Raj Kundra Viral Video: बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के हस्बैंड राज कुंद्रा Raj Kundra एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं | राज कुंद्रा Raj Kundra अपनी पर्सनल लाइफ स्टाइल और निजी जिंदगी के कारण अक्सर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं | आपको बता दें कि राज कुंद्रा Raj Kundra पिछले साल ही एडल्ट वीडियो बनाने के आरोप में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए थे, और इस आप के कारण उन्हें लगभग 2 महीने तक कोर्ट के आदेश पर जेल की रोटी भी खानी पड़ी | 2 महीने तक जेल में गुजारने के बाद राज कुंद्रा Raj Kundra को किसी तरह जमानत मिली |
राज कुंद्रा वायरल वीडियो-Raj Kundra Viral Video
आपको बता दें कि बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग और अदाकारी के कारण अपनी पहचान बनाई हुई हैं और वहीं पर उनके हस्बैंड राज कुंद्रा Raj Kundra ने अपनी खराब आदतों और कारोबार के कारण अपना नाम के साथ-साथ अपनी पत्नी का नाम भी खराब कर रहे हैं।
यह 2016 की बात है, जिसमें राज कुंद्रा Raj Kundra का एक वीडियो वायरल (Raj Kundra Viral Video) हो रहा है | इस विडियो में राज कुंद्रा Raj Kundra और उनकी पत्नी Shilpa Shetty (शिल्पा शेट्टी) और साथ ही Shilpa Shetty (शिल्पा शेट्टी) की बहन तीनों कपिल शर्मा शो में गए थे | जिसमें खूब हंसी मजाक किया। लेकिन कपिल शर्मा के द्वारा कुछ ऐसा सवाल पूछा गया, जिसे दर्शक सुन दंग रह गए | जिसका जवाब राज कुंद्रा Raj Kundra घबराते हुए कपिल शर्मा को दिया। इस वीडियो को सोशल मीडिया वीडियो एडिटर ने कट कर इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर (Raj Kundra Viral Video) वायरल कर रहे हैं | इस वीडियो पर लाखों में व्यूज और शेयर किये जा रहे हैं।
Sweet conversation of Punjabi Sister Shehnaaz Gill ( Bigg Boss 13 Queen) and Punjabi Brother Raj Kundra (Entrepreneur and Husband of Shipa Shetty ) went viral on social media @TheRajKundra @ishehnaaz_gill #ShehnaazGill #Shehnaazians #SidNaaz pic.twitter.com/1kNWJ1suvO
— Bollywood City (@ibollywoodcity) October 8, 2020
राज कुंद्रा का पुराना वीडियो वायरल
वैसे तो आप सभी को पता होगा कि राज कुंद्रा Raj Kundra अक्सर अपने कारोबार और अपने धंधे के कारण बॉलीवुड इंडस्ट्रीज और सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किए जाते हैं | ऐसा ही एक हाल ही में मामला सामने आया है, मामला यह है कि राज कुंद्रा का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर (Raj Kundra Viral Video) वायरल हो रहा है। जिसमें राज कुंद्रा फिर से सोशल मीडिया पर सुर्खियों में नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो (Raj Kundra Viral Video) में Shilpa Shetty (शिल्पा शेट्टी) के पति राज कुंद्रा Raj Kundra यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि जब कभी मेरी पत्नी Shilpa Shetty (शिल्पा शेट्टी) रात में सोई रहेगी तो वे अपनी साली (समिता शेट्टी) के साथ पार्टी में खूब मौज मस्ती किया जाएगा। इस वीडियो (Raj Kundra Viral Video) को सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद ही राज कुंद्रा को भारी मात्रा में ट्रोल किया जाने लगा। इसके कारण बॉलीवुड अभिनेत्री Shilpa Shetty (शिल्पा शेट्टी) काफी दुखी दिखाई दी।
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा का वीडियो वायरल
रिपोर्टर्स के मुताबिक बॉलीवुड अभिनेत्री Shilpa Shetty (शिल्पा शेट्टी) के पति राज कुंद्रा Raj Kundra का यह वीडियो लाफ्टरक्लबडेल्ही पेज, इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर वीडियो शेयर किया गया है | जिस वीडियो (Raj Kundra Viral Video) को देखकर सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर एवं सोशल मीडिया यूजर्स राज कुंद्रा को भारी मात्रा में ट्रोल कर रहे हैं।
आपको बता दें कि इन्ही सब कारणों से राज कुंद्रा Raj Kundra भारतीय लोगों के द्वारा नापसंद किए जाते हैं | पिछले साल ही राज कुंद्रा Raj Kundraअवैध रूप से पॉर्न वीडियो बनाने के आरोप में 2 महीने की जेल भी जा चुके हैं | जिस कारण इन्हें भारत के लोगों द्वारा काफी ट्रोल का सामना करना पड़ा। Raj Kundra Viral Video के इन हरकतों के कारण बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री Shilpa Shetty (शिल्पा शेट्टी) जो की राज कुंद्रा Raj Kundra की पत्नी है, उन्हें भी बॉलीवुड इंडस्ट्रीज में अपना सर नीचा करना पड़ा। हालाँकि इन मामलों में Shilpa Shetty (शिल्पा शेट्टी)ने कुछ खास मीडिया को नहीं बताया है।
कौन हैं राज कुंद्रा ?
Article Title | Raj Kundra Viral Video |
Couple Name | राज कुंद्रा Raj Kundra, पत्नी Shilpa Shetty (शिल्पा शेट्टी) |
Date of Birth | 9 September 1975 |
Place of Birth | London |
Age | 45 years |
Hometown | Punjab India |
Religion | Hindu |
Net worth | More than 2700 crores |
First wife’s name | Kavita Kundra |
Children’s names | Viaan Raj Kundra, Shamisha Kundra |
राज कुंद्रा Raj Kundra एक बड़े (बिजनेसमैन) कारोबारी के रूप में जाने जाते हैं | जिनका कारोबार ब्रिटिश मार्केट में ज्यादातर फैला हुआ है। इनका जन्म 9 सितंबर 1975 में हुआ था। राज कुंद्रा Raj Kundra एक भारतीय पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखते हैं, जिनकी माता का नाम रानी कुंद्रा और पिता का नाम बालकृष्ण कुंद्रा बताया जाता है। राज कुंद्रा Raj Kundra बॉलीवुड के फेमस अभिनेत्री Shilpa Shetty (शिल्पा शेट्टी) के (हस्बैंड) पति हैं। राज कुंद्रा Raj Kundra साल 2004 में ब्रिटिस की एक फेमस मैगजीन द्वारा इन्हें 198 नंबर के सबसे अमीर ब्रिटिश एशियाई का दर्जा भी प्राप्त हुआ था।
आपको बता दें कि हाल ही में आई मूवी UT 69 के कारण वर्तमान समय में राज कुंद्रा Raj Kundra काफी चर्चा में चल रहे हैं। इस फिल्म में यह दिखाया गया है कि, उन्होंने अपने फिल्म UT 69 में जेल के रहन-सहन को बायोपिक के माध्यम से दिखाया गया है। और इस फिल्म में उनके जेल के कटे हुए दिनों के अनुभव को दिखाया गया है।
इसे भी पढ़ें –
Nisha Guragain Viral Video: फिर से वायरल हुआ निशा गुरगैन का New 1 MMS, Watch Video!
इंस्टाग्राम रील से लाखों रूपये कमाती है ये स्टार, Sofia Ansari Net Worth 2024
Muskan Malik Viral Video: इस सोशल मीडिया स्टार का “नया” वीडियो इंटरनेट पर वायरल 2024, Watch Video!