Patna Junction Viral Video : भारतीय रेलवे स्टेशन और मेट्रो की खबर आए दिन सुर्खियों में रहती है | ऐसा ही एक मामला बिहार के शहर पटना में देखने को मिला है | पटना जंक्शन पर सोमवार के दिन, स्टेशन के प्लेटफार्म पर लगे एक टेलीविजन में एक अश्लील वीडियो Patna Junction Viral Video चल गया | जिसके बाद स्टेशन पर काफी हंगामा मच गया | सोचने वाली बात यह है कि हमारी रेलवे किस तरह कार्य कर रही है, कि इतनी बड़ी लापरवाही हमारे देश में जनता के सामने प्रस्तुत हो रही है |
आपको बता दें कि वो एक्ट्रेस जिसका वीडियो टेलीविजन पर चलाया गया था | उस एक्ट्रेस के पास भी यह खबर पहुंची, तो उसे एक्ट्रेस ने क्या रिएक्शन दिया? आइये जानते हैं |
Patna Junction Viral Video
Patna Junction Viral Video: बिहार राज्य के फेमस शहर पटना से एक चौंकाने वाली खबर वायरल हो रही है | दरसल पटना स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर10 पर लगे एक एलइडी में एक अश्लील वीडियो चल गया | यह मामला पटना स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 10 का है | आप सोच रहे होंगे कि ऐसी गलती भला कर्मचारियों द्वारा कैसे हो सकती है | लेकिन आपको बता दें कि यह वीडियो स्टेशन के प्लेटफार्म पर लगभग 3 मिनट तक चला | हजारों लोगों के भीड़ ने इस वीडियो को देखकर आंखें बंद करने लगे |
जब इसकी खबर कर्मचारी तक पहुंची, तो लगे अधिकारियों द्वारा इस मामले को संज्ञान लेकर पटना जंक्शन पर चला रहे विज्ञापन कंपनियों द्वारा ऐड को अधिकारियों ने तत्काल प्रभाव से उनका लाइसेंस रद्द कर दिया | इस मामले को हजारों लोगों ने अपने नंगे आंखों से देखा | बहुत लोगों ने इसका वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल कर दिया | और देखते ही देखते ये वीडियो लाखों लोगों तक पहुंच गया | जिस कारण बिहार राज्य की बहुत ही बदनामी हुई |
Patna Junction Viral Video पर लोगों का रिएक्शन
In Viral Video, Porn Clip Plays On Screens At Patna Railway Station https://t.co/kJ6jIw877d pic.twitter.com/TUVyK2tg4K
— NDTV News feed (@ndtvfeed) March 20, 2023
किसी तकनिकी के खराब होने के कारण यह वीडियो लगे प्लेटफार्म पर टेलीविजन में, जो की विज्ञापन दिखाने के कार्य में आता है | परंतु किसी खराबी के कारण, इसमें अश्लील वीडियो चल गया | जिसको हजारों लोगों ने अपने आंखों से देखा | जिसमें छोटे बच्चों से लेकर माता-पिता, बेटे, भाई-बहन सभी लोग स्टेशन पर मौजूद थे | जिनको इस वीडियो पर बहुत ही गुस्सा आया | लेकिन अधिकारियों ने उन्हें समझा बूझकार शांत कर दिया | उनका कहना था कि पब्लिक प्लेस पर सरकार के द्वारा ऐसी हरकत कैसे हो सकती है | सरकार को इस मामले को संज्ञान में लेना चाहिए | पब्लिक प्लेस पर इतनी बड़ी मिस्टेक कैसे हो सकती है |
आपको बता दें कि प्लेटफार्म पर जो वीडियो चला था उसमें जो एक्ट्रेस थी | उस एक्ट्रेस के पास भी यह खबर पहुंची | तो उसने अपना इस वीडियो पर रिएक्शन क्या दिया? चलिए देखते हैं |
Patna Railway Station Viral Video
Patna Junction Viral Video पर वायरल हुए वीडियो में जिस एक्ट्रेस ने काम किया था | उस एक्ट्रेस के पास भी Patna Junction Viral Video पहुंच गई | इसके बाद उस एक्ट्रेस ने भी ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा, कि इस वीडियो में जो एक्ट्रेस है, वह एक एडल्ट स्टार है | जिसका नाम केंड्रा लस्ट | इसके साथ ही उस एक्ट्रेस ने इस वीडियो Patna Junction Viral Video के साथ तिरंगे का एक इमोजी लिखकर ट्विटर हैंडल पर सेंड कर दिया | साथ ही उसके नीचे हैशटैग करके बिहार रेलवे स्टेशन भी लिख दिया |
जब उस स्टार का ट्विटर हैंडल पर ट्वीट दिखा, तो हजारों लोगों ने ट्विटर पर उसे ट्वीट का जवाब देने लगे | उनमें से एक लोग ने पूछा कि यह वीडियो आपका है | तो केंड्रा लस्ट जवाब में लिखा की,- आई होप |
आपको बता दें कि ऐसा हमारे देश में पहली बार नहीं हुआ है | इसके पहले भी हमारे देश में कई जगहों पर पब्लिक प्लेस पर अश्लील वीडियो देखने को मिली है | जैसे 2017 में दिल्ली के राजीव चौक पर पब्लिक प्लेस में ऐसे ही एक अश्लील वीडियो चल गया था | जिस मामले का संज्ञान लेते हुए दिल्ली मेट्रो ने इस वीडियो को तत्काल प्रभाव से हटवा दिया |
Patna Junction Viral Video पर क्या एक्शन लिया गया?
पटना जंक्शन वायरल वीडियो Patna Junction Viral Video पर प्रशासन ने तुरंत एक्शन लिया | रेलवे ने इस मामले को देखते हुए ट्विटर पर एक ट्वीट करते हुए लिखा कि, पटना जंक्शन पर हुई घटना की मामले की तुरंत जांच करवाई जाए | और तत्काल प्रभाव से पूर्व मध्य रेलवे द्वारा संबंधित एजेंसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया गया | इसके बाद भारत सरकार द्वारा एक अहम फैसला लेते हुए संबंधित एजेंसी को टर्मिनेट करते हुए ब्लैक लिस्ट में डाल दिया गया |
सवाल यह उठता है कि, क्या हमारे देश में ऐसे ही व्यवस्था है की, पब्लिक प्लेस में भी लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं | हमारी सरकार क्या कर रही हैं | यह सोचने वाली बात है दोस्तों, यदि ऐसा ही हमारे देश की शासन, प्रशासन व्यवस्था रही तो वह दिन दूर नहीं जब अन्य देशों के तरह हमारे देश में पब्लिक प्लेस में अश्लील घटनाएं देखने को मिलेंगे, आए दिन दिल्ली मेट्रो में ऐसी घटनाएं पब्लिक प्लेस में देखने को मिलती हैं |
इसे भी पढ़ें –
Nisha Guragain Viral Video: फिर से वायरल हुआ निशा गुरगैन का New 1 MMS, Watch Video!
इंस्टाग्राम से करोड़पति बना गरीब लड़का, हर महीने कमाता है 5 लाख से 25 लाख रूपये
Muskan Malik Viral Video: इस सोशल मीडिया स्टार का “नया” वीडियो इंटरनेट पर वायरल 2024, Watch Video!
इंस्टाग्राम रील से लाखों रूपये कमाती है ये स्टार, Sofia Ansari Net Worth 2024