भारत में TVS कंपनी के बाइक्स को लोग दमदार फीचर्स और कम कीमत के वजह से काफी ज्यादा पसंद करते हैं | TVS कंपनी भारत में बहुत ही जल्द TVS Raider 125 Flex Fuel बाइक को भारतीय सड़कों पर उतारने वाली है | TVS की Flex fuel एक बाइक है, जो फ्लेक्स फ्यूल सिस्टम इंजन के साथ आने वाली है | यह बाइक कम कीमत के साथ हमारे पर्यावरण को स्वच्छ रखने में भी मदद करेगी | यही कारण है की इस बाइक को भारतीय बाइकर, बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं | इस लेख में हम आपको TVS की एक बाइक है, जो फ्लेक्स फ्यूल सिस्टम के बेस पर कार्य करती है | इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे |
टेक्नोलॉजी
TVS की Flex Fuel टेक्नोलॉजी की बात करें तो इस बाइक का इंजन Flex Fuel टेक्नोलॉजी सिस्टम पर काम करता है | इस सिस्टम में इंजन दो तरह के इंधन का प्रयोग करता है , जिसमे 85% एथेनॉल और 15% पेट्रोल का मिश्रण होता है | यह इंधन एक विशेष ईंधन होता है | जो पर्यावरण को ध्यान में रखते इस इंधन का अविष्कार किया है | इस इंधन से पर्यावरण प्रदूषण कम होता है | TVS Raider 125 Flex Fuel भारतीय लोगों के लिए एक शानदार बाइक है, जो फ्लेक्स फ्यूल सिस्टम के साथ आती है।
इस बाइक में आपको दो मोड विकल्प मिलते हैं, जिसमे 85% एथेनॉल और 15% पेट्रोल का मिश्रण होता है | TVS की Flex Fuel का यह सिस्टम आपको गाड़ी चलाने के लिए दोनों का लुफ्त उठा सकते हैं | यह Flex Fuel पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखते हुए, बाइक के इंजन की परफोर्मेंस को भी बनाए रखने में मदद करता है। यह फ्यूल विदेशों में तेजी से बढ़ रहा है | आइये TVS Raider 125 Flex Fuel बाइक के लाँच डेट और price के बारे में जानते हैं |
Price
हाल ही में भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 में Showcase किया गया है। जिसमे TVS Raider 125 Flex Fuel के बारे में प्रदर्शन किया है | इस बाइक की अभी तक, TVS मोटर्स की तरफ से इसके price के बारे में जानकारी नहीं दी गयी है | परन्तु कुछ न्यूज़ रिपोर्टर के मुताबिक TVS Raider 125 Flex Fuel की कीमत 100000 Rs से 115000 Rs तक हो सकती है | TVS Raider 125 Flex Fuel बाइक में 125cc का शक्तिशाली इंजन लगा है, जो TVS Raider 125 Flex Fuel बाइकर को शानदार राइडिंग का अनुभव प्रदान कराएगा |
TVS Raider 125 Flex Fuel Price In India (Expected)
TVS Raider 125 Flex Fuel बाइक को TVS ने भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 में Showcase किया गया है। TVS Raider 125 Flex Fuel Price In India के बारे में बताएं तो, अभी तक TVS के तरफ से इस बाइक की कीमत को लेकर किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गयी है। लेकिन कुछ मीडिया, न्यूज के रिपोर्ट के अनुसार इस बाइक की कीमत भारत में ₹1 लाख से लेकर के ₹1.1 लाख के बीच में हो सकती है।
Launch Date
TVS Raider 125 Flex Fuel Launch Date की बात करें तो, अभी तक TVS कंपनी के तरफ से कोई ऑफिसियल न्यूज़ नहीं मिली है | परन्तु भारतीय कुछ न्यूज़ रिपोर्टर के अनुसार TVS Raider 125 Flex Fuel को TVS कंपनी अक्टूबर 2024 तक मार्केट में उतार सकती है | यह बाइक अत्याधुनिक तकनीक से लैश है | जिसमे फ्लेक्स फ्यूल का सिस्टम दिया गया, जिससे अन्य बाइक और वाहनों के मुकाबले यह बाइक कम प्रदुषण करती है | क्यूंकि इस बाइक के इंजन में फ्लेक्स फ्यूल भरा जाता है | जिसमे एथेनाल 85% और 15% पेट्रोल मिश्रण होता है | जो इस बाइक को और भी खास बनाता है |
Specification
Bike Name | TVS Raider 125 Flex Fuel |
TVS Raider 125 Flex Fuel Launch Date | October 2024 अनुमानित |
TVS Raider 125 Flex Fuel Price | 1 Lakh Rupees से 1.10 Lakh रूपये तक (अनुमानित ) |
Fuel Type फ्यूल सिस्टम | Flex Fuel फ्लेक्स फ्यूल सिस्टम |
Engine | 125cc का एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडरह इंजन |
Engine Power | 11.38 PS एंड 7500 rpm |
Torque जेनरेट | 11.2 Nm @ 6000 rpm |
Key Features | Flex Fuel फ्लेक्स फ्यूल सिस्टम Compatibility |
Transmission | 5 Speed |
