महुआ मोइत्रा सांसद पद से क्यों हटाई गई? कैश फॉर क्वेरी में फंसीं सांसद, क्या है पूरा मामला? जाने विस्तार से

महुआ मोइत्रा सांसद: टीएमसी की महिला सांसद महुआ मोइत्रा कैश फॉर क्वेरी मामले में संसदीय पद से निष्कासित की गई | महुआ मोइत्रा ने कहां कि मेरे खिलाफ कोई सबूत इकट्ठा न होने के कारण भी मुझे संसदीय पद से निष्कासित किया गया | उन्होंने कहा कि मैं भारत के फेमस बिजनेसमैन अडानी का मुद्दा उठायी थी, और हमेशा उठाती रहूंगी | महुआ मोइत्रा पर संसदीय पद से हटाने के लिए आचार समिति में एक रिपोर्ट पेश किया गया | जिसमे यह दर्शाया गया की TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने पैसे लेकर संसद में सवाल पूछती थी। आचार समिति के रिपोर्ट के अनुसार महुआ मोइत्रा सांसद पर गलत आचरण के लिए दंड देने की बात कही गई | महुआ मोइत्रा सांसद ने पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले को रिपोर्ट में दर्शाया गया है एवं आचार समिति ने लोकसभा में रिपोर्ट पेश की, जिसके बाद महुआ मोइत्रा को संसदीय पद से हटा दिया गया।

   महुआ मोइत्रा सांसद

आचार समिति के अनुसार महुआ मोइत्रा के द्वारा संसद में पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले के कारण टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को संसदीय पद से हटा दिया गया है। उनपर गंभीर रूप से गलत आचरण के लिए उनको संसदीय पद से निष्कासित करने की सिफारिश की गई थी | विपक्षी दलो द्वारा आचार समिति से उनको गंभीर दंड देने की मांग की गई।

महुआ मोइत्रा सांसद पर क्या थे आरोप? 

महुआ मोइत्रा के खिलाफ यह आरोप था कि उन्होंने संसद में सवाल पूछने के बदले में गिफ्ट के रूप में भारतीय कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से ढेर सारे पैसे एवं गाड़ी ली थी | आपको बता दें कि दर्शन हीरानंदानी एक भारतीय कारोबारी है जिनसे महुआ मोइत्रा ने दो करोड रुपए नकद एवं एक कर ली थी | इसके बाद टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर अनैतिक आपत्तिजनक और गंभीर गंभीर अपराध का आरोप लगाया गया एवं संसद में एक रिपोर्ट बनाई गई जिस रिपोर्ट में यह सिफारिश की गई की इस मामले को भारत सरकार को संज्ञान में लेना चाहिए एवं इस पर कानूनी एवं संस्थागत जांच कराई जानी चाहिए, जो की एक लिमिट समय अंतराल के बीच जांच खत्म हो | तत्पश्चात इनको दंड देनी चाहिए | आचार समिति को सौंपी गई रिपोर्ट में यह दर्शाया गया कि, यह एक घोर अपराध अनैतिक आपत्तिजनक अपराध के श्रेणी में आता है, इस मामले में उनको दंड मिलनी चाहिए इसके बाद महुआ मोइत्रा सांसद को संसदीय पद से हटा दिया गया |

भाजपा सांसद हिना गावित ने पेश किए साक्ष्य 

भाजपा सांसद हिना वी. गवित ने लोकसभा में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि दर्शन हीरानंदानी की कंपनी का 5 सेक्टर है जिसमें शिपिंग, टेलीकॉम, रियल एस्टेट, पाइपलाइन और पेट्रोलियम जैसे बड़ी कंपनियां शामिल हैं | टीएमसी सांसद अपने लोकसभा कार्यकाल संसद में कुल मिलाकर 61 सवाल पूछे, जिनमें से 50 प्रश्न केवल इन्हीं कंपनियों के रिलेटेड प्रश्न थे | उन्होंने बताया कि 47 बार इनका अकाउंट दुबई, 6 बार यूके, US और नेपाल जैसे देशो से इनका अकाउंट मैनेज किया गया | यह बात टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा ने खुद स्वीकार किया है | भाजपा सांसद हिना वी. गवित ने कहा कि जब हम सांसद बनते हैं तो जिन दस्तावेजों पर हमारे सिग्नेचर मोहर और हस्ताक्षर होते हैं, उनमें साफ-साफ यह लिखा होता है कि हम किसी के साथ अपने लॉगिन पासवर्ड को पब्लिकि शेयर नहीं करेंगे, परंतु महुआ मोइत्रा टीएमसी सांसद ने यह स्वीकार किया कि, उन्होंने अपने लॉगिन पासवर्ड को शेयर किया था | भाजपा सांसद हिना वी. गवित ने कहा कि टीएमसी सांसद महुआ मोहित को आचार समिति के सामने अपनी पूरी बात रखने का मौका भी दिया गया, और साथ ही भारतीय बिज़नेस मैन  दर्शन हिरंदानी ने आचार समिति को हलफनामा में पूरी जानकारी दी |

TMC सांसद महुआ मोइत्रा

भाजपा सांसद हिना वी. गवित ने तंज कसते हुए कहा कि एवं उन पर आरोप लगाते हुए कहां की, पिछले कुछ घंटे समय अंतराल में मैंने पूरी रिपोर्ट पढ़ा, परन्तु टीएमसी के सांसद क्यों नहीं पढ़ पाए, जबकि विपक्षी दल में अनेक विद्वान पड़े हुए हैं |

