रविवार 19 नवम्बर को मणिपुर के ‘Bir Tikendrajit International Airport इम्फाल एयरपोर्ट के ऊपर दिखे UFO | ‘यूएफओ’ देखे जाने के बाद वायुसेना ने अपने दो फाइटर जेट “राफेल” उनके पीछे लगा दिए | मणिपुर में इंफाल हवाई अड्डे के पास एक अज्ञात उड़ती कोई वस्तु दिखाई दी | एयरपोर्ट के पास खलबली मच गयी, UFO की मौजूदगी के बारे में जानकरी मिलने के बाद, भारतीय वायुसेना (इंडियन एयरफोर्स ) ने हाशिमारा से एक फाइटर जेट “राफेल” उनके पीछे लगा दिया, परन्तु राफेल को कुछ भी नहीं दिखाई दिया, और फाइटर जेट वापस एयरबेस पर लौट आये।
Unidentified flying object (UFO) दिखाई देने पर इम्फाल एयरपोर्ट पर विमानों की उड़ानों को कुछ समय के लिए रोक दिया गया | इस उड़ती हुयी अज्ञात वस्तु जिसे UFO कहा जाता है, उसको CISF के जवानों ने भी देखा | उस समय तत्काल प्रभाव से एयरफ़ोर्स को सूचना दी गयी | भारतीय वायु सेना के पूर्वी कमांड ने तत्काल इंडियन एयरफोर्स के दो ‘राफेल’ फाइटर जेट उनके पीछे लगाया, लेकिन कुछ समय बाद फाइटर जेट वापस आ गए | भारतीय वायुसेना के उच्च पदस्थ अधिकारियों ने खबर दी की एयर फ़ोर्स की तरफ से पूरी कोशिश की गयी, परन्तु ‘Bir Tikendrajit International Airport इम्फाल एयरपोर्ट के पास कोई UFO नहीं दिखा | उन्होंने बताया की एयरपोर्ट के आस-पास रडार पर कोई सिगनल नहीं दिखाई दिया | परन्तु लोगो का कहना था कि इम्फाल एयरपोर्ट के ऊपर दिखे UFO |
इम्फाल एयरपोर्ट के ऊपर दिखे UFO, ( Unidentified flying object )
रविवार को कुछ लोगों ने एक Unidentified flying object यानि एक ‘अज्ञात उड़ने वाली वस्तु’ (यूएफओ) देखी गयी | यूएफओ देखे जाने के बाद लोगो में खलबली मच गयी | लोग हल्ला और सोर मचाने लगे, कहने लगे की पृथ्वी पर एलियन आ गए हैं | कुछ ही देर बाद जानकारी मिलने के बाद “इंडियन एयरफोर्स” ने दो ‘राफेल’ फाइटर जेट यानि लड़ाकू विमानों को UFO की खोज में भेज दिए | जानकारी के मुताबिक एयरफोर्स के अधिकारीयों ने बताया कि हमारे फाइटर जेट ‘राफेल’ को कुछ भी पता नहीं चल सका और नहीं लड़ाकू विमानों के रडार पर कोई सिगनल उस वस्तु का दिखाई दिया |
एयरफोर्स के द्वारा पहला विमान एयर बेस पर लौट आया, और दूसरे लड़ाकू विमान को फिर से सर्च करने के लिए ‘Bir Tikendrajit International Airport’ क्षेत्र की ओर भेजा गया, लेकिन कुछ भी पता नहीं चल सका। भारतीय वायु सेना की पूर्वी कमान ने कहा कि मेरे तरफ से कोई चुक नहीं होगी | एयरफोर्स के अधिकारी ने कहा की, उन्होंने अपने वायु रक्षा प्रतिक्रिया तंत्र को सक्रिय कर दिया है, घबराने की कोई जरुरत नहीं है |
इम्फाल एयरपोर्ट के ऊपर दिखे UFO, एयरफोर्स ने शुरू किया अपना डिफेन्स सिस्टम |
एयरफोर्स के तरफ से रविवार को ट्वीट किया गया, आईएएफ ने इम्फाल हवाई अड्डे से इस घटना के आधार पर अपने वायु रक्षा प्रतिक्रिया तंत्र को सक्रिय कर दिया। उसके बाद कोई भी छोटी वस्तु तक नहीं देखी गई। CISF के एक अधिकारी ने बताया कि, इम्फाल एयरपोर्ट के ऊपर दिखे UFO ” लगभग शाम चार बजे यूएफओ UFO नंगी आंखों से हवाई क्षेत्र के पश्चिम की ओर बढ़ता हुआ दिखाई दिया, उसके बाद कहा गायब हो गया किसी को भी पता नहीं चला |
रविवार को मणिपुर के इंफाल में ‘Bir Tikendrajit International Airport के ऊपर एक अज्ञात उड़ने वाली वस्तु UFO देखे जाने के बाद, फ्लाइटे कई घंटों के लिए रोक दि गयी |
कई विमानें डायवर्ट कीये गए | इम्फाल एयरपोर्ट की उड़ानों में कोलकाता से INDIGO की एक उड़ान भी शामिल थी, UFO के दिखाई देने से कई विमानों का मार्ग बदला गया साथ ही कई विमानों को रद्द भी किया गया | विलंबित उड़ानें लगभग तीन घंटे के बाद बाद उनको रवाना होने का आदेश मिला | तत्पश्चात सभी फ्लाइट सुचारू रूप से चलने लगी |
जाने UFO क्या होते है?
UFO ( Unidentified flying object ) यानि असमान में उडती अज्ञात वस्तु, जैसे असमान से कोई हवाई जहाज पृथ्वी पर उतर रही है | लोग इसे उड़न तश्तरी भी कहते हैं | वैज्ञानिकों का मानना है की जैसे पृथ्वी से अन्य ग्रहों पर रिसर्च करने मानव जाते हैं ठीक उसी प्रकार से हो सकता है कि दुसरे ग्रहों से जीव हमारे पृथ्वी पर भी आते हों | कई देशों में दावे भी किये जाते हैं कि इस जगह पर UFO यानि एलियन देखे गए , ऐसे भी दावे किये जाते हैं की दुसरे ग्रहों से एलियन पृथ्वी पर आतें हैं | परतुं अभीतक किसी ने भी प्रत्यक्ष रूप से देखा नहीं है |
इसे भी पढ़े – India national cricket team’s next match, वर्ल्ड कप 2003 का बदला लेने, नरेद्र मोदी स्टेडियम में उतरेगी भारतीत टीम