Happy Birthday Rajinikanth: जीरो से हीरो कैसे बने रजनीकांत?2 हजार रूपये से करोड़ो का सफर कैसे तय किया? जाने इनका पूरा इतिहास  

Happy Birthday Rajinikanth: रजनीकांत ने अपने परिवार के साथ अपना 73वां जन्मदिन का सेलिब्रेशन केक  काटा | उनके जन्मदिन के शुभ अवसर पर सोशल मीडिया पर रजनीकांत बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीर खूब वायरल हो रही है। दक्षिण भारत के सुपरस्टार रजनीकांत का आज 73वां जन्मदिन है | इस शुभ अवसर पर उनके फैंस सोशल मीडिया पर Happy Birthday Rajinikanth लिख कर उनको ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं।

    Happy Birthday Rajinikanth

इनके बर्थडे के खास मौके पर इनका एक तस्वीर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें रजनीकांत अपने परिवार के साथ केक काटते हुए नजर आ रहे हैं। 12 दिसंबर को यानी आज के दिन रजनीकांत अपना birthday मानते हैं |

Happy Birthday Rajinikanth: अपने परिवार संग मनाया अपना जन्मदिन

नीचे फोटो डाला गया है जिसमें साफ-साफ देखा जा सकता है कि, उन्होंने अपने परिवार के साथ कितनी खुशी के साथ अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया। रजनीकांत चेन्नई में स्थित अपने आलीशान बंगले पर अपना 73वां जन्मदिन अपने परिवार के साथ सेलिब्रेट किया। जन्मदिन सेलिब्रेट करते समय उनके पूरे परिवार ने थलाइवा स्टार के लिए इस खुशी के मौके पर खूब तालियां बजाई।

आज के दिन सोशल मीडिया पर रजनीकांत छाए हुए हैं | सुबह से ही एक-दूसरे के सोसल मिडिया हैंडल पर रजनीकांत के फैन्स फोटो एवं Happy Birthday Rajinikanth पोस्ट  लिख शेयर कर उनका बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं | जिसमें फैंस से लेकर बड़े-बड़े राजनेता तक उनका बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। आइये चलते है, रजनीकांत के जीवन के कुछ रोचक तथ्य के बारे में जानते हैं |

रजनीकांत जन्मदिन

रजनीकांत का इतिहास

  • परिचय

रजनीकांत भारतीय फ़िल्म जगत के एक सुपरस्टार कलाकार हैं | जिन्होंने हिंदी से लेकर मराठी और तमिल भाषा में फिल्म इंडस्ट्रीज में अभिनय कर चुके हैं। रजनीकांत की दक्षिण भारत के एक खास कलाकारों में इनकी गिनती होती है | इन्हें दक्षिण भारत में कुछ जगहों पर जैसे तमिलनाडु में इन्हें ईश्वर का दर्जा दिया जाता है। रजनीकांत बालचंद्र को अपना गुरु मानते थे | बालचंद्र एक फिल्म डायरेक्टर थे, जिन्होंने बहुत सारी फिल्में डायरेक्ट किए हैं, जिनके निर्देशन में बहुत सारी फिल्में बनाई गई है | इन्हीं के निर्देशन में एक फिल्म आई थी ‘अपूर्व रागंगल’ जिसमें रजनीकांत अभिनय के रूप में इस फिल्म अभिनेता के रूप में दिखे, इस फिल्म के लिए रजनीकांत को राष्ट्रीय फिल्म अवार्ड से भी नवाजा गया।

