Ind vs Sa Odi: तीन मैचों के सीरिज में पहले ही मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराया। यह मैच दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में खेला जा रहा था | जिसमें दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्करम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 116 रन पर ही सिमट गई | जवाब में भारतीय टीम इस लक्ष्य को 17 में ओवर यानी 16.4 ओवर में 117 रन बनाकर इस मैच को अपने नाम किया। यह मैच 17 दिसंबर रविवार के दिन साउथ अफ्रीका के जोहानिसबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में 3 मैचों के सीरीज Ind vs Sa Odi का यह पहला मैच था | जिसमें भारतीय टीम ने जीतकर शानदार वापसी की।भारतीय टीम ने तीन मैचो के एकदिवसीय सीरीज में जीत से शुरुआत की है।आप को बता दें कि भारतीय टीम ने 2023 में एकदिवसीय क्रिकेट में अब तक 26 मैच जीत चुकी है | यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया ने 1999 में 26 मैच जीतकर बनाए थे | हालांकि ऑस्ट्रेलिया की कंगारू की टीम ने साल 2023 में ही 30 मैच जीत चुकी है।
दक्षिण अफ्रीका के टूर पर गई भारतीय टीम ने T20 सीरीज में बराबरी पर सीरीज खत्म की | इसके बाद एकदिवसीय क्रिकेट में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों के सीरीज में भारतीय टीम 17 दिसंबर रविवार के दिन पहला मैच जीत लिया है | इस सीरीज का दूसरा मैच दक्षिण अफ्रीका के गकबेराह स्टेडियम में 19 दिसंबर को खेला जाएगा।भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के मैदान पर एकदिवसीय क्रिकेट में 5 साल बाद जीत मिली है। भारतीय टीम ने साल 2018 में सेंचुरियन के स्टेडियम में जीत दर्ज की थी | उसके बाद साल 2022 में एकदिवसीय क्रिकेट में टीम इंडिया को लगातार तीन मैचो में हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के मैदान पर यह जीत 5 साल के बाद मिली है।
Highlights:
Ind vs Sa Odi, साई सुदर्शन का डेब्यू मैच में रिकार्ड
दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग के न्यू मॉडल स्टेडियम में Ind vs Sa Odi के मैच में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम मात्र 116 रन पर ही ऑल आउट हो गई। एक छोटा लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने केवल 17 ओवर यानी 16.4 ओवर में 117 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका से इस मैच को छीन लिया। इंडिया वर्सेस दक्षिण अफ्रीका के इस मैच में भारतीय युवा खिलाड़ी साई सुदर्शन भारतीय टीम के लिए डेब्यू मैच में इन्होंने नाबाद 55 रन बनाए। साथ ही श्रेयस अय्यर ने 45 गेंद पर 52 रनों की भारतीय टीम को योगदान दिया।
अर्शदीप और आवेश की शानदार गेंदबाजी
भारतीय युवा गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी | आपको बता दें कि दो गेंदबाजों ने मिलकर, अर्शदीप सिंह और आवेश खान ने दक्षिण अफ्रीका के 9 विकेट चटकाए। साउथ अफ्रीका की टीम के इनिंग्स के दूसरे ओवर में ही अर्शदीप ने लगातार दो विकेट लिए, उसी ओवर के चौथे गेंद पर फिर साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स को अर्शदीप ने बोल्ड किया |
दक्षिण अफ्रीका की बैटिंग