Fuel Tank Capacity क्षमता | 10 लीटर |
Features | डिजिटल इंडिकेटर्स, LED हेडलाइट्स, स्मार्ट कनेक्टिविटी, डुअल डिस्क ब्रेक, LED हेडलाइट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी |
बाइक Design
TVS Raider 125 Flex Fuel की डिज़ाइन की बात करें तो, इस बाइक की डिज़ाइन बेहद खुबसूरत, आकर्षक और मोडर्न स्टाइलिश है, जो इस बाइक को गुड लूकिंग बनाता है। इस बाइक के डिज़ाइन को स्पोर्टी और एरोडाइनामिक बनाया गया हैं, जो इस बाइक को और भी बेहतर बनाते हैं | और साथ ही इस बाइक को स्टाइलिश लुक देते हैं।
इस बाइक में प्रभावशाली आकार और विशेष रंगों का उपयोग किया गया है, जो इस बाइक को और भी स्टाइलिश बनाता है।इस बाइक का फ्रंट फेस डिज़ाइन एरोडाइनामिक बनाया गया हैं | और आगे की तरफ आकर्षक और मोडर्न स्टाइलिश डिज़ाइन दिया गया है | इस बाइक की डिज़ाइन इसकी गति को और भी तेज करती है।
इस बाइक में एलीडी हेडलाइट्स और डिजिटल इंडिकेटर्स के साथ, ही इस बाइक में हमें लाइट Green Colour में FFT लिखा, काफी शानदार लगा दिखाई देता है | जो इस बाइक को और भी खुबसूरत बनाता है | इस बाइक के पिछले हिस्से में लड़कियों की सहूलियत के अनुसार, कॉम्फर्टेबल स्पोर्टी सीट भी शामिल किया गया है |
TVS Raider 125 Flex Fuel बाइक का डिज़ाइन न केवल उसकी स्टाइलिश को बढ़ाता है, बल्कि उस बाइक को सबसे अच्छा और विशेष बाइक बनाता है, जो राइडर्स को एक शानदार अनुभव का अहसास कराता है। इस बाइक में हमें कई रंगों का मिश्रण देखने को मिलता है, जैसे इस बाइक में हमें Blue, Black और साथ ही Green तीनों कलर साथ में मिलते हैं | इस बाइक के व्हील्स की बात करें तो हमें 17″ के Alloy Wheels देखने को मिल जायेगा |
Engine
ये बाइक एक विशेष बाइक है, जिसका इंजन फ्लेक्स फ्यूल सिस्टम टेक्नोलॉजी (FFT) पर काम करता है | इस बाइक में आपको दो प्रमुख ईंधन का विकल्प मिलता हैं, जिसमे 85% एथोनोल 15% पेट्रोल मिश्रण होता है | यानी यह बाइक 85% एथोनोल 15% पेट्रोल मिश्रण पर चलने के कारण पर्यावरण स्वच्छ रहता है | इस बाइक के इंजन के बारे में बात करें तो, इस बाइक में एक शक्तिशाली 125cc का एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडरह इंजन लगा है, जो की 11.38 PS की पावर और 11.2 Nm की Torque जेनरेट करने के साथ-साथ पावरफुल राइडिंग का अनुभव प्रदान करता है |
TVS Raider 125 Flex Fuel Price In India, flex-fuel version unveiled at Bharat Mobility Expo 2024https://t.co/MfBJM4NT5Q : https://t.co/Q3yzd6blqd pic.twitter.com/F7fwQpMmq7
— Bhaarat News (@Bhaarat_News_) February 6, 2024
Features
- फ्लेक्स फ्यूल सिस्टम– यह बाइक फ्लेक्स फ्यूल सिस्टम के साथ आती है, जिस कारण आपको पेट्रोल और एथेनॉल दोनों ईंधन के मिश्रण फ्यूल को बाइक में डालने का अवसर पाप्त हो जाता है | यह इंधन काफी सस्ता और स्वच्छ इंधन माना जाता है |
- 125cc इंजन– इस बाइक में शक्तिशाली 125cc का एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडरह इंजन लगा है, जो हमें पावरफुल राइडिंग का अनुभव प्रदान करगा |
- स्मार्ट इलेक्ट्रॉनिक्स– इस बाइक में हमें स्मार्ट इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे- डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, गैस-फिल्ड रियर शॉक्स, मिलते है | जो रेडर को सुविधा प्रदान करते हैं।
- आकर्षक डिजाइन– इस बाइक का डिजाइन अत्याधुनिक और आकर्षक है, जिसमें स्पोर्टी, फ्रंट फेस डिज़ाइन और एरोडाइनामिक शामिल हैं।
- कंफर्टेबल सीटिंग– यह बाइक फ्लेक्स सीटिंग के साथ आती है, जो राइडर को अद्जेस्ट करने की सुविधा प्रदान करती है।
- एडवांस्ड फीचर्स– इस बाइक में अन्य एडवांस्ड फीचर्स भी हैं, जैसे कि डिजिटल इंडिकेटर्स, LED हेडलाइट्स, स्मार्ट कनेक्टिविटी, डुअल डिस्क ब्रेक, LED हेडलाइट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी TVS की इस बाइक में शामिल है |
इसे भी पढ़ें –
Tata Harrier ev Facelift 2024, टाटा की न्यू इलेक्ट्रिक कार, 1 बार चार्ज करें 500 किलोमीटर चलें
Tata Punch EV: भारत में हुई लॉन्च, नए अवतार के साथ Bike के Price में, अभी करें बुक