Virat Kohli Birthday: भारतीय क्रिकेटर किंग कोहली, विश्व के विस्फोटक बल्लेबाजो की श्रेड़ी में आने वाले बल्लेबाज हैं , विराट कोहली का 5 नवंबर को यानि आज के दिन उनका जन्मदिवस ‘Virat Kohli Birthday Celebration’ किया जाता है | भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, आज 35 साल के हो गए हैं भारतीय पूर्व कप्तान कोहली अपना 35वां birthday wish करेंगे |
आज ही के दिन वर्ल्ड कप 2023 का मैच भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच इडेन गार्डन स्टेडियम, कोलकाता में खेला जायेगा | इस वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली का प्रदर्शन अभी तक काफी शानदार रहा ,कोहली ने 2023 के वर्ल्ड कप में अबतक सात मैचों में 442 रन बना चुके हैं |
Virat Kohli Birthday Celebration today:
कोलकाता का स्टेडियम में आज Virat Kohli Birthday Celebration के लिए खास इंतजाम किया जा रहा है | भारतीय टीम आज दक्षिण अफ्रीका की टीम से इडेन गार्डन ,कोलकाता में भिड़ेगी | उम्मीद है की किंग कोहली अपनी birthday Celebration के दिन अच्छा पोर्फोम करेंगें | हाँलाकि इस समय विराट कोहली फॉर्म में हैं | भारतीय टीम के खिलाड़ी आज मैच जीत कर कोहली का birthday wish करंगें |
Virat Kohli Birthday Celebration के लिए बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन की खास तैयारी
वर्ल्ड कप कप का 37 वां मैच आज 5 नवम्बर को इडेन गार्डन स्टेडियम, कोलकाता में खेला जायेगा | आज के ही दिन विराट कोहली birthday wish किया जायेगा | Virat Kohli Birthday Celebration की जिम्मेदारी बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने ली है | जानकारी के मुताबिक बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने इडेन गार्डन स्टेडियम को आज के दिन खास इंतजाम करवाया गया है | किंग कोहली के लिए खास केक मंगवाया गया है | बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से विराट कोहली का birthday को स्पेसल बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जा है |
Virat Kohli Birthday, विराट कोहली का इतिहास
भारतय क्रिकेट टीम के एक दिवसीय क्रिकेट, टेस्ट क्रिकेट, व टी 20 आई फॉर्मेट के क्रिकेटर हैं | विरत कोहली का नाम विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माना जाता है | पूर्व कप्तान विराट कोहली एक मध्यवर्गीय परिवार में जन्म लिए | इनका जन्म 5 नवम्बर 1988 को हुआ ,ये मूल रूप से मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं | वर्तमान में दिल्ली में रहते हैं | Virat Kohli Birthday Celebration को लेकर इनके फैन्स बहुत उत्साहित है |
विराट कोहली के फैन्स खास इनके लिए ईडन गार्डन स्टेडियम में जा रहे मैच देखने | Virat Kohli Birthday Celebration फैन्स अत्यधिक उत्साहित जानकारी के मुताबिक ईडन गार्डन का स्टेडियम आज पूरा खचा-खच भरा मिलेगा |
इसे भी पढ़े – India vs Sri Lanka, श्री लंका, इंडिया के सामने फीर एक बार टेके घुटने, इंडिया अब वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाईनल में