Redmi 13C 5g: भारत में आज यानी 6 दिसंबर 2023 को रेडमी कंपनी ने न्यू स्मार्टफोन लॉन्च किया। Redmi 13C 5g स्मार्टफोन का दो वेरिएंट लॉन्च किया है | एक Redmi 13C 4G एवं दूसरा Redmi 13C 5g लॉन्च किया है। कंपनी ने इससे पहले भी 13C सीरीज के स्मार्टफोन लाँच की थी | आज फिर कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए एक तोहफा लेकर आई है | जिसमें रेडमी 13C 5G और रेडमी 13C 4G दो वेरिएंट को लॉन्च किया है।
रेडमी कंपनी ने इस स्मार्टफोन का प्राइस कम एवं फीचर्स ज्यादा उपलब्ध कराई है | जैसे की आप सभी को पता होगा कि रेडमी मोबाइल काफी सस्ती आती है, और फीचर बाकी और कंपनियों के स्मार्टफोन के बराबर ही रेडमी कंपनी भी देती। जिसके कारण रेडमी मार्केट में बनी हुयी है |
Redmi 13C 5G माडल, प्राइस
- 4GB RAM और 128GB Storage प्राइस ₹10,999
- 6GB RAM और 128GB Storage प्राइस ₹12,499
- 8GB RAM और 256GB Storage प्राइस ₹14,499
Redmi 13C 5g स्मार्टफोन तीन वेरिएंट में कंपनी ने उपलब्ध कराई है | जिसमें पहले वेरिएंट 4GB रैम 128GB स्टोरेज के साथ ₹10099 रुपए रुपए में ग्राहक को मिलेगी । रेडमी 13c स्मार्टफोन की दूसरी वेरिएंट कंपनी के द्वारा 6GB रैम 128 जीबी स्टोरेज के साथ ₹12499 में ग्राहक को उपलब्ध कराई जाएगी। इस मॉडल की तीसरी वेरिएंट कंपनी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 8GB रैम 256 जीबी स्टोरेज के साथ ₹14499 में खरीद सकते हैं। यह जानकारी कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दी गई है | यदि आप ऑनलाइन परचेज करते हैं, तो आपको विभिन्न बैंकों के द्वारा क्रेडिट कार्ड से छूट भी देखने को मिलेगी। मीडिया रिपोर्टर्स के मुताबिक रेडमी 13 5G का सेल 16 दिसंबर से स्टार्ट होगा | यानी ग्राहकों के लिए यह मोबाइल 16 दिसंबर से ऑनलाइन ऑफलाइन उपलब्ध हो जाएगी।
कंपनी द्वारा इस मोबाइल को तीन कलर में डिजाइन किया गया है | पहले स्टारट्रेल सिल्वर (Startrail Silver) स्टारट्रेल ग्रीन (Startrail Green) और स्टारलाइट ब्लैक (Starlight black) कलर में इस मोबाइल को आप खरीद (buy) कर सकते हैं | कंपनी द्वारा इस मोबाइल को काफी सुंदर एवं स्मूथनेस टच फील दिया गया है,
1- Redmi 13C 5G, आल स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले {Display}
- 6.74″ HD+ LCD DIsplay
- 90Hz Refresh rate(up-down)
- Corning Gorilla Glass 3 protection
कंपनी द्वारा Redmi 13C 5g स्मार्टफोन में 1600 * 720 पिक्सल रेज्यूलेशन के साथ Lcd panel डिस्प्ले प्रदान की गई है | इस मोबाइल की डिस्प्ले 6.74 इंच एवं एचडी प्लस, वाटर ड्रॉप नोच डिस्पले प्रदान किया गया है | साथ ही इस मोबाइल के डिस्प्ले में 90 हर्ट्ज से 180 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 600 निट्स ब्राइटनेस डिस्प्ले दिया गया है। इस मोबाइल की खासियत है कि TUV FLEEKER LIGHT एवं ब्लू लाइट सर्टिफिकेट प्राप्त है जो कि हमारी आंखों के लिए बहुत हानिकारक होती है |
Redmi 13C 5g स्मार्टफोन प्रोसेसिंग
- MediaTek Dimensity 6100+[ Redmi 13C 5g ]
- 2.2GHz 8-Core Processor[ Redmi 13C 5g ]
- 428K AnTuTu score[ Redmi 13C 5g ]
- Mali-G57 MC2 GPU[ Redmi 13C 5g ]
रेडमी कंपनी द्वारा Redmi 13C 5g स्मार्टफोन को 6 नैनोमीटर फेब्रिकेशन के तर्ज पर मीडियाटेक डिमेनसिटी 6100+ आक्टाकोर प्रोसेसर का निर्माण किया गया है। यह प्रोसेसर और प्रोसेसर के मुकाबले काफी फास्ट प्रक्रिया करता है | कंपनी द्वारा दिया गया प्रोसेसर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100 में कोर 8 प्रोसेसर में 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड कनेक्टविटी वाले 2 कोर्टेक्स-ए74 दिए गए हैं । उसके साथ ही 2.0 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड कनक्टिविट वाले 4 कोर्टेक्स-ए55 दीये गए हैं । उसके साथी ग्राफिक के लिए कंपनी में काफी अच्छा काम किया है | इसमें कंपनी की तरफ से माली-जी57 एमसी2 जीपीयू दिया गया है।
📸 कैमरा
- 50MP AI Dual रियर camera
- 5MP Selfie AI सेंसर camera
- 1080p at 30fps video REC .
