Hardik Pandya Net Worth, जानिये गुजरात टाइटन्स (GT) के अगले कप्तान कौन?

Hardik Pandya Net Worth, एवं पंड्या की मुंबई में वापसी 

Hardik Pandya Net Worth: हार्दिक पंड्या के फैन्स को बहुत उत्सुकता है कि Hardik Pandya Net Worth, कितनी होगी | इस सवाल का जवाब देना बहुत कठिन है, क्यूंकि क्रिकेट खिलाडियों की Net Worth निश्चित नहीं होती है, परन्तु स्पोर्ट्सकीडा वेबसाइट के मुताबिक, Hardik Pandya Net Worth, करीब 11 मिलियन डॉलर यानि 91 करोड़ रुपये से अधिक है |

Hardik Pandya Net Worth

सोसल मिडिया पर खबरे फ़ैल रही हैं कि, हार्दिक पंड्या गुजरात टाइटन्स (GT) को छोड़कर मुंबई इंडियंस (MI) में आने को तैयार हैं, लेकिन अभी तक इसके बारे में, टीमो से ऐसी कोई सूचना नहीं मिली हैं |

2024 के आईपीएल में हार्दिक पंड्या मुबई इंडियन्स में 

इंंडियन प्रीमियर लीग के लिए नीलामी दिनांक 19 दिसंबर 2023 को दुबई में प्रस्तावित है | आईपीएल 2024 को लेकर क्रिकेट फैन्स में अभी से चर्चा होना शुरू हो गई है | आईपीएल 2024 को लेकर इस समय सबसे बड़ी खबर हार्दिक पंड्या के बारे में आ रही है | जानकारी के मुताबिक इस समय ट्रेड विंडो चल रही है, आपको बता दें की ट्रेड विंडो उसे कहते हैं जिसमें खिलाड़ी का एक टीम से दूसरी टीम में ट्रेड यानि परिवर्तन होता है, सरल भाषा में कहें तो इसमें खिलाडियों की नीलामी के लिए उनपर बोली लगायी जाती है | आपको बता दें की आने वाले आईपीएल नीलामी के लिए मुंबई इंडियन्स के पास अतिरिक्त 5 करोड़ रूपये मिलेंगे, जिससे इस टीम को कुछ खिलाड़ी को छोड़ना पड़ेगा |

2024  के आईपीएल में हार्दिक पंड्या मुबई इंडियन्स में 

इस समय खबर ये निकल के आ रही है की ‘आईपीएल’ टीम गुजरात टाइटन्स (GT) के कप्तान एवं शानदार आलराउंडर हार्दिक पंड्या आईपीएल की पुरानी फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस (MI) में वापस आने वाले हैं | खबरे जोरशोर से फ़ैल रही हैं की हार्दिक पंड्या एक बार फिर अम्बानी परिवार की टीम मुंबई इंडियन्स में वापस, आईपीएल में खेलते दिखेंगे |

Hardik Pandya नहीं तो, गुजरात टाइटन्स (GT) के अगले कप्तान कौन?

इस समय खबरे जोर शोर से चल रही हैं कि, हार्दिक पंड्या गुजरात टाइटन्स (GT) को छोड़कर मुंबई इंडियंस (MI) में वापस खेलते नजर आयेंगे | लेकिन इसके बारे में अभी तक दोनों टीमो ने कोई खुलासा नहीं किया है | फैन्स के मन में एक सवाल उनके मन को कुरेद रहा है कि, अगर हार्दिक पंड्या फिर से आईपीएल में मुबई की तरफ से खेलेंगे तो गुजरात टाइटन्स (GT की कप्तानी कौन करेगा?

  • शुभमन गिल 

शुभमन गिल 

भारतीय टीम के ओपनर एवं गुजरात टाइटन्स (GT) के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या के जाने के बाद, गुजरात टाइटन्स (GT) टीम के लिए कप्तान के रूप में अच्छा विकल्प हैं | शुभमन गिल सूझ बुझ वाले एक अच्छे प्लयेर हैं एवं उनको अन्तर्राष्ट्रीय खेल का अनुभव भी हैं | कप्तान के लिए फिट हैं सुभमन गिल |

 शुभमन गिल के नाम सबसे तेज 2000 रन वनडे में पूरे करने का रिकॉर्ड भी है, उन्होंने महज 38 पारी में ही अपने वनडे करियर में 2000 रन पूरा कर लिए । शुभमन गिल का सबसे कम उम्र में (वनडे) एक दिवसीय करियर में दोहरा शतक बनाने का रिकॉर्ड भी इन्हीं के नाम है। शुभमन गिल क्रिकेट की दुनिया में एक उभरते सितारे के रूप में कई रिकॉर्ड बना दिए हैं। इसी प्रकार से ही भारतीय टीम के लिए T20 फॉर्मेट में किसी खिलाड़ी द्वारा उच्चतम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी शुभमन गिल के नाम ही है। इनको समकालीन विश्व क्रिकेट में बेस्ट खिलाड़ी के रूप में भी जाना जाता है। एक घरेलू क्रिकेट टीम के तीनों फॉर्मेट में नजर आते हैं।

आईपीएल 2022 चैंपियनशिप जीतने वाली टीम गुजरात टाइटन के भी हिस्सा रहे। 2023 के आईपीएल में शुभमन गिल ने 890 रन बनाकर ऑरेंज कप अपने नाम किया था। इन्होंने 2023 का आईपीएल में तीन शतक जमाया और इसकी मदद से टीम को फाइनल तक ले गए। इन्होंने 2023 का आईपीएल में 890 रन अपने खाते में जोड़े जो कि आईपीएल के इतिहास के दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत रन है। शुभमन गिल घरेलू क्रिकेट में पंजाब के तरफ से खेलते हैं।

  •  केन विलियमसन

केन विलियमसन

न्यूज़ीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन को कप्तानी का अनुभव है | हार्दिक पंड्या के  टीम में नही रहने पर विलियमसन ‘गुजरात टाइटन्स’ (GT) के कप्तान के विकल्प में सामिल हैं | इस खिलाड़ी को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का बहुत अनुभव् है, केन विलियमसन न्यूज़ीलैंड टीम के मानेजाने खिलाड़ी एवं एक अच्छे बल्लेबाज हैं | ये अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट एवं आईपीएल दोनों में कप्तान रह चुके हैं |

केन विलियमसन के नाम ढेर सारे रिकॉर्ड दर्ज हैं। इंग्लैंड क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी के रूप में केन विलियमसन को जाना जाता है | इन्होंने महज 17 पारी में 1000 रन पूरे कर लिए थे। साथ ही वनडे के करियर में सबसे तेज 5000 रन पूरे करने वाले के श्रेड़ी में केन विलियमसन चौथे नंबर पर आते हैं । केन विलियमसन को आईपीएल की टीम सनराइजर्स हैदराबाद रिटेन किया था, केन विलियमसन को सनराइजर्स हैदराबाद ने 14 करोड रुपए देकर खरीदा था।

आपको बता दें कि साल 2021 में टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंग्लैंड ने भारतीय टीम से जीत कर टेस्ट चैंपियनशिप अपने नाम किया था | उस वर्ष इंग्लैंड के कप्तानी केन विलियमसन के हाथों में ही थी। इस खिलाड़ी के नाम ढेर सारे रिकॉर्ड दर्ज हैं।

  • मोहम्मद शमी 

मोहम्मद शमी 

भारतीय टीम के एक सफल गेदबाज मोहम्मद शमी हैं | आप सभी लोग इनको जानते ही हैं | वर्ल्ड कप 2023 के मैचो में इनका शानदार प्रदर्शन रहा | अगर हार्दिक पंड्या गुजरात टीम से नहीं खेलते हैं तो, कप्तान के रूप में एक अच्छा विकल्प मोहम्मद शमी हो सकते हैं | ये एक अनुभवी और टीम में एक सीनियर खिलाड़ी निर्देश देना टीम को बहुत आगे लेकर जाती है |

मोहम्मद शमी घरेलू क्रिकेट में बंगाल के तरफ से खेलते हैं। मोहम्मद शमी दाएं हाथ के तेज गेंदबाज के रूप में जाने जाते हैं | भारतीय क्रिकेट में इनका नाम एक सफल गेंदबाज के तौर पर लिया जाता है। मोहम्मद शमी की गेंद की स्पीड लगभग 145 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से जाती है | मोहम्मद शमी की गेंद रिवर्स स्विंग होती है जिसके कारण मोहम्मद शमी रिवर्स स्विंग के विशेषज्ञ कहे जाते हैं। मोहम्मद शमी का वनडे करियर जनवरी 2013 में पाकिस्तान के विरुद्ध हुआ एवं इसी साल नवंबर 2013 में टेस्ट करियर की शुरुआत वेस्टइंडीज के विरुद्ध हुई। भारत-वेस्टइंडीज के मैच में इन्होंने पांच विकेट लिए। इसके बाद भारतीय टीम को एक नए गेंदबाज के रूप में मोहम्मद शमी मिले।

इसे भी पढ़ें – Napoleon of India, Napoleon movie 2023 review, फिल्म देखने से पहले जान लें, कैसी है 2023 की ‘नेपोलियन’ मूवी? 

What is the highest price of TCS share? रतन टाटा की कंपनी TCS ने शेयर धारकों को बना दिया करोड़पति, जानिए TCS share ने कितना मुनाफा दिया? 

 इम्फाल एयरपोर्ट के ऊपर दिखे UFO, एयर फोर्स के फाइटर जेट ‘राफेल’ ने आसमान में UFO का किया पीछा |

Leave a Comment