Junior Mehmood: कैसर से पीड़ित, नईम सैयद उर्फ जूनियर महमूद अपनी जिंदगी के आखिरी पड़ाव पर हैं | जूनियर महमूद पेट के कैंसर से पीड़ित हैं | ये एक बॉलीवुड के फेमस चाइल्ड एक्टर हैं | इस समय इनका पेट के कैंसर का इलाज अस्पताल में चल रहा है | उन्होंने ईलाज के दौरान अस्पताल में अपने पुराने दोस्त बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार जितेंद्र और सचिन पिलगांवकर से मिलने की इच्छा जाहिर की| इस घटना से कुछ दिन पहले बॉलीवुड के हंसमुख कलाकार जॉनी लीवर जूनियर महबूब से मिलने आए थे | इसके पश्चात जूनियर महमूद ने अपने पुराने दोस्त जितेंद्र और सचिन पिलगांवकर से मिलने की इच्छा जताई जिसके बाद जितेंद्र और सचिन पिलगांवकर ने भी अस्पताल में आकर अपने पुराने दोस्त जूनियर महमूद से मिले । जूनियर महमूद को देखकर एक्टर जितेंद्र की आंखों में आंसू आ गए | उनकी यह हालत देखकर जितेंद्र भावुक हो गए। Junior Mehmood की इच्छा थी कि इस संसार को छोड़ने सोने से पहले एक बार अपने पुराने दोस्त जितेंद्र और सचिन पिलगांवकर से मिले |
आपको बता दें कि बॉलीवुड के माने जाने वाले फेमस चाइल्ड एक्टर जूनियर महमूद पेट के कैंसर से इस वक्त अपने जीवन के अंतिम स्टेज पर है | उनका स्वास्थ्य ख़राब के कारण Junior Mehmood से मिलने बॉलीवुड के कॉमेडी कलाकार जॉनी लीवर के बाद जितेंद्र और सचिन पिलगांवकर भी पहुंचे |
Junior Mehmood से मिले जितेंद्र
न्यूज रिपोर्टर्स के मुताबिक जूनियर महमूद से मिलने जितेंद्र और सचिन पिलगांवकर अस्पताल पहुंचे | आपको बता दें कि जूनियर महमूद पेट के कैंसर से पीड़ित है | उन्होंने अपने पुराने दोस्त जितेंद्र और सचिन पिलगांवकर से मिलने की इच्छा जताई, इसके पश्चात सचिन पिलगांवकर ने Junior Mehmood से वीडियो कॉल पर बात भी | उसके बाद अस्पताल में मिलने पहुंचे। सचिन पिलगांवकर सोसल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने फैन्स से कहां की, हमारे पुराने दोस्त जो कि इस समय एक गंभीर बीमारी से पीड़ित है, दुआ करें कि वह जल्द से जल्द ठीक हो जाए | सचिन पिलगांवकर जूनियर महमूद से पहले वीडियो कॉल पर बात किये, उसके बाद अभी जल्द ही उनसे मिलने गए थे |
बॉलीवुड के फेमस एवं दमदार एक्टर जितेंद्र अपने पुराने मित्र से जब मिले तो उनकी आंखों में आंसू आ गए | उन्होंने अपने दोस्त की ऐसी हालत देख उनकी आंखें नम हो गई। सचिन पिलगांवकर ने कहा कि कुछ दिन पहले हमें सूचना मिली थी कि उनकी तबीयत खराब है हमने सोचा कि उनको कोई छोटी-मोटी स्वास्थ्य संबंधी कोई बीमारी होगी परंतु उनका अचानक से वजन कम होने लगा, और शरीर दुबली होने लगी | उसके बाद मेडिकल जाँच हुयी, मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार उनका कैंसर बताया गया |
जूनियर महमूद, जितेंद्र के साथ फिल्मों में
