“Pakistan vs Afghanistan” ICC Men’s Cricket World Cup 2023, वर्ल्ड कप में Afghanistan ने Pakistan को हराया | 

23 अक्टूबर वर्ल्ड कप 2023, चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में  “Pakistan vs Afghanistan” का मैच खेला जा रहा था , जिसमे  अफ़ग़ानिस्तान डिफेंडिंग टीम ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया ,यह जीत एक एतिहासिक जीत है अफ़ग़ानिस्तान टीम ने पाकिस्तान को वनडे में पहली बार हराया  |  

पाकिस्तान की बैटिंग हाईलाइट 

Pakistan vs Afghanistan

” Pakistan vs Afghanistan” के मैच में चेन्नई के चेपॉक मैदान पर Pakistan ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया , पाकिस्तान की  टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 282 रन का लक्ष्य दिया , जिसमे ओपनर अब्दुल्ला शफीक ने 2 छक्के और 5 चौके की मदद से 75 बाल पर 58 रन बनाये, इमाम-उल-हक कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा पाए उन्होंने 2 चौके की मदद से 22 बाल पर  17 रन बनाये |

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कप्तानी पारी खेलते हुवे 1 छक्के और 4 चौके की मदद से 92 बाल पर 74 रन बनाये , पाकिस्तान के विकेट कीपर मोहम्मद रिजवान का कुछ खास यह पारी नहीं रही , शादाब खान की पारी भी अच्छी  रही शादाब खान ने 1 छक्के और 1 चौके की मदद से 38 गेंदों में 40 रन बनाये  ,इफ्तिखार अहमद ने विस्फोटक पारी खेलते हुवे 4 छक्के और 2 चौके की मदद से मात्र 27 गेंदों में ही 40 रन बनाये|

Pakistan vs Afghanistan बैटिंग के हाईलाइट

” Pakistan vs Afghanistan” के मैच में डिफेंडिंग टीम अफ़ग़ानिस्तान ने 49 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर पाकिस्तान से मैच जीत लिया , यह जीत अफ़ग़ानिस्तान के टीम लिए एक एतिहासिक जीत थी ,अफ़ग़ानिस्तान ने आज तक वनडे कैरियर में पाकिस्तान से मैच नहीं जीती थी |

Pakistan vs Afghanistan के मैच में अफ़ग़ानिस्तान के ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज ने हर बार की तरह इस बार भी एक सानदार  पारी खेलते हुवे 1 छक्के और 9 चौके की मदद से 53 गेंदों में 65 रन बनाकर अपनी टीम को एक अच्छी सुरुवात दी , रहमानुल्लाह गुरबाज के साथ दुसरे छोर से इब्राहिम जादरान ने भी गुरबाज का अच्छा साथ निभाया दोनों ओपनर ने अफ़ग़ानिस्तान को जीत के लक्ष्य तक ले जाने में बहुत बढ़िया साझेदारी किया l

अफ़ग़ानिस्तान के बल्लेबाज रहमत शाह का पाकिस्तान के खिलाफ बहुत अच्छा प्रदर्शन रहा रहमत शाह ने 2 छक्के और 5 चौके की मदद से 84 गेंदों में नाबाद 77 रन बनाकर अफ़ग़ानिस्तान को जीत दिलाई ,अफ़ग़ानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी (C) ने अपनी टीम को 4 चौके की मदद से 45 गेंदों में नाबाद 48 रन बनाकर जीत के लक्ष्य को पार किया |

इसे भी पढ़े : – India vs New Zealand ” ICC 2023 वर्ल्ड कप

अफगानिस्तान की गेंदबाजी  

अफ़ग़ानिस्तान गेदबाज नवीन-उल-हक़ ने 7 ओवर में 52 रन देकर 2 विकेट चटकाए ,मोहम्मद नबी 10 ओवर डाले जिसमे 31 रन देकर 1 विकेट मिला मोहम्मद नबी की ECO – 3.1 है ,अजमतुल्लाह ओमरज़ाई की गेदबाजी कुछ खास नहीं रही ,अजमतुल्लाह ओमरज़ाई ने 5 ओवर में 1 विकेट लिया  और 50 रन दे दिए,अफ़ग़ानिस्तान के नूर अहमद का सबसे अच्छा  प्रदर्शन रहा इन्होने 10 ओवर डाले जिसमे 3 विकेट लेकर 49 रन दिए | नूर अहमद की ECO – 4.9 थी जोकि बहुत ही अच्छी इकॉनमी मानी जाती है 

पाकिस्तान की गेंदबाजी

pakistan

Pakistan vs Afghanistan के मैच में पाकिस्तान की गेंदबाजी कुछ खास नहीं रही ,पाकिस्तान की टीम केवल 2 ही विकेट ले पाए | पाकिस्तान के गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने 10 ओवर में 1 विकेट चटका के 58 रन दिये ,हसन अली 10 ओवर डाले 1 विकेट लेकर 44 रन दिये |पाकिस्तान के गेंदबाजो ने अफ़ग़ानिस्तान का केवल 2 ही विकेट ले पाए और इस तरह अफ़ग़ानिस्तान ने यह मैच जीत लिया |

पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान हेड टू हेड

आपको बता दें कि अब तक वनडे में जितने भी मैच अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच हुए हैं सारे मैच पाकिस्तान ने जीते हैं | परंतु इस मैच को अफगानिस्तान की टीम ने जीतकर इतिहास रच दिया है | अफगानिस्तान की टीम 2023 वनडे वर्ल्ड कप में काफी संघर्ष करते हुए दिख रही है | और वही 2023 वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है | परंतु इस मैच में सब उल्टा होते दिखाई दिया। इस मैच को पाकिस्तान से अफगानिस्तान जीत ली।

अब तक अफगानिस्तान की टीम एक दिवसीय क्रिकेट में पाकिस्तानी टीम से सात बार हार चुकी थी | परंतु सात बार नाकामी के बावजूद भी पाकिस्तानी टीम को अफगानिस्तान की टीम ने एक दिवसीय क्रिकेट में पहली बार हराया। इस मैच में अफगानिस्तान के बैटमैन्स ओपनर इब्राहिम जादरन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 87 रनों की पारी खेली। इस मैच में अफगानिस्तान के ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज का बेहतरीन योगदान रहा। अफगानिस्तान के ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान महज 21 वर्ष के हैं। आज के समय अफगानिस्तान में कई सालों से चलती आ रही राजनीतिक और सामाजिक कठिनाइयों से अफगानिस्तान के निवासी जूझ रहे आर्थिक परेशानियां एवं अनेक प्रकार के कठिनाइयों से लड़ते आ रहे | अफ़गानिस्तान देश क्रिकेट इतिहास में आगे बढ़ रहा है। हालांकि अफगानी वासी अपने देश में चल रहे अनेक प्रकार के विवादों से दुखी हैं | इस बीच वर्ल्ड कप में अफगानी टीम का अच्छा प्रदर्शन देख सभी अफगानी देशवासी खुशी से झूठ उथे। अफगानी टीम ने अपने देश के लाखों लोगों के कठिनाई भरे जीवन में खुशियां ला दी। आइये चलते हैं अफगान के में चल रही राजनीतिक और आर्थिक स्थितियों के बारे में जानते हैं |

क्या है अफगान का मामला ?

अफगानिस्तान एक इस्लामिक कंट्री है | यह देश दक्षिण एशिया में स्थित सार्क का आठवां सदस्य हाल ही में बना था। अफगानिस्तान इस्लामिक कंट्री शार्क का आठवां सदस्य अप्रैल 2007 में बना। यह देश विभिन्न देशों से घिरा हुआ है जैसे उत्तर पूर्व में भारत और चीन, पूर्व में पाकिस्तान उत्तर में ताजिकिस्तान उज़्बेकिस्तान तथा तुर्कमेनिस्तान और पश्चिम में ईरान जैसे देशों से घिरा हुआ है।

अफ़गानिस्तान देश को तालिबान द्वारा 15 अगस्त 2021 को पूरे देश पर हक जमा लिया गया। आपको बता दें कि अफगानिस्तान देश पर अमेरिकी सैनिकों का सुरक्षा व्यवस्था था | परंतु बहुत समय बाद अमेरिकी देश ने यह फैसला लिया कि अमेरिकी सैनिकों को अफगानिस्तान से वापस बुलाया जाएगा | उस आदेश के निकलते ही अमेरिका ने अपने सैनिकों को अमेरिका में वापस बुला लिया | इस कार्य को होते ही तालिबानियों द्वारा पूरे देश पर कब्जा जमा लिया गया। अफ़गानिस्तान देश पर तालिबानियों का पूरा कब्जा हो गया | यह देख कर अफगानिस्तान देशवासियों ने आंदोलन शुरू किया परंतु तालिबानी ने आंदोलन करने वाले देशवासियों को बंदूक के नोक पर तानाशाही करने लगे। अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह और जूनियर मसूद अहमद ने उन तालिबानियों के खिलाफ आंदोलन शुरू किया परंतु तालिबानियों ने उनको डरा धमका कर शांत कर दिया।

पूरे अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा हो गया | वहां की सरकारी रद्द कर दी गई, सरकार के रूप में वहां पर तालिबान आतंकी संगठन ने अपने स्वरूप देश को चलान शुरू किया। तालिबान का अफगानिस्तान पर कब्जा होते ही देश में महिलाओं को सर उठाकर जीने का अधिकार समाप्त कर दिया गया। तालिबानियों द्वारा महिलाओं को कोई सम्मान नहीं दिया जाता।

 

 

Leave a Comment