Ind vs Ned, वर्ल्ड कप 2023 में दिवाली के दिन टीम इंडिया ने नीदरलैंड्स को रौंदा, वर्ल्ड कप का नया रिकार्ड पहली बार टॉप-5 बल्लेबाजों ने बनाये अर्धशतक

Ind vs Ned, वर्ल्ड कप 2023 में दिवाली के दिन टीम इंडिया ने नीदरलैंड्स को 160 रन से हरा दिया | ICC WORLD CUP 2023 के  45वें  मुकाबले में इण्डिया ने नीदरलैंड्स को 160 रन से हरा दिया | यह मुकाबला  M. Chinnaswamy Stadium, Bengaluru में आयोजित था |

India

 M. Chinnaswamy Stadium, Bengaluru में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टास जीतकर कर पहले बल्लेबली करने का फैसला लिया | भारतीय कप्तान ने बताया की उनकीं प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया जायेगा | नीदरलैंड्स ने टास हारकर फील्डिंग करने उतरी, टीम में कोई परिवर्तन नहीं देखने को मिला |

Ind vs Ned, प्लेइंग 11 

  • भारत की प्लेइंग 11-

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज |

  • नीदरलैंड्स की प्लेइंग 11- 

वेस्ले बैरेसी, मैक्स ओडॉड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), बॉस डी लीडे, तेजा निदामानुरु, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मर्वे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन |

Ind vs Ned, वर्ल्ड कप 2023, इंडिया की बैटिंग हाईलाइट 

वर्ल्ड कप 2023, Ind vs Ned, के मैच में भारतीय टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया | पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 410 रन का लक्ष्य दिया | लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम नीदरलैंड्स ने 48वें ओवर मे 250 रन पर आल आउट हो गयी | भारतीय टीम ने इस वर्ल्ड कप में अब तक जीतने भी मैच खेली है सभी मैच में जीत दर्ज की है | इस वर्ल्ड कप में भारत का अबतक सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा |

भारतीय टीम की सुरुवात अच्छी रही, ओपनर रोहित शर्मा (कप्तान) ने 54 गेंदों में 2 छक्के और 8 चौके की मदद से 61 रन बनाये | शुभमन गिल 32 गेंदों में 4 छक्के और 3 चौके की मदद से 51 रन बनाये | विराट कोहली ने 56 गेंदों में 1 छक्के और 5 चौके की मदद से 51 रन बनाये | श्रेयस अय्यर एक शानदार पारी खेलते हुए महज 94 गेंदों में 5 छक्के और 10 चौके की मदद से 128 रन की नाबाद पारी खेली | इसके साथ ही लोकेश लाहुल (विकेट कीपर ) शानदार पारी खेलते हुए मात्र 64 गेंदों में 4 छक्के और 11 चौके की मदद शतकीय पारी खेली | इस तरह भारतीय टीम ने नीदरलैंड्स को 410 रन का टारगेट दिया |

वर्ल्ड कप मैच में पहली बार टॉप-5 बल्लेबाजों ने बनाये अर्धशतक 

Ind vs Ned

वर्ल्ड कप के 45वें मुकाबले में Ind vs Ned के मैच में भारतीय टीम के 5 बल्लेबाजो ने अर्धशतकीय पारी खेले | यह वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार है | जिसमे भारतीय खिलाड़ी रोहित शर्मा कप्तान 61 रन, शुभमन गिल 51 रन, विराट कोहली 51 रन, श्रेयस अय्यर नाबाद 128 रन, और लोकेश राहुल 102 रन बनाये | वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ ऐसा कारनामा कर चुकी है परन्तु वर्ल्ड कप में किसी भी टीम ने नहीं रिकार्ड बनाया है | वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ऐसा करने वाली पहली टीम बन गयी है |

