भारत में बाल दिवस प्रत्येक वर्ष १४ नवम्बर को बड़े ही हर्षो उल्लास एवं धूम धाम से विद्यालयो में बच्चो के साथ मनाया जाता है l सभी बच्चे बाल दिवस के अवसर पर Happy Children’s Day Images बनाते हैं l इस दिन भारत के प्रथम प्रधान मंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु के जन्म दिन के रूप में मनाते है l हमारे प्रधानमंत्री बच्चो से बहुत ही प्यार करते थे और बच्चे भी इन्हें प्यार से चाचा नेहरु कह कर बुलाते थे lइसी प्यार को देखकर इनके जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में हर वर्ष १४ नवम्बर को पुरे भारत में मनाया जाता है l
Happy Children’s Day Images: बाल दिवस क्यों मानते है?
भारत जब ब्रिटिश रूल से जब सन १९४७ ई. में आजाद हो गया तो पंडित नेहरु हमारे देश के प्रथम प्रधान मंत्री बने l उनका बच्चों एवं युवाओ से अधिक लगावको देखते हुए और उनके अधिकारों एवं शिक्षा को बढावा हेतु चाचा नेहरु ने बहुत अच्छा काम किया है,, इन्ही उपलब्धियों को देखते हुए १४ नवम्बर को प्रत्येक वर्ष बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है l
उपलब्धिया
पंडित जवाहर लाल नेहरु बच्चो के स्वस्थ्य एवं शिछाको लेकर बहुत ही अच्छा काम किया l शिक्षा के फिल्ड में कई सरे संस्थान एवं स्वस्थ्य के फिल्ड में भी कई सारे संस्थानों को स्थापना की थी l Pt. नेहरु सभी बच्च्चो के एडुकेशन को लेकर हमेशा जागरूकता फलते थे lल इस उपलब्धिया से बच्चे बहत खुश थे और ख़ुशी के मोके पर Happy Children’s Day Images ड्राइंग करते हैं |
Happy Children’s Day Images :बाल दिवस कब से मानते है?
सन १९५५ ई. में चिल्ड्रेन फिल्म सोसाइटी इंडिया की स्थापना की थी जिससे सभी बच्चे अपना प्रतिनिधित्व देख सके l पंडित नेहरू के मरने के बाद उनकी जयंती को बाल दिवस के रूप में मानने के लिए चुना गया l इन्हानो ऐसा माहौल बनाया था कि जिनमे बच्चो के साथ- साथ देश के सभी नागरिक इस दिन Happy Children’s Day Images बनाते हैं, इस दिवस को बहुत ही धूम धाम से मानते है l
प्रत्येक वर्ष कार्यक्रम
हर साल की तरह इस साल भी बाल दिवस सभी स्कुलो में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करके बच्चो में चाचा नेहरू तथा देश के प्रति प्रेम भावना को जगाया जायेगा इस दिन को Happy Children’s Day Images बनाकर बच्चो सेलिब्रेशन करते हैं l जिसमे से निबन्ध, भाषण, पोस्टर मेकिंग और स्लोगन की प्रतियोगिताये सम्मिलित है l