Tata Punch EV: टाटा मोटर्स (tata motors) नए साल में धमाकेदार शुरुआत करते हुए अपने ग्राहकों के लिए न्यू मॉडल इलेक्ट्रिक कार ‘टाटा पंच ईवी’ Tata Punch EV पेश कर दिया है। टाटा कंपनी की यह कार पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार है | इस कंपनी की यह चौथी कार होगी, जो पूर्ण रूप से इलेक्ट्रिक कार है। कंपनी ने 2024 के नए साल में अपने ग्राहकों के लिए ‘टाटा पंच ईवी Tata Punch EV के रूप में गिफ्ट पेश किया है।
इस कार का विज्ञापन आते ही सोशल मीडिया से लेकर इंटरनेट पर इस कार ने सुर्खियां बटोरने लगी। टाटा मोटर्स ने ‘टाटा पंच ईवी Tata Punch EV को अपने ग्राहकों के लिए बुकिंग पोर्टल भी शुरू कर दिया है | जिस ग्राहक को ‘टाटा पंच ईवी Tata Punch EV बाई करनी हो, वह आज से ही इस कार की बुकिंग टोकन ले सकते हैं।
टाटा कंपनी ने अपने ग्राहकों को नए साल में तोहफे के रूप में ‘टाटा पंच ईवी Tata Punch EV को लेकर आई है। यह कार पूर्ण रूप से इलेक्ट्रिक है | इसकी बुकिंग आज से ही शुरू कर दी गई है। यदि आप भी इस इलेक्ट्रिक कार को खरीदना चाहते हैं, तो आज से ही 21000 रुपए अमाउंट देकर, टाटा मोटर्स के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस व्हीकल को बुक कर सकते हैं।
Tata Punch EV On-Road Price
Tata Punch EV की अनुमानित ऑन रोड प्राइस On-Road Price अभी कंपनी द्वारा आधिकारिक घोषणा नहीं किया गया है | परंतु विभिन्न एक्सपर्ट और कार के फीचर्स, मॉडल को देखते हुए 12 लाख रुपए हो सकती है। यह कीमत आपके स्थान, आपके राज्य, जिला पर निर्भर करता है एवं रजिस्ट्रेशन चार्जेस से थोड़ा बहुत कम ज्यादा हो सकता है। हालांकि टाटा कंपनी द्वारा आधिकारिक जानकारी उपलब्ध होने के बाद ही Tata Punch EV की एग्जैक्ट कीमत बताई जाएगी।
Tata Punch EV Range & Battery
टाटा मोटर्स ने टाटा पंच ईवी को एक नया मॉडल डिजाइन में प्रस्तुत किया है जिसमें लेयर्ड डैशबोर्ड डिजाइन दिया गया है | जिससे देख ग्राहक मोहित हो जाता है। यह डिजाइन बिल्कुल न्यू डिजाइन है। टाटा मोटर्स ने इस कार में सबसे आकर्षक चीज लगाई है, जो की इंफोटेनमेंट स्क्रीन है जिसका साइज 10.25 इंच का है, जिसे टाटा एसयूवी से लिया गया जिसका साइज 10.25 इंच है , जिसमे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और रोशनी वाला टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील टाटा पंच ईवी में दिया गया है।
हालांकि यह हम सबको पता है कि कम रेंज वाले में कम फीचर्स दिए जाते हैं, जैसे की कम कीमत वाले वेरिएंट में 7.0 इंच का इन्फोटेक स्क्रीन दिया जाएगा एवं डिजिटल क्लस्टर भी प्रेजेंट किया जाएगा।
Tata Punch Ev Interior
