फोन से उड़ता हुआ बाहर आएगा ड्रोन कैमरा! Vivo Drone Camera Phone Price 2024.

Vivo Drone Camera Phone Price: जैसे-जैसे तकनीक आगे बढ़ रही है, हर दिन हम नई तकनीक पर आधारित नए मोबाइल फोन Mobile Phone देख रहे हैं। मौजूदा समय में सभी कंपनियां और सभी मोबाइल कंपनियां यह तय करने में लगी हुई हैं कि कौन सा नया मॉडल बाजार में उतारा जाए ताकि बाजार में छवि बरकरार रहे।

हम सभी पिछले कुछ सालों से देख रहे हैं कि मोबाइल कंपनियों ने अपनी मोबाइल फोन Mobile Phone तकनीक में कितना विस्तार किया है कि उन्होंने फोल्डेबल मोबाइल से लेकर वॉटरप्रूफ मोबाइल तक सब कुछ बाजार में लॉन्च कर दिया है। लेकिन विवो कंपनी ने एक ऐसा फोन लॉन्च करने को कहा है जिसमें ड्रोन कैमरा होगा . इस मोबाइल फोन Mobile Phone को अभी बाजार में लॉन्च नहीं किया गया है। कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए जल्द ही बाजार में ड्रोन फोन लॉन्च करने को कहा है।

Vivo Drone Camera Phone Price

Vivo Drone Camera Phone Price मोबाइल ड्रोन कैमरा देखने में किसी साइंस फिक्शन फिल्म जैसा लग सकता है | लेकिन विवो कंपनी ने ट्रायल के तौर पर इस फोन का वर्किंग प्रोटोटाइप भी तैयार कर लिया है। वीवो के इस फोन में ड्रोन कैमरा शामिल होगा। कंपनी ने कहा है कि, यह एक छोटे ड्रोन कैमरे से लैस होगा, जिसे मोबाइल से अलग किया जा सकता है | और यह यूजर्स की जरूरत के मुताबिक अलग-अलग एंगल और दूरी से वीडियोग्राफी और तस्वीरें ले सकता है।

इस तकनीक को लेकर काफी चर्चाएं चल रही हैं। जिसके चलते ग्राहक इस फोन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में बहुत से ग्राहक पूछ रहे हैं की Vivo Drone Camera Phone Price कितनी होगी | आइए जानते हैं, इस फोन के अन्य फीचर्स जैसे स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, डिजाइन, Price, कैमरा और टेक्नोलॉजी के बारे में।

वीवो ड्रोन कैमरा मोबाइल फोन प्राइस-Vivo Drone Camera Phone Price.

वीवो ड्रोन कैमरा मोबाइल फोन प्राइस

हाल ही में विवो Vivo अपने ग्राहकों के लिए ड्रोन कैमरे वाला मोबाइल फोन Mobile Phone लांच करने की बात कही है | यह फोन एक्सट्रीम टेक्नोलॉजी से लैस है | जिसमें यूजर्स को मोबाइल फोन Mobile Phone में ही ड्रोन कैमरा मिलेगा। यह कैमरा 200 मेगापिक्सल का होने की संभावना है |

फोन में सेल्फी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा। इस फोन की कीमत 95 हजार रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक हो सकती है। इस फोन को 12 जीबी रैम और अन्य स्पेसिफिकेशन जैसे – 256 जीबी स्टोरेज और 512 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जाएगा। विवो यह फोन मार्केट में काफी चर्चा में है | जिसके चलते ग्राहक इसे खरीदने के लिए लॉन्चिंग डेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

स्पेसिफिकेशन Specification- Vivo Drone Camera Phone Price

VIVO Drone Camera Phone
Smartphone Name VIVO Drone Camera Phone
Model Name VIVO Drone Camera Phone
Release dateMarch 2024, Exp.
Screen Size
7.1 inches
DisplaySuper AMOLED Display
Resolutions Display1440 x 3100 pixels
Ram
8/12 GB
Rom/ Storage256/512 GB
SIM ConnectivityDual SIM (Nano-SIM, dual stand-by)
Battery 6900mAh
Bluetooth Connectivity5.0, A2DP, LE
Wi-Fi ConnectivityWi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/6, dual-band, Wi-Fi Direct, hotspot
Screen Graphics
G58 MC3
ProcessorQualcomm Snapdragon 888
Operating System
Android version 12
Rear Camera5MP / 32MP / 16MP
Front Camera64MP
Drone Camera200MP
Vivo Drone Camera Phone Price85000-100000 Exp.

डिस्प्ले Display- Vivo Drone Camera Phone Price

Vivo वीवो के इस मोबाइल में 7.1″ का Super AMOLED DISPLAY दिया गया है | जिसका Screen resolution 1440 x 3100 pixels है। साथ ही इस फोन में डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए corning gorilla glass 7 का प्रोटेक्शन दिया गया है | जिससे इस फोन का डिस्प्ले लंबे समय तक चलता रहे है।

कैमरा Camera- Vivo Drone Camera Phone Price

 Vivo Camera

Vivo विवो की फ्लाइंग ड्रोन कैमरा फोन जल्द ही लांच होने वाला है | जिसमें 200 मेगापिक्सल Megapixel का कैमरा Camera देखने को मिलेगा। ड्रोन कैमरा मोबाइल से निकाल कर उड़ते हुए अलग-अलग एंगल व् अलग-अलग दूरी से फोटो एवं वीडियो VIDEO लेने में सक्षम होगा। इस फोन के रियर कैमरे की बात करें तो रियर कैमरे में 16 MP, 5 MP, 32 Megapixel के तीन अलग-अलग फीचर्स के कैमरे देखने को मिलेंगे। सेल्फी कैमरे की बात करें तो वीओ ने इस फोन में ग्राहकों के लिए 64 मेगापिक्सल कैमरे का बड़ा लेंस दिया है। 64 मेगापिक्सल Megapixel सेल्फी कैमरे में ग्राहकों को ढेर सारे अलग-अलग फीचर्स दिए गए हैं |

रैम और स्टोरेज RAM and Storage- Vivo Drone Camera Phone Price

Vivo वीवो के इस फोन में ग्राहकों को दो विकल्प मिलेंगे | जिसमें पहला वेरिएंट 12GB RAM और 256GB Storage के साथ उपलब्ध होगा और इस फोन का दूसरा वेरिएंट 12GB RAM और 512GB Storage के साथ उपलब्ध होगा | दोनों ही वेरिएंट सेम फीचर्स से लैस हैं, फर्क सिर्फ स्टोरेज का है।

प्रोसेसर Processor- Vivo Drone Camera Phone Price

Qualcomm Snapdragon 888

Vivo वीवो के इस फ्लाइंग ड्रोन कैमरा फोन में पावरफुल Qualcomm Snapdragon 888 processor दिया गया है, जिससे यह फोन पानी की तरह चलेगा। साथ ही इस फोन में आपरेटिंग सिस्टम android version 12 दिया जाएगा | जिसकी मदद से यह आने वाले आधुनिक ऐप्स को आसानी से ऑपरेट कर सकेगा।

बैटरी Battery- Vivo Drone Camera Phone Price

Leave a Comment