Ind vs Sa Odi के मैच में दक्षिण अफ्रीका की ओपनर टोनी डी जोरजी और रीजा हेंड्रिक्स ओपनिंग के लिए मैदान पर आए। रीजा हेंड्रिक्स भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के गेद पर बोल्ड हो गए। रीजा हेंड्रिक्स जीरो रन पर आउट होकर पवेलियन वापस लौट गए। इसके बाद रसी वान डर डुसेन को अर्शदीप सिंह ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। रसी वान डर डुसेन भी खाता नहीं खोल पाए और पवेलियन वापस लौट गए। दक्षिण अफ्रीका को इस मैच में तीसरा झटका के रूप में टोनी डी जोरजी को विकेटकीपर के हाथ में कैच दे बैठे। टोनी डी जोरजी और अर्शदीप सिंह की गेंद पर विकेटकीपर के हाथों कैच हो गए। दक्षिण अफ्रीका के टीम के बल्लेबाज टोनी डी जोरजी 22 गेद में दो छक्के और दो चौके की मदद से 28 रन अपनी टीम के लिए बनाए। दक्षिण अफ्रीका के टीम के खतरनाक बल्लेबाज हेनरी क्लासेंन को अर्शदीप ने अपनी गेद पर बोल्ड किया। हेनरी क्लासेन ने 9 गेंद में एक चौके की मदद से 6 रन बनाए। एडेन मार्करम (कप्तान) भारतीय तेज गेंदबाज आवेश खान की गेद पर आउट हुए। एडेन मार्करम (कप्तान) 21 गेंद में 12 रन बनाए। वियान मुल्डर आवेश खान के गेंद पर आउट हुए | वियान मुल्डर शून्य पर आउट होकर पवेलियन वापस लौट गए। डेविड मिलर आवेश खान की गेंद पर विकेटकीपर kl राहुल के हाथों कैच आउट हुए। मिलर मात्र दो रन ही अपनी टीम के लिए बना सके। केशव महाराज आवेश खान की गेंद पर ऋतुराज गायकवाड़ के हाथ में कैच मार बैठे है। एंडिले फेहलुकवायो अर्शदीप सिंह के गेद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। इस तरह-दक्षिण अफ्रीका की टीम 116 रन पर ही सिमट गई।
इंडिया की गेंदबाजी
टॉस जीत कर दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम को भारतीय तेज गेंदबाजों ने काफी परेशान करके रखा था, एवं दबाव में रखा जिस कारण दक्षिण अफ्रीका की टीम 28 ओवर में यानी 27.3 ओवर में 116 रन पर ही सिमट गई। भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने इस मैच में पांच विकेट लिए और साथ ही भारतीय युवा गेदबाज आवेश खान ने इस मैच में चार विकेट लिए | इन दोनों तेज गेंदबाजों ने मिलकर 9 विकेट लिए एक विकेट कुलदीप यादव के झोली में पड़ा जो नांद्रे बर्गर को क्लीन बोलकर के मिला था।
दक्षिण अफ्रीका की टीम बल्लेबाजी करने उतरी | भारतीय तेज गेंदबाज ने किसी भी बल्लेबाज को साझेदारी निभाने एवं विकेट पर टिकने नहीं दिया | दक्षिण अफ्रीका की पारी की दूसरे ओवर में अर्शदीप ने लगातार दो विकेट लिए इस ओवर के चौथी की गेद पर दक्षिण अफ्रीका के बैटमैन्स रीजा हेंड्रिक्स को अर्शदीप सिंह ने बोल्ड किया। दक्षिण अफ्रीका के अधिकतर बल्लेबाजों ने खाता भी नहीं खोल सके। दक्षिण अफ्रीका बल्लेबाज टोनी डी जोरजी अच्छे लय में दिख रहे थे | परंतु भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने उन्हें विकेटकीपर के हाथों कैच कराया। टोनी डी जोरजी ने 22 गेंद में 28 रन बनाए । भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और आवेश खान साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को इस मैच में डरा कर रखा | जिसका नतीजा यह निकला की दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज अधिकत्तर जीरो रन पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। पारी की 11वीं ओवर में आवेश खान दो विकेट लगातार लिए | आवेश खान हैट्रिक से चूक गए, इस ओवर में आवेश खान ने दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम एवं वियान मुल्डर को लगतार दो गेद पर दो विकेट लिए। आवेश खान ने डेविड मिलर को विकेटकीपर और कप्तान kl राहुल के हाथों कैच कराया। भारतीय तेज गेंदबाजों का इस मैच में दबदबा देखने को मिला है।
