Happy Birthday Ratan Tata Quotes: भारत के फेमस बिजनेसमैन एवं दानवीर रतन टाटा जी आज यानी 28 दिसंबर को अपना 86 वाँ बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। आज के समय रतन टाटा को देश का कोई ऐसा व्यक्ति नहीं होगा जो उन्हें नहीं जानता और उनका सम्मान नहीं करता। रतन टाटा का नाम देश के सबसे बड़े उद्योगपतियों के नाम में सबसे ऊपर रखा जाता है | क्योंकि रतन टाटा केवल कारोबारी ही नहीं वरन एक सच्चे नेक दिल इंसान भी हैं। रतन टाटा का जन्म आज के दिन यानी 28 दिसंबर 1937 में हुआ था | वर्तमान 2023 में रतन टाटा 86 साल के हो चुके हैं। आज उनका 86 वाँ जन्मदिवस मनाया जा रहा है |
टाटा परिवार को रतन टाटा ने और भी फेमस कर दिया | वह केवल उद्योगपति ही नहीं एक सच्चे नेक दिल इंसान भी है | इन्ही कारणों से उनकी कंपनी हमेशा प्रोग्रेस करती हैं उनके व्यक्तित्व से एवं उनके काम कराने की शैली से कंपनी के कर्मचारी काफी प्रभावित होते हैं | जिस वजह से उनकी कंपनियां हमेशा ग्रोथ करती हैं | आपको पता होगा कि रतन टाटा संघर्ष से सफलता प्राप्त किये हैं | जिस वजह से रतन टाटा एक सफल बिजनेसमैन बने।
Happy Birthday Ratan Tata Quotes
टाटा परिवार युवा पीढ़ियों के लिए हमेशा मिसाल बना रहेगा | उनके आदर्श विचार और सिद्धांतों से युवा पीढ़ियों को अपने जीवन को सफल बनाने के लिए एक राह मिलती रहेगी, और साथ ही उनके श्रेष्ठ विचार व्यक्ति के मनोबल को हमेसा मजबूत बनाएगी। नीचे कुछ रतन टाटा के अनमोल विचार दिए गए हैं | आशा है यह अनमोल विचार आपके जीवन में कुछ कठिनाइयों को कम करेंगी |
रतन टाटा के अनमोल विचार
- रतन टाटा जी कहते हैं कि, कॉलेज (College) की पढ़ाई के बाद पांच आंकड़े( आने ) वाली सैलरी की मत सोचना, क्योंकि एक रात में कोई राष्ट्रपति नहीं बनता है, इसके लिए कड़ी मेहनत एवं अथक प्रयास करनी पड़ती है |
- रतन टाटा जी कहते हैं कि, जीवन में आगे बढ़ने के लिए जीवन में उतार-चढ़ाव बहुत ही महत्वपूर्ण यानी जरूरी है, क्योंकि इसीजी (मेडिकल उपकरण) में एक सीधी रेखा का मतलब है कि हमारी मृत्यु हो चुकी है।
- वे कहते हैं कि तुम्हारी गलती सिर्फ तुम्हारी है, तुम्हारी सफलता सिर्फ तुम्हारी है, किसी दुसरे को इसका दोष मत दो अपनी गलती और कमी से सीखो और जीवन में आगे बढ़ो।
- रतन टाटा जी कहते हैं कि, अच्छी पढ़ाई करने वाले और कठिन परिश्रम से मेहनत करने वाले अपने मित्रों को कभी मत मजाक बनाना, क्योंकि एक समय ऐसा आएगा, जब तुम्हें उन्हीं मित्रों के नीचे काम करना पड़ सकता है |
- रतन टाटा जी कहते हैं कि, हम लोग इंसान हैं कोई कंप्यूटर नहीं इसलिए जो जीवन मिला है उस जीवन का मजा लीजिए, इस जीवन को हर वक्त गंभीरता में मत लेकर जाइये |
- रतन टाटा जी कहते हैं कि, मैं सही फैसला लेने में विश्वास नहीं करता हूं, वे कहते हैं कि मैं फैसला लेता हूं, और फिर उन्हें सही साबित कर देता हूं।
- रतन टाटा जी कहते हैं कि ऐसी बहुत सी चीज हैं जो अगर मुझे दोबारा इस धरती पर जीवन जीने का मौका मिले तो शायद मैं अलग ढंग से उन चीजों को करूंगा परंतु मैं पीछे मुड़कर यह बिल्कुल नहीं देखना चाहूंगा कि मैं किन क्षेत्रों में विफल रहा।
- रतन टाटा जी कहते हैं कि अगर आप तेजी से चलना चाहते हैं तो अकेले चलिए, परंतु अगर आप दूर तक चलना चाहते हैं तो साथ मिलकर चलिए।
- रतन टाटा जी कहते हैं कि अगर लोग आप पर पत्थर मारते हैं तो आप भी उन पर पत्थर न मारे, आप उन पत्थर का उपयोग अपना महल बनाने में कर लें।
इसे भी पढ़ें – Happy Children’s Day Images in 2023, Pt Nehru As first PM of India
Dhunki Movie Download In Hindi, Filmyzilla 720p 1080p 480p 360p Full HD
Vivek Bindra wife: मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा पर शादी के कुछ घंटों बाद ही पत्नी को पीटने का आरोप