आपको पता है, बॉलीवुड के फेमस एवं सुपरस्टार कलाकार जितेंद्र के साथ Junior Mehmood ने कई हिट फिल्में किये हैं। फिल्म कारवां में जितेंद्र के साथ छोटे भाई के किरदार में नजर आए थे। जूनियर महमूद ने बॉलीवुड के 200 से अधिक फिल्मों में काम किया है एक जमाने में जूनियर महमूद जाने-माने चाइल्ड किरदार की भूमिका निभाने वाले टॉप 10 में गिने जाते वाले आर्टिस्ट थे | ज्यादातर इन्होंने चाइल्ड की भूमिका अदा की हैं।
आपको बता दूं कि, एक ट्विटर यूजर ने जूनियर महमूद की ट्विटर पर एक फोटो शेयर करते हुए उसने लिखा था कि, मैं Junior Mehmood से मिलने अस्पताल गया था | उस लड़के ने अपने पोस्ट में लिखा की जूनियर महमूद का स्वास्थ्य बहुत ही जादा ख़राब है | उन्होंने कहा की मै अपन मित्र जितेंद्र और सचिन पिलगांवकर से एक बार मिलना चाहता हूँ | उस पोस्बॉट में लिखा था कि बालीवुड के फेमस कलाकार जितेंद्र और सचिन पिलगांवकर से मिलने की इच्छा जताई है | जिनके साथ उन्होंने बचपन के कुछ अहम् पल गुजारे हैं | उस ट्वीटर यूजर ने लिखा कि जूनियर महमूद का कैंसर का ईलाज अस्पताल में चल रहा है | उस ट्विटर यूजर्स ने अपने पोस्ट में लिखा कि मेरी यह गुजारिश है जितेंद्र साहब से की, वह अपने पुराने मित्र से अस्पताल में एक बार मिलने जाएं | क्या पता उनकी यह अंतिम ख्वाहिश हो इस पोस्ट को देख सुपरस्टार कलाकार जितेंद्र अस्पताल उनसे मिलने पहुंचे।
जूनियर महमूद की हिस्ट्री
हिंदी फिल्मों के चाइल्ड किरदार के अभिनय करने वाले अभिनेता जूनियर महमूद अपने ज़माने के माने-जाने कलाकार थे | इनका असली नाम नईम सैयद है | उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्मों में चाइल्ड के किरदार की भूमिका निभाने से की | उन्होंने कई फेमस फिल्मो में भी फिल्मों में भी काम किया है | उस जमाने में बॉलीवुड के जूनियर महमूद जाने-माने कलाकार थे | Junior Mehmood ने कॉमेडी से लेकर गंभीरता जैसे रोल में भी बेहद शानदार अदाकारी करते हुए फिल्मों में काम किया है | जैसे ब्रह्मचारी में , मेरा नाम जोकर, परवरिश, दो और दो पांच, बचपन, गीत गाता चल, कटी पतंग जैसी हिट फिल्मो में बखूबी काम किये हैं |
जितेंद्र और सचिन पिलगांवकर की जूनियर महमूद की दोस्ती
आपको बता दें कि, Junior Mehmood और बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जितेंद्र की बचपन की दोस्ती फिल्मों में काम करते समय हो गई थी | दोनों ने काफी मूवी एक साथ किए हैं, और साथ ही में सचिन मंगलवार के साथ भी जूनियर महमूद ने काफी मूवी की है उस दौरान इन लोगों में काफी याराना दोस्ती हो गई थी | समय बीते गए और सभी अपने-अपने क्षेत्र में आगे बढ़ते गए एक दौर था कि जूनियर महमूद बॉलीवुड में जाने माने हस्ती थे | परंतु समय के साथ सब बदल गया |
इसे भी पढ़ें – Redmi 13C 5g भारत में आज लॉन्च हुआ, रेडमी का न्यू फीचर्स स्मार्टफोन, जाने इसकी प्राइस और स्पेसिफिकेशन
BGMI 2.9 Update Release Date, BGMI Gamers के लिए खुशखबरी! BGMI नए अपडेट पर, Map समेत कई फीचर्स