Maruti Grand Vitara 7-Seater: मारुति की न्यू कार कितनी है खास? जानें पूरी डिटेल्स।

Maruti Grand Vitara 7-Seater: आज के समय में भारतीय सड़कों पर हर दिन एक नई कार दौड़ती नजर आती है। इसे देखते हुए मारुति सुजुकी Maruti Suzuki भी भारतीय बाजार में एक मिनी एमपीवी लॉन्च करने की जोरदार तैयारी कर रही है। मारुति सुजुकी भारतीय बाजार Indian market में अपनी कंपनी की 7 सीटर एसयूवी SUV लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मारुति कंपनी मिनी एमपीवी Mini MPV को किफायती कीमत में सात सीटर कार के तौर पर लॉन्च कर रही है। वहीं ग्रैंड विटारा 7 सीटर Grand Vitara 7 seater की तर्ज पर 7 सीटर एसयूवी ग्रैंड लॉन्च की जा रही है।

Maruti Grand Vitara 7-Seater

Maruti Grand Vitara 7-Seater लॉन्च डेट

भारतीय बाजार में हर साल सभी कंपनियां नए मॉडल की कार लॉन्च कर रही हैं, और पुराने मॉडल को बदल रही हैं। जीसे देख मारुति सुजुकी भी बाजार में अपनी दो कारें मिनी एमपीवी और ग्रैंड विटारा 7 सीटर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मारुति सुजुकी अपनी कंपनी का पोर्टफोलियो बढ़ाने के लिए पुरानी कारों को मॉडिफाई के साथ-साथ नई कारों को लेकर बाजार में उतरने का पूरा प्लान बना लिया है। मारुति सुजुकी कंपनी ने हाल ही में अपनी कुछ नई कारें लॉन्च की हैं, जिनमें स्विफ्ट डिजायर का नया जेनरेशन शामिल है।

Maruti Grand Vitara 7-Seater लॉन्च डेट

मारुति सुजुकी इंडस्ट्रीज ने इलेक्ट्रॉनिक्स में भी कदम रख दिया है, जिसमें मारुति सुजुकी ईवीएक्स (eVX), प्रीमियम 7-सीटर एसयूवी नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही मिनी एमपीवी को सस्ती कीमत पर लॉन्च किया जा रहा है। जल्द ही मारुति सुजुकी की मिनी एमपीवी और ग्रैंड विटारा 7 सीटर भारतीय सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगी। आइए इन दोनों कारों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

मारुति 7-सीटर एसयूवी

मारुति 7-सीटर एसयूवी

भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी की नई 7 सीटर एसयूवी की लॉन्चिंग की तैयारी चल रही है। मारुति 7 सीटर एसयूवी को कोडनेम Y17 दिया गया है। यह कार मारुति के ग्लोबल ग्लोबल सी आर्किटेक्चर पर आधारित है, जो विटारा 7 सीटर तकनीक पर आधारित है। इंडियन न्यूज के पत्रकारों के मुताबिक, मारुति सुजुकी की यह कार 2025 में तैयार हो जाएगी। इस कार का उत्पादन खरखौदा स्थित प्लांट में किया जाएगा। कार का अधिकांश पार्ट, 5 सीटर कार के हिस्सों, से लिया जायेगा जैसे – डिजाइन एलिमेंट्स, फीचर्स और कंपोनेंट्स शामिल हैं। कंपनी ने जानकारी दी है कि कार में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं | साथ ही पावर ट्रेन ग्रैंड विटारा से ही लिए जाने की उम्मीद है।

मारुति 7-सीटर एसयूवी स्पेसिफिकेशन

नाम मारुति 7-सीटर एसयूवी
 कोडनेमY17
प्लेटफॉर्म पर बेस्डग्लोबल सी आर्किटेक्चर
मॉडल का उत्पादन स्थान कंपनी के खरखौदा स्थित प्लांट
लॉन्च डेट 2025
इंजन 1.5 लीटर K15C पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड इंजन,
1.5 लीटर एटकिंसन साइकिल स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन
इंजन पॉवर क्रमशः -103 बीएचपी,
-115 बीएचपी की पावर जेनरेट 

नई मारुति मिनी एमपीवी

मारुति 7-सीटर एसयूवी स्पेसिफिकेशन

बाजार में अन्य कंपनियों की गाड़ियों को टक्कर देने के लिए मारुति कंपनी की मिनी एमपीवी mini MPV जल्द ही भारतीय सड़कों पर फर्राटा भरती नजर आएगी। इस कार की कीमत price काफी कम रखे जाने की उम्मीद है क्योंकि कंपनी ने ऐसा किया है कि, इस प्राइस सेगमेंट में दूसरी कंपनियों की कार मार्केट में नहीं मिलती। बेहतरीन मिनी एमपीवी को जापान स्थित कंपनी के सुजुकी स्पेशिया Suzuki Specia मॉडल पर डिजाइन किया जाएगा। इस डिजाइन की कारें दूसरे देशों में बड़ी मात्रा में देखी जाती हैं | लेकिन भारत में इस मॉडल को नए मॉडल के तौर पर लॉन्च किया जाएगा। भारत में नई मिनी एमपीवी का (कोडनेम YDB) है। जापान में बिकने वाले सुजुकी स्पेशिया की मॉडल में थोड़े बदलाव हो सकते हैं।

मारुति मिनी एमपीवी

नई मारुति मिनी एमपीवी स्पेसिफिकेशन

नाम मारुति मिनी एमपीवी
 कोडनेम(कोडनेम YDB)
प्लेटफॉर्म पर बेस्डसुजुकी स्पेसिया
फीचर 3-रो में सीट लेआउट और स्लाइड होने वाले दरवाजे
इंजन Z-सीरीज 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन
 कीमत  6 लाख रुपये (अनुमानित )
लॉन्च डेट 2026
बेस्ड मॉडलजापानी बाजार में उपलब्ध सुजुकी स्पेसिया (Suzuki Spacia)

Leave a Comment