India vs England वर्ल्ड कप 2023,भारत ने इंग्लैंड को 100 रन से हराया, भारत ने इस टूर्नामेंट में 6वीं बार मैच जीता | India vs England के मैच में भारत ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 229 रन का लक्ष्य दिया | जवाब में इंग्लैंड की टीम 34.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 129 रन ही बना पाई | इस तरह भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप में लगातार छठी जीत हांसिल कर ली है | इस जीत से वर्तमान में भारतीय टीम पॉइंट टेबल में फिर से नंबर 1 पर आ गयी है | भारतीय टीम अब सेमीफाईनल से अब जादा दूर नहीं है वहीँ इंग्लैंड की टीम सेमीफाईनल से लगभग बहार होने वाली है |
“India vs England” India टीम की बैटिंग हाईलाइट
वर्ल्ड कप 2023 “India vs England”के मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया |भारत की शुरुआत बेहद खराब हुयी थी। रोहित शर्मा (कप्तान) ने ओपनर बल्लेबाज, कप्तानी पारी खेलते हुए 101 गेंदों में 3 छक्के और 10 चौके की मदद से 87 रन बनाये | शुभमन गिल ओपनर बल्लेबाज 13 गेंदों में सिर्फ 9 रन बनाये | विराट कोहली शून्य पर आउट हो गए | श्रेयस अय्यर 16 गेंदों में मात्र 4 रन बनाये | केएल राहुल (विकेटकीपर) अच्छी पारी खेलते हुए 58 गेंदों में 3 चौके की मदद से 39 रन बनाये |
सूर्यकुमार यादव ने 47 गेंदों में 4 चौके 1 छक्के की मदद से 49 रन बनाये | रवींद्र जडेजा ने 13 गेंदों पर सिर्फ 8 रन बनाये | मोहम्मद शमी ने 5 गेंद में 1 रन बनाकर आउट हो गए | जसप्रीत बुमराह नाट आउट रहते हुए 25 बाल पर 16 बनाये | कुलदीप यादव नाट आउट रहते हुए 13 बाल पार 9 रन बनाये | इस तरह भारत ने इंग्लैंड को 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 229 रन का लक्ष्य दिया |
रोहित शर्मा की विस्फोटक पारी
वर्ल्ड कप 2023 “India vs England”के मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में तूफानी पारी खेलते हुए 101 गेंदों में 10 चौके 3 छक्के की मदद से 87 रनों की एक जबरदस्त पारी खेली | उन्होंने कप्तान होने का जिम्मेदारी पूरी की, भारतीय टीम के विकेट पर विकेट गिरते जा रहे थे थे लेकिन रोहित शर्मा एक छोर पर डटे रहे | इस तरह अपने टीम के लिए एक बहुत बड़ा योगदान दिया |
टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 230 रन का एक छोटा लक्ष्य दिया
वर्ल्ड कप 2023 “India vs England”के मैच में भारत ने इंग्लैंड को एक छोटा लक्ष्य दिया | भारत की टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट गवांकर 229 रन बनाये | रोहित शर्मा (87) की अर्धशतकीय पारी की मदद से और लोकेश राहुल और सूर्यकुमार यादव (49) की मदद से टीम का स्कोर 229 तक पहुचा, टीम इंडिया इस स्कोर तक पहुचने में बहुत मेहनत की | इंग्लैंड के गेदबाजो ने आज अच्छा प्रदर्शन किया |
“India vs England” England टीम की बैटिंग हाईलाइट
वर्ल्ड कप 2023 “India vs England”के मैच में इंग्लैंड की बैटिंग कुछ खास नहीं रही | वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है | इंग्लैंड ओपनर जॉनी बेयरस्टो ने 23 गेंदों में 2 चौके की मदद से 14 रन बनाकर आउट हो गए | डेविड मलान ने 17 गेंदों में 2 चौके 1 छक्के की मदद से 16 रन बनाये | जो रूट शून्य पर आउट हो गए | बेन स्टोक्स भी शून्य पर आउट हो गए | जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर) 23 गेंदों पर 10 रन बनाये | लियाम लिविंगस्टोन ने 46 गेंदों में 2 चौके मदद से 27 रन बनाये | मोईन अली 31 गेंदों में 15 रन बनाये | क्रिस वोक्स 20 गेंदों में 10 रन बनाये | डेविड विली 17 गेंदों में 16 रन बनाये | आदिल रशीद 20 गेंदों में 13 रन बनाये | इस तरह इंग्लैंड टीम 34.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 129 रन ही बना पायी, इस तरह इंग्लैंड की टीम यह मैच 100 रन से हार गयी | इन दोनों टीमो की स्थिति Sri Lanka vs England के जैसे हो गया था |
दोनों टीमो की प्लेइंग 11
India की प्लेइंग 11
“India vs England” में रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव।
