Vivo V30 Pro Price In India: भारतीय यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी! vivo ने लांच किया देश में सबसे पतला फोन | चीन की कंपनी vivo ने भारतीय यूजर्स के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी लेकर आई हैं | वीवो कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए एक स्लिमेस्ट स्माटफोन लॉन्च किया है | इस मॉडल के कंपनी ने दो फोन लॉन्च किए हैं | vivo v30 और दूसरा vivo v30 pro | आपको बता दें की कंपनी ने दावा किया है, vivo का यह दोनों स्मार्टफोन अब तक का साल का सबसे स्लिमेस्ट स्माटफोन होगा |
साथी कंपनी ने यह भी ग्राहकों को जानकारी दी है की, इस स्मार्टफोन की प्राइस भी अन्य कंपनियों के स्मार्टफोन के मुकाबले काफी कम रखी गई है | यदि हम इस फोन की प्राइस की बात करें तो यह फोन आपके लिए 33,990 रुपए से स्टार्टिंग प्राइस रखी गई है |
Vivo v30 और Vivo v30 Pro के फीचर्स
इस स्मार्टफोन की अगर फीचर्स की बात करें तो, इसमें हमें 80 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है | इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में 5000 mAH की बड़ी बैटरी ग्राहकों को प्रदान की जा रही है | यदि इस स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें, तो इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा दिया गया है | इसमें सभी 50 एमपी का रियर कैमरा के साथ यह फोन ग्राहकों को मिलेगा |
इस स्मार्टफोन के कलर डिजाइन के बारे में बात करें तो, विवो v30 स्मार्टफोन ग्राहकों के लिए तीन कलर में बनाया गया है, जिसमें पहले क्लासिक ब्लैक, दूसरा पीकॉक ग्रीन और तीसरा सबसे अच्छा कलर विवो v30 प्रो को अंडमान ब्लू और क्लासिक ब्लैक में बनाया गया है |
स्टोरेज, रैम और वेरिएंट-Vivo V30 Pro Price In India
- vivo v30 स्मार्टफोन की अगर हम स्टोरेज की बात करें तो, vivo v30 में 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज दिया गया है, जो ग्राहकों को 33,999 रुपए में मिल सकेगा |
- vivo v30 में 8GB रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज दिया गया है | यह वेरिएंट ग्राहकों को 35,999 रुपए में मिल सकेगा |
- vivo v30 में12gb रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ 37,999 रुपए में ग्राहकों को मिल सकेगा |
- यदि हम Vivo V30 Pro Price In India की बात करें, तो vivo v30 प्रो में 8GB रैम और 256gb स्टोरेज के साथ ग्राहकों को 41999 रुपए में मिल सकेगा |
- Vivo V30 Pro Price In India में 12gb रैम 512gb स्टोरेज के साथ ग्राहकों को 46,999 रुपए में मिल सकेगा |
Vivo v30 और Vivo v30 Pro स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले
Vivo v30 कि यदि हम स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो दोनों ही वेरिएंट के स्मार्टफोन में 120 Hz रिफ्रेश रेट मिलने वाला है , साथ ही इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का 3D कोड एम्युलेट डिस्प्ले भी ग्राहकों को मिलेगा | यदि हम डिस्प्ले की ब्राइटनेस निट्स की बात करें तो कंपनी ने पिक ब्राइटनेस 2800 निट्स ब्राइटनेस डिस्प्ले में प्रदान किया है |
कैमरा Vivo V30 Pro Price In India
यदि हम कमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन में रियल कमरे 50 एमपी, + 50 एमपी + 50 एमपी तीनों ही कैमरा 50 एमपी के हैं | कंपनी ने बहुत जबरदस्त काम करते हुए स्मार्टफोन में रियर कैमरे में तीनों कमरे 50 एमपी के दिए हैं | और साथ ही इस स्मार्टफोन में वीडियो और सेल्फी कैमरे के रूप में 50 एमपी का एक तगड़ा कैमरा दिया है |
बैटरी और चार्जर Vivo V30 Pro Price In India
इस स्मार्टफोन की बैटरी और चार्जर की बात करें, तो Vivo ने Vivo v30 स्मार्टफोन में 80 W का एक फास्ट चार्जिंग सपोट दिया है, जिसके साथ स्मार्टफोन में 5000 mAH की एक बड़ी बैटरी भी दी है |
📷Back
— Ajtak India News (@Akhiles57181429) March 8, 2024
Vivo V30, V30 Pro launched in India: Price, specs, launch offers and everything we know pic.twitter.com/K6mf7iVbAq
प्रोसेसर Vivo V30 Pro Price In India
प्रोसेसर की बात करें तो इस कंपनी ने वो v30 और वो v30 प्रो में एंड्रॉयड 14 दिया है, साथी Vivo v30 स्मार्टफोन में कंपनी ने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 प्रोसेसर दिया है |Vivo v30 प्रो में मीडिया टेक डायमंड सिटी 8200 प्रोसेसर दिया है | कंपनी ने दोनों ही स्मार्टफोन को फन टच OS 14 प्रदान किया है |
अन्य फीचर Vivo V30 Pro Price In India
इस स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स की बात करें, तो कंपनी ने इसमें कलर टेंपरेचर एडजस्टमेंट भी प्रदान किया है, साथ ही इस स्मार्टफोन में डिस्टेंस सेंसिटिव लाइटिंग स्टूडियो क्वालिटी का भी फीचर्स दिया है | यदि इस स्मार्टफोन के प्रोफेशनल प्रोटेक्ट कैमरा की बात करें, तो इसमें के इस प्रोफेशनल प्रोटेक्ट कैमरा भी, कंपनी ने प्रदान किया है |