Car Collection : Mercedes Maybach s600 2023 बॉलीवुड स्टार्स की कार कलेक्शन करने के बारे में आपको मालूम है ? तो आइये जाने किअलिया ,प्रीयंका ,करीना ,कैटरिना ,दीपिका ,जैसी famous कलाकारों की महँगी गाड़ी के price के बारे में,फ़िल्मी इंडस्ट्री को Bollywood के नाम से जाना जाता है lअधिकतर मौको पर बॉलीवुड एक्टरऔर स्टार्स लाइफटाइम जहाँ रहते है l लेकिन इनकेआम जिन्दगी में शामिल चीजे भी लोग जानने के लिए उत्सुक होते रहते है l ग्लैमर और लग्जरी बॉलीवुड स्टार्स के दो बड़े पहलू है l
Car Collection : Alia Bhatt की महंगी कारें
‘रानी’व् राकी ‘ और राजी स्टार के पास करोड़ों से भी ज्यादा वाली Jaguar XJL जैसी महंगी गाड़िया है l लेकिन इसके अलावा अलिया भट्ट के पास 2 करोड़ से अधिक price वाली VMW एवं Mercedes class कारें भी है l और यह बॉलीवुड स्टार्स अलिया भट्ट महंगी Car Collection करने में पीछे नहीं रहती है l
Read More : – Hamas Israyal 2023 : हमास और इजरायल के युद्ध के
करीना कपूर खान की लग्जरी Lifestyle ,
Bollywood Actress मशहूर अदाकार के तौर पर करीना कपूर लग्जीरियस जीवन जीने के लिए जानी जाती है l एक्टर सैफ अली खान से शादी करने वाली करीना कपूर खान के पास ढेर सारी महंगी गाड़ियाँ है lइनके पास सबसे महंगी गाड़ियों में Mercedes Maybach s600(2.54 करोड़ )की है l और रेंज रोवर स्पोर्ट (2.19 करोड़ रूपये ), और आंडी Q7(81 लाख रूपये)और इसके अतिरिक्त भी इनके पास महंगी गाड़ियाँ है l
बालीवुड स्टार्स श्रद्धा कपूर की लैम्बोगिरनी कार की price
आशिकी -2 की बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर हाल ही में Car Collection के लिए सुर्खियों में है l और दशेहरा के मौके पर नई lamborghini Hurcan tecnica कार खरीदी है l कीमत है 4.04 करोड़ रूपये ,Hurcan tecnica में 5.2 लीटर V10 इंजन दिया है l जिससे 6,500rpm पर 565 का टार्क जनरेट होता है l इस कार में( एक्स -शोरूम )भी लगा हुआ है l
Car Collection, कृति सेनन ने’ मिमी’ फिल्म का बेस्ट अवार्ड जीता
बॉलीवुड की बेस्ट एक्ट्रेस कृति सेनन ‘मिमी’ फिल्म का नेशनल अवार्ड जीता है lइनके पास Mercedes Maybach GlS जिसकी कीमत2.63 करोड़ रूपये है 4 लीटर पेट्रोल का 550 bhp और 730 Nm का टार्क जेनरेट करता है l
Car Collection, स्टार्स दीपिका पादुकोड
बॉलीवुड अदाकार दीपिका पादुकोड पिछले 15 सालो से फ़िल्मी दुनिया में अपनी हुनर दिखा रही है l ‘पठान ‘ एक्टर के पास Mercedes Maybach 500 (2.50 करोड़ रूपये वाली कार है l इसके अलावा दीपिका पादुकोड के पास Mini cooper s,Audi Q 7 जैसी करें है l
Car Collection, मशहूर स्टार्स कैटरिना कैफ
बॉलीवुड में अपनी खूबसूरती के लिए कैटरिना कैफ मशहूर है l इनके पास Land Rover Range Vogue LWB 2.37 करोड़ की करें हैl इसके अलावा भी है l इनके गैराज में 50 लाख रूपये से ज्यादा की गाड़ियाँ है l
कियारा आडवानी
स्टार्स कियारा आडवानी के पास महँगी गाडियों की लम्न्बी लिस्ट लगी पड़ी है कियारा के पास बहुत सारी महंगी गाड़िया है जिसमे से सबसे महंगी 1.58 रूपये वाली Audi A8L है l इसके अलावा कियारा के पास BMW X5, 77.90 लाख की गाड़िया है ,इसके अतिरिक्त भी है l
प्रियंका चोपड़ा जोनस बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों में रोल Nibha Rahi Hai
प्रियंका चोपड़ा जोनस हिंदी फ़िल्मी दुनिया की सबसे बड़ी हस्तियों में से एक है l ‘फैशन’और ‘मैरिकॉम’जैसी आइकॉनिक फिल्म में एक्टिंग कर चुकी है l प्रियंका के पास Rolls Royce Ghost 5.25 करोड़ रूपये वाली कार है l इसका कलर इंटीरियर रेड है l इसमें 6.6 लीटर ट्विन -टर्बो V12 इंजन है l इसके अतिरिक्त और भी महंगी गाड़ियाँ इनके पास है l