नीदरलैंड्स की बलिंग 

 Ned baling

नीदरलैंड्स बालिंग बहुत ही ख़राब हुयी, पहले ओवर में ही 11 रन दिए | आर्यन दत्त ने 7 ओवर में 52 रन दिए, आर्यन दत्त एक भी विकेट नहीं पाए | लोगान वैन बीक ने 10 ओवर में 107 रन दिए, इन्होने भी एक विकेट नहीं  लिए | कॉलिन एकरमैन ने 3 ओवर डाले 25 रन दिए | पॉल वैन मीकेरेन ने 10 ओवर डाले, 1 विकेट लेकर 90 रन दिए | वैन डेर मर्वे ने 10 ओवर में 53 रन देकर 1 विकेट चटकाए | वैन डेर मर्वे की बालिंग अच्छी रही | बॉस डी लीडे ने 10 ओवर में 2 विकेट लेकर 82 रन दिए |

Ind vs Ned, वर्ल्ड कप 2023, नीदरलैंड्स की बैटिंग हाईलाइट 

Ind vs Ned, के मैच में 410 रन का पीछा करने उतरी टीम नीदरलैंड्स ने 48 वें ओवर में मात्र 250 रन ही बना पाए, और 10 विकेट खोकर आल आउट हो गए | इस तरह इस  मैच में भारत ने नीदरलैंड्स को 160 रन हराया |

नीदरलैंड्स के ओपनर वेस्ले बैरेसी ने 5 गेंद पर 4 रन बनाकर आउट हो गए | मैक्स ओडॉड ने 42 गेंद में 1 छक्के और 3 चौके की मदद से 30 रन बनाये | कॉलिन एकरमैन ने 32 गेंद में 6 चौके की मदद से 35 रन बनाये | साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट 80 गेंदों में 4 चौके की मदद से 45 रन बनाये | स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर) ने 30 गेंदों में 1 चौके की मदद से 17 रन बनाये | बॉस डी लीडे ने 21 गेंदों में 1 चौके की मदद से 12 रन बनाये | तेजा निदामानुरु 39 गेंदों में 6 छक्के और 1 चौके की मदद से 54 रन बनाये | लोगान वैन बीक ने 15 गेंदों में 2 चौके की मदद से 16 रन बनाये | रूलोफ वैन डेर मर्वे 8 गेंदों में 16 रन बनाये | आर्यन दत्त 11 गेंदों में 5 रन बनाये | पॉल वैन मीकेरेन 4 गेंदों में 3 रन बनाये |

इण्डिया की बालिंग 

India Baling

इस वर्ल्ड कप में भारतीय गेदबाजों ने रिकार्ड पर रिकार्ड बनाये जा रहे हैं | 2023 के वर्ल्ड कप में भारतीय टीम एक बार भी आल आउट नहीं हुयी है, जबकि भारतीय टीम अपने  प्रतिद्वंदी टीमो को कई बार आल आउट कर दी | इस वर्ल्ड कप में भारतीय गेदबाज सफल रहे है |

Ind vs Ned, के मैच में जसप्रीत बुमराह ने 9 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट चटकाए | मोहम्मद सिराज 6 ओवर में 2 विकेट लेकर 29 रन दिए | मोहम्मद शमी ने 6 ओवर में 41 रन दिए | मोहम्मद शमी एक भी विकेट नहीं लिए | कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 2 विकेट लेकर 41 रन दिए | रविन्द्र जडेजा ने 9 ओवर में 2 विकेट लेकर 49 रन दिए | विराट कोहली ने 3 ओवर डालकर 1 विकेट लेकर 13 रन दिए | शुभमन गिल ने 2 ओवर डाले और 11 रन दिए | सूर्यकुमार ने 2 ओवर डाले और 17 रन दिए | 1 ओवर रोहित शर्मा डाले | नीदरलैंड्स की स्थिति इतनी दयनीय हो हो गयी थी की बैटमैन्स बालिंग कर रहे थे |

इसे भी पढ़े Virat Kohli Birthday: क्रिकेट के किंग, विराट कोहली का 5 नवंबर को ‘Birthday Celebration’ केक काटेंगे, जाने विराट कोहली का ‘Birthday Celebration’ कहाँ होगा 

India vs Sri Lanka, श्री लंका, इंडिया के सामने फीर एक बार टेके घुटने, इंडिया अब वर्ल्ड कप 2023 के  सेमीफाईनल में 

Leave a Comment