Suhana khan movie The Archies: फिल्म ‘द अर्चीज’ को लेकर शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान एवं अमिताभ बच्चन के नाती अग्सत्य नंदा वर्तमान समय में काफी सोशल मीडिया पर ट्रेंड में हैं | आपको बता दें कि सुहाना खान, खुशी कपूर और अग्सत्य नंदा ने अपनी पहली फिल्म ‘द अर्चीज’ में डेब्यू किये हैं। Suhana khan movie The Archies को लेकर सोसल हैंडल पर एस समय शुर्खियाँ बटोर रही है |
इस मूवी का प्रीमियम नीता मुकेश अंबानी कल्चरल प्ले सेंटर मुंबई में 5 दिसंबर को रखा गया था | जिसमें बॉलीवुड के ढेर सारे कलाकारों ने एक सामिल हुए एवं एक साथ सभी बॉलीवुड के अभिनेताओं बैठकर Suhana khan movie The Archies मूवी देखें | ‘द अर्चीज’ 7 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गयी है | | जिससे आम पब्लिक युवा कॉमिक्स एवं मनोरंजक फिल्म ‘द अर्चीज’ को देख पाएंगे। इस मूवी में ज्यादा यंगेस्ट कलाकारों को रखा गया है |
इस मूवी का प्रीमियम नीता मुकेश अंबानी कल्चरल प्ले सेंटर में रखा गया था | जिसमें बॉलीवुड के ढेर सारे कलाकारों ने एक साथ बैठकर इस प्रीमियर मूवी को देखा | इसके बाद इस मूवी का फर्स्ट रिव्यू भी होने लगा | बॉलीवुड के कलाकारों ने इन यंगेस्ट डेब्यू कलाकारों को ढेर सारी बधाइयां दी। नीता मुकेश अंबानी कल्चरल प्ले सेंटर में मूवी देखने के दौरान एक वीडियो बनाया गया | जिसमें देखा गया कि है कि, यंगेस्ट कलाकारों को बॉलीवुड के बड़े बड़े सेलिब्रिटी ने उनकी डेब्यू फिल्म देखने के बाद, उनको बधाइयां दी |
Trailer-
जूही चावला ने Suhana khan movie The Archies, सुहाना खान को दी बधाई
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान एवं बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नाती अग्सत्य नंदा ने ‘द आर्चीज’ फिल्म में रोल प्ले करते हुए बॉलीवुड में पहली बार कदम रखा है | इस फिल्म 7 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफार्म नेट्फ्लिक्स पर रिलीज हो गई है | Suhana khan movie The Archies के लिए बॉलीवुड के ढेर सारे कलाकारों ने शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त नंदा इन डेब्यू कलाकारों को ढेर सारी बधाइयां दिए | साथ ही जूही चावला ने भी सुहाना खान को बधाई दी | आपको बता दें कि 7 दिसंबर को एक्ट्रेस जूही चावला ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए सुहाना खान को बधाईयाँ दी | उन्होंने सोशल मीडिया पर सुहाना खान के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए उसमें लिखा कि, ‘द आर्चीज’ फिल्म में रोल प्ले करते डेब्यू कलाकारों को मेरी तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं | जूही चावला ने सुहाना के साथ बचपन की फोटो एक फोटो भी शेर की, उसमें लिखा कि प्रिय सुहाना खान बॉलीवुड इंडस्ट्रीज में आप डेब्यू कर रही हैं, मैं कामना करती हूं कि आप इसी तरह सफल होते रहे और भविष्य में आगे बढ़ते रहें | यह मूवी बहुत ही मनोरंजन मूवी है जिसमें नए यंगेस्ट कलाकारों ने बखूबी अपनी अदाकारी का प्रदर्शन किया है |
क्या है ‘द आर्चीज’ फिल्म की कहानी?
आपको बता दें कि इस फिल्म की कहानी प्रख्यात अमेरिकी कामिक्स आर्चीज के कहानी पर आधारित है | इस फिल्म कहानी 1960 के के दौरान घटित समय से प्रेरित है | इस फिल्म में यह दिखाया गया है कि फिल्म के में काल्पनिक सपने देखते हैं ‘द आर्चीज’ मूवी के निर्देश जोया अख्तर ने इस मूवी को बखूबी डायरेक्ट किया है | इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा, आरती एंड्रयूज के किरदार में नजर आए, जो कि इस फिल्म में उनके द्वारा काल्पनिक शहर रिवरडील का इतिहास बताने से किया जाता है | इसके बाद इस फिल्म में वेरोनिका के किरदार में दीक्षित सुहाना खान और अन्य दोस्तों जैसे खुशी कपूर, मिहिर आहूजा, डॉट वेदांग और दिल युवराज मीणा मस्ती मजाक में ‘द आर्चीज’ में नजर आये | इस फिल्म में दिखाया गया कि, अपने भविष्य के काल्पनिक सपने देखते हैं | Suhana khan movie The Archies का फैन लम्बे समय अंतराल से waite कर रहे थे |
आपको बता दें कि इस मूवी की रिलीज होने के कुछ दिन पहले ही इस मूवी के लिए खास स्क्रीनिंग भी रखी गई थी | जिसमें बॉलीवुड के उस दिग्गज अभिनेता भी शामिल हुए जैसे- शाहरुख खान, गौरी, अमिताभ बच्चन अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय, नीतू कपूर, शिल्पा शेट्टी बॉबी देओल, सुमित और बहुत सारे सेलिब्रिटी भी उस खास स्क्रीनिंग में शामिल हुए |
‘द अर्चीज’ मूवी रिव्यू
‘द आर्चीज’ फिल्म में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त नंदा जैसे डेब्यू कलाकारों ने इस मूवी में काम किये है | जोया अख्तर के निर्देशन में यह फिल्म बनी है, जिसमें बॉलीवुड के कलाकारों के परिवारों के नए डेब्यू कलाकारों ने रोल प्ले किया है | यह मूवी इस समय काफी शुर्खियों में है, क्योंकि जब यह मूवी नीता मुकेश अंबानी कलर प्ले सेंटर में रिलीज हुई थी, उसके बाद यह मूवी काफी ट्रेंड में आगयी हैं | और साथ ही यह मूवी इसलिए भी ट्रेंड में है, क्योंकि इस मूवी में डेब्यू कलाकार पुराने कलाकारों के परिवार से बिलॉन्ग करते हैं | स्वाभाविक है कि यदि दिग्गज कलाकारों के बच्चों ने यह मूवी किया है, तो फैन्स में कौतुहल देखने को मिलेगा ही |
आपको बता दें कि बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान की बेटी ने इस मूवी में काम किया है | और साथ ही बॉलीवुड सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा और साथ ही फिल्म निर्माता बोनी कपूर के परिवार से खुशी कपूर ने भी इस फिल्म में काफी बेहतरीन किरदार निभाया है |
बोनी कपूर ने ‘द अर्चीज’ फिल्म का किया रिव्यू
‘द आर्चीज’ मूवी के ट्रेलर के बाद काफी लंबे समय से इस मूवी को लेकर फैन्स में चर्चाएं चल रही थी | तमाम अभिनेताओं के बच्चों से यह मूवी सजी हुई है | इस मूवी में ज्यादा अभिनेताओं के बच्चों ने किरदार रोल प्ले किया है | यह मूवी 7 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ऑनलाइन रिलीज कर दी गई है | इस मूवी को रिलीज होते ही फैन्स और बड़े-बड़े सेलिब्रिटी में इस मूवी को लेकर प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं | जिसमें से फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने अपनी छोटी बेटी खुशी कपूर की इस पहेली मूवी में रोल प्ले करते हुए देखा |
बोनी कपूर ने मूवी को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि, इस मूवी को देखने के बाद मेरे गुजरे हुए दिन, स्कूल की याद आ गई | ‘द आर्चीज’ मूवी की कहानी फेमस अमेरिकी कॉमिक्स आर्चीज से ली गई है | जो की एक युवाओं की फेवरेट कॉमिक्स मानी जाती है | जोया अख्तर के निर्देशन में बनी यह फिल्म आपको पुराने दिनों के याद दिलाती है, यानी उस दिन को जो की आप अपने अतीत में छोड़ आए हैं, उन दिनों की याद दिलाती है | बोनी कपूर ने अपने पोस्ट में लिखा कि इस मूवी में सारे कलाकारों ने बखूबी अपनी किरदार की भूमिका निभाई है | और सबसे बड़ी बात यह है कि, जिन एक्टर को जिस एक्टिंग के लिए चुना गया वह एक्वटर अपने किरदार का रोल शानदार प्रस्तुत किया | जितने भी एक्टर हैं सभी अपनी एक्टिंग के लिए अपने रोल में फिट बैठते हैं | बोनी कपूर ने बताया की यह मूवी में आज के मॉडर्न युग के हिसाब से ठीक हैं | इस मूवी के लिए उन्होंने इस मूवी के डेब्यू कास्ट को पूरी तरह से सराहनीय प्रशंसा करते हैं |
इन बड़े कलाकारों के बच्चों ने किया डेब्यू
आपको बता दें कि 7 दिसंबर को रिलीज हुई ‘द आर्चीज’ फिल्म, जिसमें बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों के पुत्र एवं पुत्री ने इस मूवी में डेब्यू किया है | जिसमें बॉलीवुड के फेमस कलाकार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान एवं भारतीय सिनेमा जगत के सबसे फेमस सुपरस्टार कलाकार अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा एवं खुशी कपूर के परिवार के बच्चे ने इस फिल्म में बखूबी अपना रोल प्ले किया है |’द आर्चीज’ फिल्म में आपको देखने को मिलेगा की इन बड़े सेलिब्रिटी के बच्चों ने कैसी अदाकारी निभाई है |
इसे भी पढ़ें – Junior Mehmood, कैंसर से लड़ रहे जूनियर महमूद से मिलने, बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार जितेंद्र और सचिन पिलगांवकर अस्पताल पहुचें