रजनीकांत की डेब्यू मूवी कथा संगम थी, जो की 1975 में आई थी। आपको बता दें कि रजनीकांत फिल्मों में पहले प्रति नायक के रूप में काम करते थे | कुछ फिल्मो में प्रतिनायक का कम करने बाद उनको नायक के रूप में फिल्मों में लाया गया | इसके बाद उन्होंने अपने कला का प्रदर्शन करते हुए भारतीय सिनेमा जगत में अपना नाम रोशन कर दिया | देखते-देखते वे सिनेमा के चर्चित कलाकार के श्रेणी में आने लगे। शुरुआत में उन्हें संघर्ष करना पड़ा परंतु समय के गुजरते रजनीकांत भारतीय फ़िल्म जगत में एक माने-जाने कलाकार के रूप में उनका नाम बेसुमार हो गया। आपको बता दें कि उनकी खास अदाकारी एवं बोलने की कला एवं उनकी स्टाइल जनता को खूब भाने लगी | जिस कारण   उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ने लगी। रजनीकांत साउथ मूवी एवं बॉलीवुड में बहुत सी मूवी की हैं | उनकी लोकप्रियता इतनी बढ़ गई कि उन्हें अन्य कंट्री से भी मूवी में काम करने के लिए ऑफर आने लगे | रजनीकांत को शिवाजी फिल्म में अभिनय के लिए उन्हें 26 करोड रुपए अदा किए गए |

  • रजनीकांत का प्रारंभिक जीवन

रजनीकांत का पूरा नाम शिवाजीराव गायकवाड एवं पिता जी का नाम रामोजी राव और माता जी का नाम जीजाबाई गायकवाड था। इनका जन्म छोटे से एक मराठी परिवार में हुआ था।रजनीकांत केवल 4 साल के ही थे तभी उनकी मां चल बसी। रजनीकांत का परिवार बहुत संपन्न परिवार नहीं था, जिसके कारण रजनीकांत को बहुत से दुखों का सामना करना पड़ा एवं उनके घर की हालत सही नहीं होने के कारण उन्हें छोटे-मोटे काम भी करने पड़े। जैसे बस में टिकट काटना, रेलवे प्लेटफार्म पर कुली का काम करना, जैसे काम उन्हें करने पड़े थे | रजनीकांत काम करते वक्त काफी अलग अंदाज में अपने कार्य को संपादन करते थे, जिससे की जनता में उनकी काफी पापुलैरिटी थी | इनके अनोखे अंदाज एवं अनोखे स्टाइल से लोग काफी प्रभावित होते थे। रजनीकांत टिकट कटाने के समय बस में पैसेंजरों का काफी मनोरंजन करते थे | उनके स्टाइल एवं उनके संवाद को सुनकर पैसेंजर काफी खुश होते थे। 

  • फिल्मी जगत की शुरुवात

रजनीकांत फिल्म इंडस्ट्री में कदम अपने दोस्त राज बहादुर की मदद रखी | उनके दोस्त राजबहादुर ने उनकी काफी मदद की। आपको बता दें कि रजनीकांत दादा साहब फाल्के अवार्ड लेते समय अपने दोस्त राज बहादुर का नाम लिया था | उन्होंने अपने दोस्त का नाम लेकर उन्हें धन्यवाद दिया।

जब रजनीकांत बस कंडक्टर का काम कर कर रहे थे, तो उस समय उनके दोस्त राज बहादुर ने उन्हें मोटिवेट करते हुए कहा कि आप फिल्म इंस्टिट्यूट में दाखिला लो, परंतु रजनीकांत को यह मजाक लगा | राज बहादुर ने रजनीकांत को समझते हुए कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में तुम सफल हो जाओग, परंतु उनकी बात ना सुनते हुए रजनीकांत उनकी बात टाल दी, परंतु राज बहादुर के बहुत समझाने और मोटिवेट करने के बाद रजनीकांत ने मद्रास फिल्म इंस्टीट्यूट में दाखिला ले ली | हालांकि ऐसा कर पाना रजनीकांत के लिए कोई आसान बात नहीं थी, फिर उसके बाद उनके और दोस्त (जोकि बस कंडक्टर थे), ने भी काफी उनकी सहायता की, जिसके वजह से उनको मद्रास फिल्म इंस्टीट्यूट में दाखिला प्राप्त हुआ।

