Pan Aadhaar Link Status Check By Sms, आपका Pan Card, Aadhaar Card से link हुआ की नहीं, ऐसे चुटकियों में link करें

Pan Aadhaar Link Status Check By Sms: भारत सरकार ने सभी कर [tax] दातातों को पैन कार्ड को अपने आधार कार्ड से जोड़ना अनिवार्य कर दिया है | भारत सरकार ने घोषणा की थी की पैन कार्ड से आधार कार्ड को जोड़ने की अगली तिथि 30 जून तक है | लेकिन बहुत से लोगो के अब भी पैन से आधार नहीं जोड़ पाए | सरकार ने उसके बाद अगली तारिक फिर दी, लेकिन इस बार 1000 रूपये जुर्माना राशि देकर पैन कार्ड और आधार कार्ड जुड़ पाएंगे | अगर जल्दी नहीं पैन और आधार जुड़ा तो पैन कार्ड रिरस्त कर दिए जायेंगे |

Pan Aadhaar Link Status Check By Sms

Pan Aadhaar Link Status Check By Sms के द्वारा भी किया जाता है निचे इसे विस्तार से बताया गया है |

ऑफिसियल वेबसाइट के द्वारा चेक करें 

पैन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने की डेट समाप्त होने वाली है | अगर आप ने अभी तक पैन और आधार नहीं जोड़े हैं तो जल्दी करें, अन्यथा सरकर द्वारा दी गयी तिथि समाप्त हो जाएगी | साथ ही बहुत से ऐसे लोग भी हैं जो ये जानना चाहते हैं की उन्होंने इस प्रक्रिया को सफलता पूर्वक पूरा किया है कि नहीं, इसे भी आसानी से आप चेक कर पाएंगे | निचे दिए गए निर्देशों का स्टेप by स्टेप  पालन करें |

पैन और आधार link

जिस व्यक्ति को जानना है कि मेरा पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं, अपना स्टेटस आयकर विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/hi पर विजिट कर ऑनलाइन देख सकते हैं निचे स्टेप by स्टेप जानकारी बताई गयी है

  1. सबसे पहले आपको  https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/hi link पर क्लिक कर आपको इनकम tax के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है
  2.  then इसके बाद आपको click link के ऑप्शन पर जाकर ‘Link Aadhaar Status’ वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करें |
  3. क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा |
  4. उस ऑप्शन पर सेलेक्ट कर उसमे अपना पैन कार्ड नंबर और 12 अंको का अपना आधार कार्ड नंबर डालकर View Link Aadhaar Status पर क्लिक करें |
  5. आपके सामने आपके पैन और आधार link डिटेल्स का पता चल जायेगा |

Pan Aadhaar Link Status Check By Sms विस्तार से  

यदि आप घर बैठे ofline [ऑफलाइन] [Pan Aadhaar Link Status Check By Sms] अपने पैन और आधार कार्ड link स्टेटस जानना चाहते हैं तो निचे बताये गए तरीकों को फालो करें |

अपने पैन कार्ड और आधार कार्ड की ऑफलाइन स्टेटस चेक करने के लिए मोबाइल नंबर से 567678 या 56161 नंबर पर UIDPAN <  अपने 12 अंक का आधार कार्ड नंबर> < अपने 10 अंक का पैन कार्ड नंबर> लिखकर (send)  भेज दें. इस मैसेज को भेजने के बाद ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक पैन कार्ड, आधार कार्ड स्टेटस मैसेज आ जाएगा |

क्यों जरूरी है पैन-आधार लिंक

आज के समय में सभी छोटे-बड़े कार्यो के लिए पैन कार्ड एवं आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है ।  स्कूल में एडमिशन हो, राशन कार्ड की दुकान हो, हॉस्पिटल हो । कोई ऐसी स्थान नहीं बचा है, जहां पर आधार कार्ड न मंगा जाता हो । आज के समय आधार कार्ड एवं पैन कार्ड एक बड़ी आइडेंटिटी कार्ड (पहचान पत्र) बन गया, जिसके कारण भारत सरकार ने हर व्यक्ति को आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक करवाना अनिवार्य कर दिया। जिसके लिए सरकार ने 31 मार्च 2023 तक, आधार कार्ड से पैन कार्ड की लिंक की तिथि जारी की थी, परंतु जानकारी के अनुसार वर्तमान समय में अभी जितने भी पैन कार्ड बने हैं, उनमें से 30 से 35 परसेंट पैन कार्ड ऐसे हैं, जो आधार कार्ड से अभी तक लिंक नहीं है । जिसके लिए सरकार ने आदेश देते हुए कहा कि, अब आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक करवाने के लिए ₹1000 चार्ज के रूप में देकर आधार–पैन कार्ड लिंक करवा सकते हैं ।