भाजपा सांसद हिना वी. गवित ने कहा कि, इस आचरण एवं दुर्व्यवहार के कारण सिर्फ टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की छवि धूमिल नहीं होती वरन, हमारे पूरे संसद की छवि धूमिल होती है | उन्होंने कहा कि यह सिर्फ विपक्ष का सवाल नहीं है बल्कि संसद की मर्यादा एवं संसदीय आचरण का सवाल है | ऐसी घटना के कारण पूरी दुनिया में हमारे संसदीय क्रियाकलाप की छवि खराब होती है | यह एक घोर अपराध के श्रेणी में आता है

संसद से निष्कासित के बाद महुआ मोइत्रा ने मीडिया के सामने रखी बात

महुआ मोइत्रा कैश फॉर क्वेरी मामले

आपको बता दें कि संसद से हटाने के बाद महुआ मोइत्रा को संसदीय सदन में बोलने का अवसर प्राप्त नहीं हुआ | जिसके बाद उनको अपनी बात रखने का एक ही रास्ता नजर आया मीडिया | जिसके बाद वह मीडिया के सामने उन्होंने अपनी बात रखते हुए बोला कि, बिना सबूत के मुझे संसदीय पद से हटाया गया मैंने फेमस कारोबारी अडानी का मुद्दा उठाया था, और आगे भी उठाती रहूंगी | उन्होंने कहा कि उस सदन के पटल पर रखा गया था | उस दौरान पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी के साथ अन्य बहुत  विपक्षी नेताओं द्वारा गठबंधन भारत के कई नेताओं उस समय मौके पर पहुंचे | महुआ मोइत्रा ने मीडिया के सामने बात करते हुए उस दौरान अपने पूर्व प्रेमी का जिक्र भी कर दिया | आइये जानते हैं अपने पूर्व प्रेमी के बारे में महुआ मोइत्रा ने क्या-क्या कहा |

पूर्व प्रेमी को लेकर महुआ मोइत्रा ने क्या कहा

जानकारी के मुताबिक मीडिया के सामने महुआ मोइत्रा सांसद ने कहा कि शिकायतकर्ताओं में से एक उनका पूर्व प्रेमी जो अलग हो चुका था | जिसने गलत मानसिकता से आचार समिति के सामने एक आम नागरिक बनकर शिकायत की | टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहां कि, उन पर कार्रवाई करने के लिए ऐसे दो लोगों को इस्तेमाल किया गया जो की बिल्कुल मेरे विपरीत थे | महुआ मोइत्रा सांसद ने कहा कि आचार समिति ने जो निर्णय लिया है वह दो निजी नागरिकों की एक लिखित रिपोर्ट पर आधारित है | जो कि उन दो नागरिकों से मुझे किसी भी प्रकार का जिरह यानि बहस करने की अनुमति नहीं प्राप्त हुयी |

टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी क्या कहा

पूर्व प्रेमी के बारे में महुआ मोइत्रा

टीएमसी अध्यक्ष एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी का यह कार्य देखकर दुख प्रकट कर रही हैं | उन्होंने कहा कि बीजेपी का यह रवैया देखकर मुझे बहुत दुख हो रहा है | उन्होंने कहा कि, लोकतंत्र को उन्होंने कैसे मिट्टी में मिला दिया, महुआ मोइत्रा को संसद में अपना पक्ष रखने का रखने का अनुमति तक नहीं दिया गया | यह लोकतंत्र के नाम पर धब्बा है, यह कैसा लोकतंत्र है जो संसद में एक सांसद को अपनी बात रखने की अनुमति तक न दी जाती | उन्होंने कहा कि बीजेपी के कार्य  एवं क्रियाकलापों पर उन्हें बहुत ही दुख हो रहा है |

गांधी और अंबेडकर की आत्मा रो रही होगी

टीएमसी सांसद महुआ मोहित्र को संसदीय पद से हटा दिया गया इस पर बीएसपी सांसद दानिश अली ने कहा कि आचार समिति ने अपने रिपोर्ट के सिफारिश में हमारा भी जिक्र किया | सांसद दानिश अली ने कहा कि इसकी वजह यह है कि महुआ मोइत्रा सांसद को हम न्याय दिलाना चाहते थे |  उन्होंने कहा की संसद की मर्यादा तो रमेश बिधूड़ी ने भंग की थी भाजपा नेताओं और सांसदों ने संसद की मर्यादा एवं आचरण सब धो दिए | सांसद दानिश अली ने कहा कि की उनका बर्ताव एवं उनका व्यवहार सारी दुनिया जानती है | मई ये जानन चाहता हु कीये कैसा न्याय है एवं कैसा लोकतंत्र है जिसमे एक सांसद को अपनी बात रखने का अवसर नही प्राप्त होता और नहीं उसे अनुमति दी जाती है | ये देखकर गांधी और अंबेडकर की आत्मा रो रही होगी |

इसे भी पढ़ें –Suhana khan movie The Archies, जानिए शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की फिल्म ‘द अर्चीज’ क्यों चर्चा में है?

Junior Mehmood, कैंसर से लड़ रहे जूनियर महमूद से मिलने, बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार जितेंद्र और सचिन पिलगांवकर अस्पताल पहुचें

Redmi 13C 5g भारत में आज लॉन्च हुआ, रेडमी का न्यू फीचर्स स्मार्टफोन, जाने इसकी प्राइस और स्पेसिफिकेशन

Leave a Comment