कंपनी ने वीडियोग्राफी के लिए रेडमी 13 5G स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरे का सपोर्ट दिया है। स्मार्टफोन में रियर कमरे में दो सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है | एवं प्राइमरी सेंसर में एलईडी फ्लैशलाइट गई है। उसके साथ ही सेल्फी फोटो एवं वीडियोज के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा कंपनी ने दी है।
रैम और स्टोरेज
- 8GB Virtual RAM [4gb, 6gb,8gb]
- 1TB Expandable Storage[ सभी वेरिएंट ]
- LPDDR4X RAM + UFS2.2 Storage [ सभी वेरिएंट ]
कंपनी द्वारा रेडमी 13c 5G स्मार्टफोन मॉडल की तीन वेरिएंट जारी की है | जिसमें पहला मॉडल 4 जीबी रैम 128 स्टोरेज के साथ और दूसरा मॉडल 6GB रैम 128 जीबी स्टोरेज के साथ और लास्ट तीसरा वेरिएंट 8GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज दिया गया है । कंपनी ने इस मोबाइल में वर्चुअल रैम की तकनीक दी है | जिसमें अपने इच्छा से रैम को डबल कर सकत है। Redmi 13C 5g स्मार्टफोन में 1tb का माइक्रो एसडी कार्ड भी लगा सकते हैं ।
🔋 बैटरी
- 5,000mAh Battery
- 18W Fast Charging [ बॉक्स में 10 वाट चार्जर ]
- USB Type-C पोर्ट
कंपनी ने रेडमी 13c 5G स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 5000 mAH की बैटरी दी हुई है, ताकि यूजर्स अपना स्मार्टफोन लाँग लास्टिंग ड्यूरेशन के लिए चला सके। 5000 mAH की बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए कंपनी ने 18 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया है | जिससे फोन कुछ ही समय के अंतराल में चार्ज हो जाए। स्मार्टफोन चार्ज करने के लिए फोन में यूएसबी टाइप सी पोर्ट मिलता है | जिससे कि फोन झटपट चार्ज हो सके।
परंतु यूजर्स को यह जानकर निराशा होगी कि कंपनी के तरफ से बॉक्स में केवल 10 वाट का चार्ज ही दिया जा रहा है | ऐसा कंपनी किस लिए कर रही है, इसके विषय में अभी कंपनी ने कुछ जानकारी नहीं दिया है। अभी तक तो आईफोन जैसे फोन में चार्ज नहीं आते थे, लेकिन और भी कंपनियां अब धीमे-धीमे अपने मोबाइल के साथ मिलने वाले एक्सेसरीज को कम कर रही है | ग्राहक को काफी निराश होना पड़ता है।
रेडमी 13c 5G स्मार्टफोन कनेक्टीविटी
- 7 5G Bands कनेक्टिंग
- Wi-Fi 5 कनेक्टिंग
- Bluetooth 5.3 कनेक्टिंग
ग्राहक को यह जानकर खुशी होगी कि रेडमी 13c 5G स्मार्टफोन में 7 5g बैंड देखने को मिलता है | जिस कारण इस मोबाइल की कनेक्टिविटी काफी तेज हो जाती है। रेडमी की सभी मोबाइलों की तरह इस मोबाइल में भी ड्यूल सिम एक साथ लगाया जा सकता है | साथ ही इस मोबाइल में ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिंग और वाईफाई 5 कनेक्टिंग फास्ट सपोर्टर मिलता है। इस मोबाइल में 3.5 एमएम का ऑडियो जैक भी मिलता है जिससे कि यूजर्स को मल्टी यूज़ के लिए काफी हेल्पफुल होता है।
रेडमी 13c 5G स्मार्टफोन ऑल फीचर्स
रेडमी कंपनी द्वारा रेडमी 13c 5G स्मार्टफोन को स्टार ट्रायल डिजाइन द्वारा डिजाइन किया गया है | जिसके कारण यह फोन अत्यधिक अट्रैक्शन एवं गुड लुकिंग लगता है, जिस कारण कस्टमर इस फोन को काफी पसंद भी करेंगे | यह फोन अधिक थिकनेस वाला है, जिससे यूजर को इस फोन यूज़ करने में आसानी होगी, एवं अच्छा फील देगा | कंपनी द्वारा इस फोन को आईपी रेटिंग दिया गया है, यह फ़ोन पानी की छोटे बूंदे को भी झेल सकता है, जिससे यह फोन लोंग लास्टिंग यूज़ करने में काफी हेल्पफुल होगा। सिक्योरिटी के लिए इस फोन में फेस अनलॉक आई अनलॉक एवं साइड माउंटेन फिंगरप्रिंट की भी सुविधा दी गई है, जिससे कि फोन सिक्योरिटी के परपज से भी काफी सेफ है |