रजनीकांत के इंस्टिट्यूट में एक्टिंग सीखने के दौरान फिल्म निर्देशक बालचंद से हुई इसके निर्देशन में रजनीकांत को एक रोल मिला परंतु वह किरदार प्रति नायक की थी यानी नेगेटिव रोल, जिस फिल्म का नाम अपूर्व रागंगल था। तत्पश्चात रजनीकांत को उनके निर्देशन में प्रति नायक के रूप में तीन से चार साल तक ऐसे ही फिल्मों में काम करने को मौका मिला।

12 दिसंबर जन्मदिन रजनीकांत

प्रति नायक का कार्य करने के बाद उनको बतौर हीरो फिल्म ‘भुवना ओरु केल्वी कुरी’  में उनको काम मिला | जिस फिल्म में उन्होंने खूब अदाकारी निभाई जिसको फैन्स ने बहुत प्यार दिया। उनके अदाकारी एवं कलाकारी और स्टाइल को ऑडियंस खूब पसंद करते थे | उस बीच फिल्म इंडस्ट्रीज में एक नया नाम लिखा गया रजनीकांत।

  • रजनीकांत की सुपरहिट फिल्में

  1. कला 2008
  2. लिंगा 2014
  3. शिवाजी द बोस 2007 
  4. अन्नात्थे (2021)
  5. पेट्टा (2019)
  6. दरबार (2020)
  7. एंथिरन (रोबोट)2010
  8. काबली 2016
  9. जेलर 2023
  • पुरस्कार और सम्मान

रजनीकांत फिल्म जगत के माने जाने वाले एक अत्लोयधिक लोकप्रिय कलाकार हैं | इन्हें भारत सरकार के द्वारा बहुत से पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। सन 2000 में साउथ के सुपरस्टार कलाकार रजनीकांत को भारत सरकार के द्वारा कला के क्षेत्र में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया, जो कि यह पुरस्कार तमिलनाडु राज्य से संबंध रखता है |

अपना 73वां जन्मदिन रजनीकांत

रजनीकांत को बहुत सारे पुरस्कार मिले, जिसमें सन 1984 में तमिल अभिनेता फिल्म इंडस्ट्रीज फेयर पुरस्कार के लिए इनकी फिल्म के लिए इनको को चुना गया। उसके बाद 2007 एवं 2010 में आई फिल्म क्रमशः ‘शिवाजी’ और ‘इनथिरन’ में अभिनय की भूमिका निभाने के लिए फिल्म फेयर पुरस्कार से रजनीकांत को नवाजा गया।

भारतीय फिल्म इंडस्ट्रीज में बड़े स्तर पर पुरस्कार दिया जाने वाला पद्म भूषण एवं पद्म विभूषण रजनीकांत को क्रमशः पद्मभूषण 2000 में, एवं पद्म विभूषण 2016 में भारत सरकार द्वारा सम्मानित किया गया।

2016 में पद्म विभूषण राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी द्वारा रजनीकांत को पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया यह पुरस्कार उनके जीवन काल का सबसे बड़ा पुरस्कार माना जाता है |

  • रजनीकांत का नेटवर्थ 

Rajinikanth  Birthday

आपको बता दें कि रजनीकांत इनकी पहली फिल्म के लिए ₹2000 मिले थे। परंतु आज इनके पास करोड़ो के फिल्म के ऑफर आते हैं | रजनीकांत फिल्म इंडस्ट्रीज में कदम रखने से पहले काफी संघर्ष किए हैं | उन्होंने कुली, ट्रांसपोर्ट सर्विस और बस कंडक्टर जैसे कामों को किए हैं, परंतु आज उनकी नेटवर्क 430 करोड रुपए की है।

इसे भी पढ़ें – BGMI 2.9 Update Release Date, BGMI Gamers के लिए खुशखबरी! BGMI नए अपडेट  पर, Map समेत कई फीचर्स 

Pan Aadhaar Link Status Check By Sms, आपका Pan Card, Aadhaar Card से link हुआ की नहीं, ऐसे चुटकियों में link करें

Junior Mehmood, कैंसर से लड़ रहे जूनियर महमूद से मिलने, बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार जितेंद्र और सचिन पिलगांवकर अस्पताल पहुचें

Leave a Comment