Jannat Toha Viral Video: आज के मॉडर्न टेक्नोलॉजी की बढ़ती हुयी दुनिया में हमारी जिंदगी आसान तो हो गई है, परंतु इन टेक्नोलॉजी की वजह से कभी-कभी मानव जीवन बड़ी विपदाओं में फंस जाता है। आज हम ऐसे ही एक मामले पर प्रकाश डालेंगे जो मॉडर्न टेक्नोलॉजी के जरिए फेमस तो हुए परन्तु उन्ही टेक्नोलॉजी के कारण खाई में भी गिर गए।
इन वाक्यों का सीधा-सीधा मतलब इंटरनेट पर तेजी से वायरल एक वीडियो से है | जो Jannat Toha Viral Video के नाम से बताया जा रहा है। Jannat Toha Viral Video वर्तमान में बड़ी ही तेजी वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक Jannat Toha एक बांग्लादेशी शॉर्ट वीडियो इनफ्लुएंसर यानी शॉर्ट वीडियो क्रिएटर है, जो इंस्टाग्राम टिकटोक और अन्य इसी प्रकार के प्लेटफार्म पर शॉर्ट वीडियो बनाकर सोशल मीडिया स्टार के रूप में फेमस हुई है। हाल ही में Jannat Toha का एक रोमांटिक वीडियो इंटरनेट पर बिजली की तरह तेज, वायरल हो रहा है | Jannat Toha Viral Video में Jannat Toha का प्राइवेट मोमेंट वाला सीन आपको नजर आने वाला है। बांग्लादेशी स्टार का अपने बॉयफ्रेंड के साथ एक कमरे में रोमांटिक भरी मोमेंट वाला वीडियो क्लिप में रिकॉर्ड इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
Jannat Toha का रोमांटिक वीडियो बिजली की तरह वायरल
इस वीडियो में साफ-साफ आप देख सकते हैं कि उन दोनों के बीच क्या-क्या हरकतें हो रही हैं। यह सभी हरकतें एडल्ट जैसी दिख रही हैं। उन दोनों का पिक्चर चूमते हुए भी वीडियो रिकॉर्ड हो गया है। Jannat Toha Viral Video इंटरनेट पर कई दिनों से वायरल है | सभी मीडिया इनफ्लुएंसर इस वीडियो को अपने-अपने अकाउंट पर शेयर कर इस स्टार को सोशल मीडिया पर ट्रेंड में ला दिया है।
Jannat Toha एक बांग्लादेशी instagram वीडियो क्रिएटर, यूट्यूब वीडियो क्रिएटर जैसे प्लेटफार्म पर अपनी एक्टिंग और अदाकारी को प्रस्तुत करते हुए, सोशल मीडिया पर अच्छा खासा फैन फॉलोइंग बनाया है। Jannat Toha अपने बॉयफ्रेंड के साथ एक अकेले कमरे में टाइम एक्सपेंड करते हुए नजर आ रही हैं |
साथ ही वे दोनों ऐसे प्राइवेट मोमेंट्स में नजर आ रहे हैं, जिसे देख आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएगी। वे दोनों आपस में कभी गले लग रहे हैं, तो कभी आपस में एक दूसरे को चूम रहे हैं, तो कभी एक दूसरे के ऊपर लेटे हुए नजर आ रहे हैं। अंत में Jannat Toha अपने बॉयफ्रेंड के ऊपर लेटी हुई दिखाई पड़ती हैं। दोनों एक कमरे में अकेले एक बिस्तर पर वीडियो में दिख रहे हैं |
Jannat Toha Viral Video
इंटरनेट पर जब से यह वीडियो वायरल हुआ है। तब से इस वीडियो को मिलियंस में लोग देख चुके हैं। आपको बता दें की Jannat Toha का यह वीडियो गलती से किसी शख्स के पास चला गया और उस शख्स ने Jannat Toha Viral Video को इंटरनेट पर डाल दिया। इंटरनेट पर अपलोड होते ही यह वीडियो आग की तरह पुरे सोशल मीडिया पर फैल गया, और देखते ही देखते यह वीडियो सभी व्यक्तियों के पास पहुंच गया |
इस विडियो को देख पुरे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, इस सोशल स्टार को ट्रोल करते हुए नजर आए। इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं, और लाखों लोग इस वीडियो को इंटरनेट से डाउनलोड भी कर अपने डिवाइस में सेव भी कर लिए हैं।
Jannat Toha Viral Video Sparks Outrage On Twitter And Social Media https://t.co/AbiX8AV2JU
— NewsUnzip (@NewsUnzip) November 4, 2023
जाने कैसे वायरल हुआ वीडियो ?
जानकारी के मुताबिक Jannat Toha का यह वीडियो गलती से किसी शख्स के पास शेयर हो गया। उस शख्स ने (Jannat Toha Viral Video) उस वीडियो को एक अनजान आईडी से सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया | अपलोड करते ही यह वीडियो पुरे सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया। Jannat Toha Viral Video को अपलोड होते ही लाखों लोगों ने इस वीडियो को देखा और डाउनलोड भी कर लिया। इस वीडियो को सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर अपने आईडी से सोशल शेयर भी कर रहे हैं |
वायरल वीडियो पर Jannat Toha का रिएक्शन ?