साथ ही इस कार में चमकदार रोटरी ड्राइव सिलेक्टर सिर्फ 2024 लॉन्ग रेंज वेरिएंट्स में ही देखने को मिलेगा जो 2023 TATA Nexon ev (2023 टाटा नेक्सॉन०ईवी) से लिया गया है। ग्राहकों को इस कार में 360 डिग्री कैमरा (360 degree camera), लेदर जैसी सीटें leather seats, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक Electronic Parking Brake with Auto Hold, कनेक्टेड कार टेक्नॉलॉजी connected car technology, वायरलेस चार्जर wireless charger, हवादार फ्रंट सीटें Ventilated Front Seats, क्रूज़ कंट्रोल cruise control और नया आर्केड.ईवी ऐप सूट New Arcade.iv App Suite भी मिलेगा।
आपको बता दें कि इस प्राइस सेगमेंट में इस कार में बहुत से नए फीचर्स भी दिए गए हैं, जैसे की सुरक्षा के लिए 6 एयर बैग स्टैंडर्ड में ABS व ESC और ब्लाइंड व्यू मॉनिटर भी दिया गया है, साथ ही सभी सीटों के लिए सीट बेल्ट भी दिया गया है।
Tata Punch EV Exterior
टाटा मोटर्स ने टाटा पंच टीवी को अपने ही कंपनी एक्सयूवी टाटा के Gen2 आर्किटेक्चर के बेस्ड पर ही अपडेटेड किया गया है | जो की 2023 TATA Nexon ev (2023 टाटा नेक्सॉन०ईवी) से काफी मिलता-जुलता है। कुछ एक्सपर्ट ‘टाटा पंच ईवी Tata Punch EV को छोटे आकार का 2023 TATA Nexon ev (2023 टाटा नेक्सॉन०ईवी) भी कहते हैं। कार में लिक्विड-कूल्ड बैटरी और एक अस्थाई चुंबक सिंक्रोनस मोटर दिया गया है, जो फ्रंट व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस है।
टाटा की यह पहली इलेक्ट्रिक कार है, जिसमें आगे की तरफ चार्जिंग सॉकेट दिया गया है, एवं इस कार में बंपर डिजाइन को भी मॉडिफाई कर न्यू मॉडल में डाला गया है। नई कार में एलइडी प्रोजेक्टर हैंडल के साथ स्मार्ट डिजिटल डीआरएलएस भी मिलेंगे | आपको बता दें कि डीआरएलएस गुड बाय और वेलकम सिंक्रोनस के साथ आते हैं। ‘टाटा पंच ईवी Tata Punch EV में 16 इंच के डायमंड कट एलॉय व्हील दिए गए हैं |
साथ ही एक यूआई डिस्प्ले के साथ इस कार में एयर प्यूरीफायर, ऑटो-फोल्ड ORVM दिए गए हैं। साथ ही इस कार में पीछे की तरफ y आकार का ब्रेक लाइट सेटअप भी दिया गया है, और रूफ माउंटेड स्पिलर भी इस कार में शामिल है। ‘टाटा पंच ईवी Tata Punch EV में चारों पहियों में डिस्क ब्रेक दिया गया है, जो की इस price सिग्मेंट के कंपैरिजन में काफी बेहतरीन है। वही आईसीसी पंच में ड्रम ब्रेक मिलते हैं | जिसे टाटा मोटर्स ने चेंज कर अब ‘टाटा पंच ईवी Tata Punch EV में चारों व्हील में डिस्क ब्रेक लगा दिए हैं। टाटा कंपनी की अब पहली इलेक्ट्रिक कार है जिसमें फ्रंट ट्रक का फीचर शामिल किया गया है।
एक्सपर्ट की माने तो यह आकर अपने आकर्षक और न्यू मॉडल स्टाइल एंड डिजाइन के बदौलत भारतीय ग्राहकों को काफी भाने वाली है। यह कार आधुनिक मॉडल एवं लुक और सेफ्टी फीचर्स से लैस है |
Tata Punch EV, Trims and Variants
टाटा मोटर्स ने ‘टाटा पंच ईवी Tata Punch EV में शोर्ट रेंज वेरिएंट में पांच ट्रिम्स Trims शामिल किए हैं जो इस प्रकार हैं (स्मार्ट, स्मार्ट+, एडवेंचर, एम्पॉवर्ड और एम्पॉवर्ड+ –) के साथ टाटा पंच मार्केट में उतरेगी जबकि लॉन्ग रेंज वेरिएंट में तीन टीम्स मिलेंगे जो इस प्रकार हैं (एडवेंचर, एम्पॉवर्ड और एम्पॉवर्ड+ – )
