2023 वर्ल्ड कप में बुधवार के दिन “Australia vs Netherlands” के मैच में ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड को 309 रन हराया यह जीत इतिहास की सबसे बड़ी जीत है, क्रिकेट के दुनिया में इतनी बड़ी जीत किसी भी देश की कभी नहीं हुयी थी | “Australia vs Netherlands” मैच में आस्ट्रलिया ने टास जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया ,ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 399 रन बनाये , नीदरलैंड की डिफेंडिंग टीम 21 ओवर मात्र 90 रन ही बना पायी और 10 विकेटखो दिए ,नीदरलैंड की टीम 90 रन पर ही आल आउट हो गयी |
Australia vs Netherlands की बैटिंग हाईलाइट एवं स्कोर कार्ड
Australia vs Netherlands मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टास जीत कर बैटिंग करने का फैसला लिया ये निर्णय सही साबित भी दिखायी दिया ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुवे 50 ओवर में 8 विकेट खोकर वार्नर और मैक्सवेल की सानदार शतकीय पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 399 रन बनाये | ऑस्ट्रेलिया की सुरुवात अच्छी रही मिचेल मार्श 15 गेंदों में 2 चौके की सहायता से 9 रन बनाकर आउट हो गये जबकि वार्नर एक छोर संभाले रहे ,Steven Smith ने खुबसूरत पारी खेलते हुवे 68 गेंदों में 1 छक्के और 9 चौके की मदद से 71 रन बनाए |
वार्नर अच्छे फॉर्म में फिर नजर आये, वार्नर ने 93 गेंदों में 3 छक्के और 11 चौके की मदद से 104 रन बनाये ,Labuschagne का भी फार्म अच्छा चल रहा है, Labuschagne ने 47 गेंदों में 2 छक्के और 7 चौके की मदद से एक अर्धशतकीय पारी खेलते हुवे 62 रनो की पारी खेली | मैक्सवेल ने 44 गेंदों में एक सानदार पारी खेलते हुवे 8 छक्के और 9 चौके की मदद से 106 रन बना दिए , मैक्सवेल ने 40 गेंदों में सेंचुरी लगा के एक रिकार्ड कायम कर दिया | ऑस्ट्रेलिया के कप्तान Cummins (c) ने not out 12 रन बनाये |
Read More : – Pakistan vs Afghanistan” ICC Men’s Cricket World Cup 2023, वर्ल्ड कप
मैक्सवेल की विस्फोटक पारी
Australia vs Netherlands के मैच में ऑस्ट्रेलिया के आल राउंडर बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने विस्फोटक पारी खेलते हुवे वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक सिर्फ 40 गेंदों में लगा दिया ,मैक्सवेल ने 44 गेंदों में 8 छक्के और 9 चौके लगाकर वर्ल्ड कप का सबसे तेज शतक लगा दिए | मैक्सवेल ने 40 गेंदों में सेंचुरी लगा के एक नया रिकार्ड कायम कर दिया | इसके पहले यह रिकार्ड एडन मारक्रम के नाम इसी टूर्नामेंट में था लेकिन उनका यह रिकार्ड मात्र 18 दिन हो ही रहा था कि तबतक ग्लेन मैक्सवेल उस रिकार्ड को तोड़ दिया
ऑस्ट्रेलिया की गेम चेंजर बॉलिंग
Australia vs Netherlands के मैच में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज Mitchell Starc ने 4 ओवर में 1 विकेट चटका कर 22 रन दिए , Josh Hazlewood 6 ओवर में 27 रन देकर 1 विकेट लिए,ऑस्ट्रेलिया के कप्तान Pat Cummins ने 4 ओवर में 1 विकेट लेकर 14 रन दिए , मिचेल मार्श बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर सके परन्तु गेंदबाजी अच्छी की इन्होने 4 ओवर में 2 विकेट लेकर 19 रन दिए ,ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर Adam Zampa इस समय फॉर्म में चल रहे हैं ,इन्होने मात्र 3 ओवर में केवल 8 रन देकर 4 विकेट चटका दिए
Australia vs Netherlands बैटिंग हाईलाइट एवं स्कोरकार्ड
Australia vs Netherlands के मैच में नीदरलैंड की टीम 90 के स्कोर पर आलआउट हो गयी | नीदरलैंड की टीम 21 ओवर में 10 विकेट देकर मात्र 90 रन तक पहुच पाई और इस तरह नीदरलैंड एक विशाल रन के अंतर से हार गयी | नीदरलैंड ओपनर बल्लेबाज Vikramjit Singh 25 गेंदों में 6 चौके की सहायता से 25 रन बनाये , Max ODowd ने 9 गेंद पर केवल 6 रन बनाकर आउट हो गए |
Colin Ackermann ने 11 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हो गये , Sybrand Engelbrecht ने 21 गेंदों ,में 11 रन , Bas de Leede ने 7 गेंदों में 4 रन बनाये , Scott Edwards ने 22 गेंदों ,में 12 रन बनाये | Teja Nidamanuru ने 18 गेंदों में 14 रन बनाये | इस तरह नीदरलैंड की टीम में कोई साझेदारी नहीं कर सका 21ओवर में पूरी टीम विखर गयी और ऑस्ट्रेलिया 309 रन से एक बड़ी जीत दर्ज की |
Netherlands की बॉलिंग
Australia vs Netherlands के मैच में नीदरलैंड के Aryan Dutt 7 ओवर में 1 विकेट लेकर 59 रन दिए , van Beek में 10 ओवर में 4 विकेट लिए ,जिनके ओवर में 74 रन गए ये बालर थोड़े महेंगे रहे परन्तु अपनी टीम की लिए विकेट निकाल कर दिए | van Meekeren एक भी विकेट नहीं पाए जबकि ये 10 ओवर डाले | Bas de Leede 10 ओवर में 115 रन दे दिए ये बालर सबसे महेंगे रहे इनके ओवर में सबसे जादा रन गए l