भारतीय टीम की बैटिंग
भारतीय युवा ओपनर ऋतुराज गायकवाड एवं साई सुदर्शन ओपनिंग करने उतरे। भारतीय पारी की अच्छी शुरुआत देखने को मिली। इस मैच में ऋतुराज गायकवाड टीम के लिए कुछ अच्छा नहीं कर सके। इन्होंने इस मैच में पांच रन सिर्फ बनाये और अपना विकेट गवा बैठे। पारी की चौथे ओवर की चौथी गेंद पर वियान मुल्डर द्वारा ऋतुराज गायकवाड को एलबीडब्ल्यू आउट किया गया। ऋतुराज गायकवाड़ के बाद श्रेयस अय्यर मैदान पर आए। साई सुदर्शन का बल्ला इस मैच में खूब चला। साई सुदर्शन अपने इस डेब्यू मैच में एक अर्धशतकीय पारी खेली | इस मैच में उन्होंने 43 गेंद में 9 चौक की मदद से 55 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। भारतीय दर्शक ने साई सुदर्शन को डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए शाबाशी दी। इस मैच में श्रेयस अय्यर का भी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला | उन्होंने 45 गेंद में एक छक्के और 6 चौक की मदद से 52 रनों की एक अर्धशतकीय पारी खेली | हर मैच के तरह इस मैच में भी श्रेयस अय्यर ने अच्छा प्रदर्शन दिखाया। श्रेयस अय्यर 52 रन बनाकर आउट हो गए। अय्यर के आउट होने के बाद तिलक वर्मा आए उन्होंने तीन गेंद में एक रन बनाकर टीम इंडिया को जीतने में योगदान दिया | इस तरह यह मैच 17 में ओवर में यानि 16.4 ओवर में भारतीय टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 117 रन बना लिए। इस तरह यह मैच भारतीय टीम ने तीन मैचों के सीरीज में पहला मैच जीत से शुरुआत की।
दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी
तीन मैचो की सीरिज में, पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजी में दम देखने को नहीं मिला और ना ही गेंदबाजी में। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने मात्र दो विकेट लिए | जिसमें पहला विकेटऋतुराज गायकवाड़ का था। साउथ अफ्रीका के गेंदबाज वियान मुल्डर ने ऋतुराज गायकवाड़ को एलबीडब्ल्यू आउट किया। दूसरा विकेट श्रेयस अय्यर को एंडिले फेहलुकवायो ने अपने गेद पर डेविड मिलर के हाथों कैच कराया।
दोनों टीमो के प्लेइंग 11
भारतीय टीम के प्लेइंग 11 :- KL Rahul (c & wk) केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), Ruturaj Gaikwad ऋतुराज गायकवाड़, Sai Sudharsan साई सुदर्शन, Tilak Varma तिलक वर्मा, Shreyas Iyer श्रेयस अय्यर, Sanju Samson संजू सैमसन, Axar Patel अक्षर पटेल, Arshdeep Singh अर्शदीप सिंह, आवेश खान, Kuldeep Yadav कुलदीप यादव, Mukesh Kumar मुकेश कुमार।
दक्षिण अफ्रीका टीम के प्लेइंग 11 :- एडेन मार्करम (कप्तान) Markram (c) , रीजा हेंड्रिक्स Reeza Hendricks , Tony de Zorzi टोनी डी जोरजी, van der Dussen रसी वान डर डुसेन, Klaasen (wk) हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), Miller डेविड मिलर, Phehlukwayo एंडिले फेहलुकवायो, Wiaan Mulder वियान मुल्डर, Nandre Burger नांद्रे बर्गर, Maharaj केशव महाराज, Shamsi तबरेज शम्सी।