India national cricket team’s next match, वर्ल्ड कप 2003 का बदला लेने, नरेद्र मोदी स्टेडियम में उतरेगी भारतीत टीम 

India National Cricket Team’s Next Match, IND vs AUS Final Match Today: आज यानी रविवार 19 नवम्बर को दोपहर 2 बजे से भारतीय टीम ऑस्ट्रलियाई टीम से नरेद्र मोदी स्टेडियम में फ़ाइनल मैच खेलेगी | भारतीय टीम वर्तमान में जिस फॉर्म में चल रही है, उम्मीद है की ये फ़ाइनल मुकाबल भी ऑस्ट्रेलिया से जीत कर यह ख़िताब अपने नाम कर ले | भारतीत टीम 2003 के वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया से फ़ाइनल मुकाबला हारी थी | भारतीय टीम उस हार का का बदला लेने नरेद्र मोदी स्टेडियम में उतरेगी |

India National Cricket Team's Next Match

भारत ने इस वर्ल्ड कम में सभी मैच जीतकर फ़ाइनल में अपनी जगह बनायीं है | वहीँ ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शुरुवात में दो मैच हारी, उसके बाद सभी मैच जीतकर फ़ाइनल में जगह  बनाई | भारत ने सेमिफाइनल में न्यूज़ीलैंड को 70 रनों से हराकर फ़ाइनल में प्रवेश की | जबकि ऑस्ट्रेलिया टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर फ़ाइनल में प्रवेश की |

India national cricket team’s next match, स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था 

जानकारी के मुताबिक नरेद्र मोदी स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है | पुरे स्टेडियम की सुरक्षा के लिए 6000 हजार से जादा जवानों की डियूटी लगायी गयी है | जानकारी के अनुसार इसमें 4 सीनियर IPS, IG, DIG हैं, और 23 DCP हैं, और 3 असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस रैंक के अधिकारी की डियूटी लगायी गयी है |

India vs Australia

जानकारी के मुताबिक इस जनशक्ति में 92 इंस्पेक्टर की ड्यूटी लगी  है | कुछ NDRF की टीम भी डियूटी में लगी है | India National Cricket Team’s Next Match में इतने बड़े अस्तर पर सुरक्षा व्यवस्था अब तक किसी भी स्टेडियम की नहीं हुयी है |

जानकारी के मुताबिक भारत के प्रधानमंत्री और ऑस्ट्रेलियाई उप प्रधानमंत्री के अहमदाबाद के नरेद्र मोदी स्टेडियम में साथ बैठकर फाइनल मैच देखेंगे | इसलिए स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था और भी कड़ी कर दी गयी है | साथ ही देश के सबसे आमिर व्यक्ति मुकेश अम्बानी भी फ़ाइनल मैच देखने नरेद्र मोदी स्टेडियम आयेंगे | देश के बड़े-बड़े सेलेब्रेटी भी भारत और ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड कप 2023 फ़ाइनल मैच देखने आयेंगे |

IND vs AUS Final, India national cricket team’s next match

अहमदाबाद नरेद्र मोदी स्टेडियम में आज वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबल इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जायेगा | जिस समय का फैंस बेसब्री से इतेजर कर रहे थे | भारतीय टीम अबतक वर्ल्ड कप का ख़िताब दो बार अपने नाम किया, जिसमे भारत ने 1983 में कपिलदेव के कप्तानी में वर्ल्ड कप ख़िताब जीता था, और दूसरी ट्राफी महेंद्र शिंह धोनी के कप्तानी में 2011 में अपने नाम किया था | वहीँ पर ऑस्ट्रेलिया टीम 5 बार वर्ल्ड कप चैम्पियन रह चुकी है |

वर्ल्ड कप 2023

भारतीय टीम को वर्ल्ड कप 2023 ख़िताब जितने का मौका है | यदि दोनों टीम की तुलना किय जाय तो भारत India National Cricket Team’s Next Match में भारत का पलड़ा भारी है, परन्तु ऑस्ट्रेलिया के पास अनुभव की कमी नहीं है | एक तरफ देखे युवा खिलाड़ी josh में हैं, तो एक तरफ अनुभवी खिलाड़ी |

India national cricket team’s next match,भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा

इस वर्ल्ड कप के में भारतीय टॉप आर्डर हर बार सफल रहा है , साथ ही गेंदबाज भी सफल रहे है | यदि भारत का टॉप आर्डर फेल हुआ तो भारतीय टीम इस फ़ाइनल मुकाबले में खतरे मे पड़  सकती  है | India national cricket team’s next match, जानकारी के मुताबिक भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप के बाद दुसरे देश का tour करेगी दुसरे लीग मैच के लिए |

इसे भी पढ़ें –

India vs Australia 2023, 20 साल बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला, World cup 2023 का फाइनल मैच, अहमदाबाद (मोदी स्टेडियम) में खेला जायेगा |  

How rich is Ashneer?, “भारत पे” दोखा धड़ी में अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी जैन को दिल्ली पुलिस ने दिल्ली हवाई अड्डे पर रोका 

Leave a Comment