इस Trims के अलावा ग्राहकों के लिए टाटा मोटर्स ने दोनों वेरिएंट्स चुनने के लिए डुएल टोन पेंट कलर विकल्प दी है। आपको बता दें कि Tata Punch EV ने सिट्रोएन ईसी3 को टक्कर देने के लिए मार्केट में उतर गई है। कंपनी के कथन के अनुसार इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 2023 TATA Nexon ev (2023 टाटा नेक्सॉन०ईवी) और टियागो ईवी के समान हो सकती है। इन सब बातों को अमल में लाया जाए तो, इस कार की कीमत एक्स शोरूम लगभग 10 लाख से रुपए से 13 लख रुपए तक हो सकती है।
जिन ग्राहकों को मॉडर्न फीचर्स से लैस और किफायती कीमत में इलेक्ट्रिक कार की तलाश में है, तो Tata Punch EV आप के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। साथ ही ग्राहक अपने बजट के मुताबिक ट्रिमस Trims और वेरिएंट्स एवं कलर्स अपनी बजट के हिसाब से टाटा मोटर्स के इस कार को सिलेक्ट कर सकते हैं। कुछ दिनों में यह कार सड़कों पर दौड़ती हुई दिखेगी।
Tata Punch EV Suspension and brake
आप सभी को पता होगा कि टाटा कंपनी एक विश्वसनीय कंपनियों में से एक मानी जाती मानी जाती है। ग्राहकों के उस विश्वास को रखते हुए कंपनी ने सदियों से चलती आ रही है | उस विश्वास को हमेशा निभाती है। अपने ग्राहकों को सुरक्षित रखने के लिए एवं आरामदायक ड्राइविंग का अनुभव कराने के लिए इस कंपनी ने मजबूत सस्पेंशन और विश्वसनीय ब्रेकिंग सिस्टम ‘टाटा पंच ईवी Tata Punch EV में दिया है।
कुछ अनुमानों के मुताबिक ‘टाटा पंच ईवी Tata Punch EV में मैकफर्सन स्ट्रट फ्रंट सस्पेंशन और रियर में ट्विस्ट बीम सस्पेंशन भी दिए जाने की संभावना जताई जा रही है। जिस वजह से भारतीय सड़कों के खराब होने के बावजूद भी, उच्च नीच सड़कों पर भी आरामदायक यात्रा कराने का अनुभव कराएगी। साथ ही इस इलेक्ट्रिक व्हीकल में कंपनी द्वारा डिस्क ब्रेक देने की संभावना जताई जा रही है, जो व्हीकल को कम समय में कंट्रोल कर दुर्घटना से बचा जा सके। हालांकि कंपनी द्वारा सस्पेंशन और ब्रेक के बारे में आधिकारिक निर्देश देने के बाद ही ब्रेक और सस्पेंशन के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी |
सारांश
इस पुरे लेख में यह बताया गया है की टाटा मोटर्स की कार टाटा पंच इवी अपने आकर्षक डिजाइन, फीचर्स और अनुमानित कीमत से ग्राहकों का दिल जीत लिया है | बाजार में अभी से इसके बुकिंग में लग गए हैं | इस लेख में कर के सभी फिचर्स एवं डिजाइन से अवगत कराया गया है और साथ ही ब्रेक और सस्पेंशन के बारे में पूरी जानकारी दी गयी है | इस लेख में कार की कीमत के बारे में पूरी जानकारी दी गयी है | यदि इस लेख से आपको कुच्छ जानकारी मिली हो तो इस पोस्ट को आगे शेयर करें |
इसे भी पढ़ें –
Attero Success Story: कूड़े से सोना बनाकर, इस सख्श ने 300 करोड़ की कंपनी खड़ी कर दी, पढ़े पूरी खबर!