income tax

सीबीडीटी ने सभी करदाताओं को निर्देश देते हुए कहा कि, अपने पैन कार्ड को महीने के लास्ट 31 मार्च 2023 तक आधार कार्ड से लिंक करवा लें । यदि कोई भी व्यक्ति आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक 31 मार्च 2023 तक नहीं करवाता है, तो उसका पैन कार्ड भारत सरकार के द्वारा निष्क्रिय कर दिया जाएगा। सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ने सभी करदाताओं को निर्देश देते हुए कहा कि, सभी करदाता जल्द से जल्द अपना पैन कार्ड  आधार कार्ड से लिंक करवा ले अन्यथा उनके पैन कार्ड पर उचित कार्यवाही की जाएगी।

शेयर बाजार को मैनेज करने वाला सेबी बैंक ने भी अपने सभी यूजर को निर्देश देते हुए कहा कि, सभी निवेशक अपने आधार कार्ड से पैन कार्ड को लिंक करवा लें। अन्यथा उनको शेयर मार्केट में स्टॉक सेल और बाई करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है । इसलिए सभी यूजर से निवेदन है कि, अपना पैन कार्ड आधार कार्ड लिंक अवश्य करो लें । एवं साथ ही उन निवेशकों से भी निवेदन है कि, जो निवेशक अभी-अभी शेयर बाजार में कदम रखे हैं, उन निवेशकों को भी यह निर्देश दिया जाता है कि, उनका कार्ड, आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी है । ताकि उनके फंड शेयर बाजार से लेनदेन सही तरीके से एवम् सुचारू रूप से चल सके।

पैन कार्ड का मिसयूज कैसे किया गया 

आयकर विभाग से जानकारी के मुताबिक, इनकम टैक्स डिपार्मेंट ने बताया कि, पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने पर जोर तब दिया गया, जब यह देखा गया कि पैन कार्ड में धोखाधड़ी हो रही है । आयकर विभाग ने बताया कि, एक ही पैन कार्ड के नंबर के कई व्यक्तियों को पैन कार्ड मिल गया है, एवं एक ही व्यक्ति के कई पैन कार्ड भी बन गए हैं । जिसके चलते वह व्यक्ति पैन कार्ड का मिसयूज ना कर सके, इसलिए यह कदम उठाया गया है ।परंतु अभी भी ऐसे बहुत से व्यक्ति हैं, जिनके पास एक से अधिक पैन कार्ड आवंटित हुए हैं । ऐसे भी बहुत व्यक्ति हैं, जिनके पास एक ही नंबर के पैन कार्ड एक से अधिक व्यक्तियों को जारी हुए हैं । जिसके परिणाम स्वरुप इनकम टैक्स वसूली करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके बाद इनकम टैक्स में इस समस्या के निदान के लिए, पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाने का फैसला लिया। केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों को निर्देश देते हुए कहा कि, सभी नागरिक जिनके पास पैन कार्ड है, वह सभी अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से जल्द से जल्द लिंक करवा लें जिसके लिए गवर्नमेंट की तरफ से 31 मार्च 2023 तक पैन कार्ड आधार को कार्ड से लिंक करवाने के लिए लास्ट डेट थी, परंतु यह डेट समाप्त होने के बाद जो व्यक्ति अब आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक करायेंगे उन्हें 1000 रूपये चार्ज देना पड़ेगा ।