Jannat Toha Viral Video पर कुछ मीडिया रिपोर्टर्स द्वारा Jannat Toha से सवाल पूछा गया कि, क्या यह वीडियो आपका ही है? और अपने ही इसे शेयर किया है। इस सवाल का जवाब Jannat Toha ने नहीं दिया | मीडिया रिपोर्टर से उन्होंने कहा कि अभी मैं इसके बारे में बात करने के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं हूँ | प्लीज मुझे इस बारे में अभी बात नहीं करनी | मुझे अकेला आप लोग छोड़ दें।
न्यूज़ मिडिया द्वारा पूछा गया Jannat Toha से सवाल का जवाब उन्होंने चुप्पी से दिया ( यानि कुछ नहीं बोली ), उन्होंने मीडिया को कुछ भी नहीं बताया | जन्नत दुआ के अनुसार यदि उन्होंने इसके बारे में कुछ भी कहीं तो मामला धीरे-धीरे बढ़ता ही चला जाएगा |इसलिए उन्होंने इस मामले पर जिक्र ही नहीं किया और वार्तालाप करने के लिए मीडिया के सामने तैयार भी नहीं हुयी।
कौन है Jannat Toha कौन ?
आपको बता दें की Jannat Toha एक बांग्लादेशी सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हैं, जो की शॉर्ट वीडियो के माध्यम से अपनी जीवन शैली को सोशल मीडिया पर शॉर्ट वीडियो के रूप में प्रस्तुत करती हैं | जिनको लाखों लोग पसंद करते हैं और उनके अकाउंट पर लाखों में फॉलोअर्स भी हैं।
आज के समय ब्लॉगिंग शॉर्ट वीडियो एक ट्रेंड शौक के तरह चल रहा है, इस शौक के चलते सभी सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर अपने जीवन शैली की पल-पल की खबरें सोशल मीडिया पर डालते हैं। ऐसा ही उस दिन भी कुछ इसी तरह हुआ था | Jannat Toha और उनके बॉयफ्रेंड एक कमरे में अकेले मौज मस्ती कर रहे थे | संयोग वस् उनका कैमरा ऑन रह गया और उनकी वीडियो बन गई | हालांकि वीडियो बना एक संयोग था, परंतु गलती से वह वीडियो किसी अनजान शख्स के पास शेयर हो गया | यह उनकी सबसे बड़ी गलती थी।
कब वायरल हुआ था वीडियो ?
मॉडर्न टेक्नोलॉजी के दुनिया में आए दिन कोई ना कोई, किसी ना किसी का प्राइवेट वीडियो इंटरनेट पर जरूर वायरल होता है। वैसा ही 6 अगस्त 2023 को भी Jannat Toha के लिए एक बहुत ही बुरा दिन के रूप में आया था | इस दिन Jannat Toha का वह प्राइवेट वीडियो इंटरनेट पर किसी शख्स द्वारा अपलोड कर दिया गया | जिस वीडियो को लाखों लोगों ने शेयर किया, देखा और डाउनलोड भी किया। इस कारण Jannat Toha डिप्रेशन का शिकार हो गई | इस वीडियो के वायरल होने के बाद उन्होंने वीडियो बनाना कम कर दिया है | जिस कारण उनका करियर अब बर्बाद होने के कगार पर आ गया है।
अब देखने वाली बात यह है कि पुलिस द्वारा इस मामले की जांच कर क्या कार्रवाई की जाती है। इस मामले की पुलिस कार्रवाई की जानकारी के लिए आप Ajtak India चैनल को सब्सक्राइब करें | ताकि इस न्यूज़ से रिलेटेड पोस्ट आप तक पहुंचे।
वायरल वीडियो के बाद Jannat Toha का जवाब
आप को बता दें की Jannat Toha Viral Video को अब तक लाखों लोगों ने देखा है, शेयर किया है और डाउनलोड भी किया है |यह वीडियो सोशल मीडिया पर बिजली की तरह तेज वायरल हो रहा है। इस वीडियो की जानकारी के लिए छोटे-मोटे युटुब न्यूज़ वाले Jannat Toha से सवाल पूछते कि क्या यह वीडियो आपने शेयर किया ? कैसे शेयर हुआ ? लेकिन Jannat Toha Viral Video इस वीडियो के वायरल होने से काफी दुखी हैं | जो कि इस वीडियो के माध्यम से आप देख सकते हैं। उन्होंने (Jannat Toha Viral Video) वीडियो वायरल करने वाले को क्या कहा | आप इस वीडियो में देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें –
इंस्टाग्राम से करोड़पति बना गरीब लड़का, हर महीने कमाता है 5 लाख से 25 लाख रूपये
Nisha Guragain Viral Video: फिर से वायरल हुआ निशा गुरगैन का New 1 MMS, Watch Video!
Raj Kundra Viral Video: Raj Kundra का ऐसे करते हुए 1 New Video हुआ Viral! Bollywood में मचा बवाल
Muskan Malik Viral Video: इस सोशल मीडिया स्टार का “नया” वीडियो इंटरनेट पर वायरल 2024, Watch Video!