रॉयड 11, एंड्रॉयड 12, एंड्रॉयड 13 और एंड्रॉयड 14 कंटीन्यूअस है | इन मोबाइल डिवाइस के लिए सिक्योरिटी इशू बताई जा रही है। जिन यूजर के पास इस मॉडल के सेल फोन है वह तुरंत अपना सेल फोन अपडेट करें, वरना उन्हें भारी नुकसान सहना पड़ सकता है। कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम ऑफ इंडिया के द्वारा यह बताया गया कि, सैमसंग के फोन में इम्पैक्ट की वजह से वल्नेरेबिलिटीज की दिक्कत दिखाई दि है | जिसके कारण हैकर्स इन मोबाइल को आसानी से हैक कर सकते हैं, और मोबाइल के सीक्रेट जानकारी को हासिल कर सकते हैं।

क्यों दी गई वार्निंग ?

Samsung mobile alert

दरअसल सैमसंग कंपनी के कुछ मोबाइल डिवाइस में सिक्योरिटी इश्यू Samsung phone high risk देखने को मिला है CERT-In कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम ऑफ़ इंडिया के मुताबिक, सैमसंग कंपनी के मोबाइल डिवाइस में Knox सिक्योरिटी जैसे फीचर्स का गलत एक्सेस कंट्रोल एवं मैनेज हुआ है, फेशियल रिकॉग्निशन सॉफ्टवेयर में बहुत ज्यादा गड़बड़ी हुयी है, AR Emoji ऐप में कई दिक्कतें देखने को मिली है, ढेर सारे मेमोरी करप्शन वल्नेरेबिलिटी देखने को मिल रहा है और कुछ अन्य प्रकार की दिक्कतें पाई गई हैं । इन सब दिक्कतों को देखते हुए भारत सरकार ने कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम ऑफ इंडिया के द्वारा इस कंपनी को एक मैसेज जारी किया | साथ ही भारत की जनता को आगाह करते हुए बताया गया कि सैमसंग के मोबाइल डिवाइस सिक्योरिटी के लिहाज से खतरे से खाली नहीं है। इन कमियों के कारण हैकर्स आपके मोबाइल डिवाइस को आसानी से हैक कर सकते हैं एवं आपके मोबाइल से गुप्त जानकारी लेकर आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं। सीआरटी के द्वारा बताया गया कि ये वल्नेरेबिलिटीज अलग-अलग हैं जिनसे सैमसंग यूजर्स को भारी नुकसान सहना पड़ सकता है। यदि आप भी सैमसंग यूजर्स हैं तो तुरंत अपने डिवाइस को अपडेट करें नहीं तो आपकी भी हैकर्स के हाथों सेंसिटिव जानकारी लग सकती है।

सैमसंग यूजर्स बचाव कैसे करें ?

भारत सरकार के द्वारा जारी किया गया अलर्ट के कारण सैमसंग यूजर्स काफी परेशां एवं निराश हैं। नीचे कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है  जिनको सैमसंग यूजर्स फॉलो कर अपने मोबाइल डिवाइस को हैक होने से बच सकते हैं एवं अपने डेटा को सेफ रख सकते हैं।

Samsung phone alert warning

सैमसंग यूजर्स को अपने डिवाइस में सिक्योरिटी अपडेट समय से करना चाहिए | न्यू वर्जन आपने डिवाइस में समय से इंस्टॉल करते रहें और पुराने वर्जन के फीचर्स जो डाटा को हानि पहुंचा सकते हैं उन्हें डिलीट करते रहें | सैमसंग कंपनी ने हाल ही में जल्द ही अभी सैमसंग सिक्योरिटी एडवाइजरी जारी की है, जिसका ऑप्शन आपको सैमसंग मोबाइल के सेटिंग में सॉफ्टवेयर अपडेट के सेक्सन में दिखाई देगा। यदि उसे सेक्सन में अपडेट दिखाई दे रहा है तो आप तुरंत इंस्टॉल कर अपडेट करें। इसे फॉलो कर ले और समय-समय से इसे चेक करते रहें । सबसे अहम और जरूरी जानकारी यह है कि, आप सैमसंग की डिवाइस या किसी भी कंपनी की डिवाइस यूज कर रहे हैं तो सावधानियां बरतना बहुत जरुरी है | जैसे – किसी भी प्रकार के ऐप (app) को अपने फोन में इंस्टॉल करने से पहले उसे ऐप (app) के बारे में पूरी डिटेल्स एवं जानकारी लें | उसके बाद उस ऐप को इंस्टॉल करें | किसी भी थर्ड पार्टी ऐप को तुरंत इंस्टॉल ना करें। अन्यथा थर्ड पार्टी ऐप (app) के जरिए आपके अकाउंट संबंधित डाटा हैकर्स के पास आसानी से जा सकते हैं। पुराने एप्स को अप टू डेट रखें।

इसे भी पढ़ें – जानिये गुजरात टाइटन्स (GT) के अगले कप्तान कौन?

सूर्य कुमार के शतक और कुलदीप के पांच विकेट से भारतीय टीम साउथ अफ्रीका से मैच जीत कर t20 सीरीज बराबर की 

Sam Bahadur Movie Review, विक्की कौशल ‘सैम बहादुर’ मूवी को लेकर शुर्खियों में हैं, मूवी देखने से पहले रिव्यू देख लें |

Leave a Comment