England की प्लेइंग 11
“India vs England” जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल रशीद, मार्क वुड।
India की बालिंग हाईलाइट
“India vs England”के वनडे विश्व कप 2023 के 29वें मैच में भारतीय टीम की बालिंग शानदार रही | जसप्रीत बुमराह ने अपने पांचवें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर डेविड मलान और जो रूट को पवेलियन भेजा | इस विकेट से भारतीय टीम को थोड़ी राहत की साँस आयी | मोहम्मद शमी ने बेन स्टोक्स को क्लीन बोल्ड कर दिया |इंग्लैंड का 33 स्कोर पर 3 विकेट गिर गया | मोहम्मद शमी ने जॉनी बेयरस्टो को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया | कुलदीप यादव ने इंग्लैंड को पांचवां झटका लगा दिया, कुलदीप यादव ने इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को क्लीन बोल्ड कर वापस पवेलियन भेजा |
भारत को मिला छठा विकेट, मोहम्मद शमी ने मोईन अली को आउट कर दिया। विकेटकीपर मोईन ने केएल राहुल को कैच थमा बैठे | भारत को मिला सातवाँ विकेट, रवींद्र जडेजा ने क्रिस वोक्स को आउट कर दिया | इंग्लैंड का आठवां विकेट कुलदीप यादव ने लियाम लिविंगस्टोन को एलबीडब्ल्यू कर दिया, कुलदीप यादव को दूसरी सफलता मिली |इंग्लैंड को नौवां झटका,मोहम्मद शमी ने आदिल रशीद को क्लीन बोल्ड किया | इंग्लैंड की टीम दसवां विकेट गिरा, जसप्रीत बुमराह ने 35वें ओवर मार्क वुड को आउट कर दिया |
“India vs England” पावरप्ले में India की शानदार बॉलिंग
भारतीय बालर का इस टूर्नामेंट में बहुच अच्छा प्रदर्शन रहा है | पावरप्ले में जसप्रीत बुमराह ने लगातार दो विकेट लिए | उसके बाद मोहम्मद शमी ने विकेट झटके | India vs England के मैच में भारतीय बालर कमाल कर गए | इंग्लैंड के दिग्गज खिलाडियों को पावरप्ले में ही पवेलियन भेज दिए भारतीय बालर |
England की बालिंग हाईलाइट
वर्ल्ड कप 2023 “India vs England”के मैच में भारत का चौथे ओवर में 26 के स्कोर पर पहला विकेट गिरा |क्रिस वोक्स ने शुभमन को गिल को क्लीन बोल्ड किया। उसके बाद किंग कोहली आये , टीम इंडिया का दूसरा विकेट गिरा ,विराट कोहली 1 रन भी नहीं बना सके और अपना विकेट गवां दिया | डेविड विली ने विराट कोहली को शून्य पर आउट किया | England की बालिंग बहुत बहुत सानदार हो रही है थी, मात्र 12वें ओवर में 40 के स्कोर पर भारत का तीसरा विकेट गिरा | श्रेयस अय्यर 16 गेंद में 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए | परन्तु रोहित शर्मा अभी भी क्रीज पर जमे रहे |
डेविड विली ने लोकेश राहुल को आउट किया, लोकेश राहुल ने जॉनी बेयरस्टो के हाथों में कैच थमा बैठे | आदिल रशीद ने एक बड़ा विकेट रोहित शर्मा को आउट किया | रोहित शर्मा ने लिविंगस्टोन के हाथों में कैच मार बैठे | भारत को छठा झटका लगा, रविन्द्र जडेजा आदिल रशीद के बाल पर एल्बीडब्ल्यू हुए, भारत 41वें ओवर में 182 के स्कोर पर बहुत मुश्किल से पहुच पाया | भारत का सातवां विकेट गिरा, मार्क वुड ने मोहम्मद शमी को कैच आउट किये | भारत को आठवां झटका लगा, डेविड विली ने सूर्यकुमार यादव को कैच आउट कराया | सूर्यकुमार यादव अर्धशतक नहीं पूरा कर सके, उन्होंने 49 रन बनाकर आउट हो गए |
“India vs England” पावरप्ले में England की शानदार बॉलिंग
वर्ल्ड कप 2023 “India vs England”के मैच में इंग्लैंड की बालिंग सुरुवाती ओवर में अच्छी रही पावरप्ले में इंग्लैंड ने मात्र 35 रन देकर 2 विकेट झटके | पावरप्ले में क्रिस वोक्स ने शुभमन गिल को क्लीन बोल्ड किया | पावरप्ले में ही विराट कोहली आउट हुए , जबकि रोहित शर्मा क्रीज पर बने रहे | डेविड विली ने सबसे ज्यादा विकेट लिए |
इसे भी पढ़े –Ned Vs Ban विश्व कप 2023 : निदरलैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ टाँस जीता, पहले बैटिंग करने का फैसला किया
इसे भी पढ़े –Hamas Israyal 2023 : हमास और इजरायल के युद्ध के बीच इजरायली राजदूत से मिली कंगना रनौत
इसे भी पढ़े –Mercedes Maybach s600 2023 : बालीवुड की स्टार्स के पास है, Car Collection की लिस्ट लग्जरी कारे देखे प्राइस