किस व्यक्ति को पैन, आधार से लिंक करवाने की जरूरत है

आपको बता दें कि, 2022 में सीबीडीटी के द्वारा एक मैसेज जारी किया, जिसमें यह बताया गया कि, 1 जुलाई 2017 तक जिन व्यक्तियों के पैन कार्ड आवंटित किए गए हैं, वे व्यक्ति अपना पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक करवा ले । अन्यथा उनका पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा। यह मैसेज 2022 में सर्कुलर हुआ, जिसमें सभी व्यक्तियों को निर्देश दिया गया कि, वह अपना पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक करवा लें।

किस व्यक्ति को पैन कार्ड, आधार कार्ड से लिंक करवाने की जरूरत नहीं

उन व्यक्तियों को आधार कार्ड से पैन कार्ड को लिंक करवाने की आवश्यकता नहीं है जिन व्यक्तियों की आयु 80 वर्ष या उससे ज्यादा हो, उन्हें पैन कार्ड आधार कार्ड लिंक करवाने की आवश्यकता नहीं है । यदि करवाना चाहें, तो करा सकते हैं, उसमें कोई दिक्कत नहीं होगी, परंतु 80 साल से ज्यादा के उम्र वाले व्यक्तियों को पैन कार्ड आधार कार्ड लिंक कराने की आवश्यकता नहीं है । ऐसे व्यक्ति को भी पैन कार्ड आधार कार्ड लिंक करवाने की आवश्यकता नहीं है, जो आयकर दाता श्रेणी में नहीं आते यानी जो इनकम टैक्स नहीं देते । साथ ही उन व्यक्तियों को भी आवश्यकता नहीं है जो भारतीय मूल के निवासी नहीं यानी भारत के नागरिक ना हो ।

पैन-आधार कार्ड लिंक ना होने पर क्या होंगे नुकसान

सीबीडीटी के अनुसार जिन व्यक्तियों के पैन-आधार से लिंक नहीं होंगे, व्यक्तियों के पैन कार्ड को निष्क्रिय कर दिया जाएगा । पैन कार्ड निष्क्रिय होने का मतलब की आपका पैन कार्ड बंद हो जाएगा । यदि पैन कार्ड बंद हो गया, तो पैन कार्ड का इस्तेमाल आप कहीं भी नहीं कर सकेंगे। आधार कार्ड लिंक ना होने पर क्या नुकसान होंगे निम्नलिखित प्वाइंटों को नीचे दर्शाया गया है

pan card

  1.  पैन कार्ड निष्क्रिय होने पर इसका इस्तेमाल आप कहीं भी नहीं कर सकेंगे
  2.  पैन कार्ड निष्क्रिय होने पर किसी व्यक्ति को आयकर रिटर्न दाखिल करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है ।
  3.  पैन कार्ड निष्क्रिय होने पर किसी व्यक्ति को आयकर रिटर्न वापस करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा ।
  4.  पैन कार्ड निष्क्रिय होने पर कोई व्यक्ति रिटर्न के मामले में लंबित कार्रवाई को पूरी करने में, बहुत से दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा ।
  5.  आपको को मालूम है कि, पैन कार्ड कितना बड़ा पहचान है, इसके बिना हम बैंक में केवाईसी जैसे बड़े दस्तावेजों को सबमिट करने में, एवं बड़े अमाउंटों को लेनदेन में पैन कार्ड काफी सहायक होता है । पैन कार्ड निष्क्रीय होने पर यह सारे कार्य रुक जाएंगे ।
  6. पैन कार्ड निष्क्रीय होने पर कोई भी निवेशक शेयर बाजार में पैन कार्ड के बिना अपना अकाउंट मैनेज नहीं कर सकता । पैन कार्ड केवाईसी के लिए एक बड़ा दस्तावेज साबित होता है, इसके बिना शेयर बाजार में निवेदक लेनदेन नहीं कर सकते हैं ।

इसे भी पढ़ेंBGMI 2.9 Update Release Date, BGMI Gamers के लिए खुशखबरी! BGMI नए अपडेट  पर, Map समेत कई फीचर्स

Sam Bahadur Movie Review, विक्की कौशल ‘सैम बहादुर’ मूवी को लेकर शुर्खियों में हैं, मूवी देखने से पहले रिव्यू देख लें |

Tata Technologies IPO Allotment Status, क्या Tata Tech में लगायें हैं पैसे? होने वाला है अलॉटमेंट, चेक करें Tata Tech IPO आपको मिला या नहीं

Leave a Comment