BGMI 2.9 Update Release Date, BGMI Gamers के लिए खुशखबरी! BGMI नए अपडेट  पर, Map समेत कई फीचर्स 

BGMI 2.9 Update Release Date: BGMI Gamers के लिए बड़ी खुशखबरी! भारतीय Gamers को अब BGMI गेम का नया वर्जन ‘BGMI 2.9‘  मिलने वाला है | बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (BGMI) एक पॉपुलर एक्शन वीडियो गेम है, इस गेम को आप अपने मोबाइल या PC दोनों में खेल सकते हैं | इस गेम में अपडेट आने पर अलग-अलग मोड फीचर्स और इवेंट्स भी मिलते हैं जिससे गेम खेलने वाले को और भी आनंद आता है |

BGMI 2.9 Update Release Date

इस गेम में वर्तमान में BGMI 2.8 वर्जन चल रहा है, बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (BGMI) के मैसेज के अनुसार इस गेम का नया वर्जन (BGMI 2.9 UPDATE) 28 नवम्बर को अपडेट किया जायेगा | परन्तु किसी कारण वस् अभीतक बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (BGMI) का नया अपडेट नहीं आया | जानकारी के लिए आपको बता दें कि बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (BGMI) गेम्स नया वर्जन (BGMI 2.9 UPDATE) अपडेट कुछ ही दिनों में आ जायेगा | इस गेम को मैनेज करने वाली कंपनी क्राफ्टन है | इस गेम का BGMI 2.9 Update Release Date जल्द ही आएगा |

BGMI 2.9 Update Release Date, नये वर्जन में क्या है? खास

BGMI

बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (BGMI) का लेटेस्ट अपडेट BGMI 2.9 Update Release Date जल्द ही आने वाला है जिसमे फ्रॉजन किंगडम मोड में विंटर थीम जोड़ा जायेगा | सब कुछ नहीं बदला जायेगा, यानि अपडेट के बाद फ्रॉजन किंगडम शहर जहां था (साल्टेबार मूल एरंगेल मानचित्र) वहीँ पर रहेगा बस विंटर थीम एड करने के बाद शहर के चारो तरफ बर्फीला शहर बन जायेगा | और शहर में सभी जगहों पर क्रिसमस के पेड़ लगे दिखाई देंगे एवं स्नो ब्लास्ट, स्नो रेल, स्नो बोर्ड, स्नो ब्लास्ट जोन स्नो, तोड्लेर और स्नो वेहिकल देखने को मिलेगी | फ्रोजन किंगडम में एक विंटर Gun मिलती है, जिस गन से किसी पर फायर करने पर उस आदमी को बर्फ से धक् देगी जिससे आपको कुछ समय मिल जायेगा वंहा से निकलने के लिए | विंटर थीम के क्रिसमस ट्री के बगल में लकड़ी के घोड़े भी लगे होंगे | जानकारी के मुताबिक इस गेम में (BGMI 2.9 UPDATE) अपडेट के बाद मैप के के साथ और अन्य फीचर्स भी एक्टिव हो जायेंगे ।

BGMI 2.9 Update में देरी क्यों 

आइये जानते हैं कि इस अपडेट में देरी क्यों हो रही है | दरअसल  बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (BGMI) गेम्स PUBG (Players Unknown Battlegrounds) मोबाइल का इंडियन वर्जन है जब PUBG भारत में बन हो गया तो बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (BGMI) को भारतीय सर्कार की सहमति से लाया गया। यही कारण है कि PUBG (Players Unknown Battlegrounds) यूजर के लिए पहले रिलीज किया जायेगा | फिर   ग्लोबली यानि OTHER देशों में रिलीज होगा। उसके बाद बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (BGMI) का अपडेट आएगा | यूजर इस अपडेट का इंतजार बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं है | जानकारी के मुताबिक BGMI 2.9 Update Release Date का अपडेट जल्द ही दिसंबर के महीने में आने वाला है |

      1.Gamebattlegrounds mobile India (BGMI)
      2.Apk New versionbgmi v2.9 Frozen Kingdom mode
      3.dgmi apk + OBBBGMI 2.9 update link
      4.bgmi 2.9 release date7 December 2023

BGMI(Battlegrounds Mobile India) का इतिहास

2 सितंबर 2020 को भारत सरकार द्वारा एक निर्णय लिया गया, जिसमें भारतीय इलेक्ट्रॉनिक, सूचना एवं प्रौद्योगिकीय मंत्रालय द्वारा चीन देश के 118 ऐप पर प्रतिबंध लगा दीया गया । जिसके साथ भारत में फेमस बहु चर्चित युवा द्वारा खेलने वाला PUBG मोबाइल गेम को भी बैन कर दिया । सरकार द्वारा बताया गया कि, यह ऐप भारत के लिए एक खतरा है । इस ऐप के जरिए चीन देश भारतीय युवाओं को बांधे हुए हैं, एवं इस ऐप द्वारा भारत से गुप्त जानकारी को अपने देश चीन तक इस ऐप के जरिए पहुंचा रहा है। यह ऐप भारतीय संप्रभुता एवं अखंडता के लिए खतरा साबित हो सकता है । जिस कारण इस ऐप को सूचना एवं इलेक्ट्रानिक प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा इस ऐप पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया। इस ऐप के बंद होते ही PUBG मोबाइल से एडिक्शन वाले भारतीय युवा काफी निराश देखने को मिले । इसके 2 महीने बाद नवंबर 2020 में एक सूचना प्रकाशित हुई, जिसमें यह बताया गया कि PUBG मोबाइल इंडिया में फिर से आने वाला है। इस न्यूज़ के आने के बाद भारतीय PUBG गेमर में काफी खुशी एवम कौतूहल देखने को मिला।

Pubg PC

24 नवंबर 2020 में टाइम्स आफ इंडिया में एक न्यूज़ प्रकाशित हुआ, जिसमें यह बताया गया कि PUBG मोबाइल इंडिया में फिर से लांच किया जाएगा, परंतु यह ऐप चीन देश का नहीं होगा। इस गेम को साउथ कोरिया की कंपनी क्रॉम्पटन द्वारा बनाया जायेगा, जो की एक वीडियो गेम बनाने वाली कंपनी है । क्रॉम्पटन द्वारा इस गेम को लांच किया जाएगा, जिसका नाम (बीजीएमआई) बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया नाम रखा जायेगा। यह गेम (बीजीएमआई) हुबहू pubg मोबाइल गेम के समान ही दिखाई देगा। इस गेम में PUBG मोबाइल गेम वाले सारे फंक्शन और फीचर्स दिए जायेंगे। इस ऐप को बनाने के लिए दक्षिण कोरिया की कंपनी क्रम्पटन, 2021 में भारतीय सरकार से अनुमति लेकर बीजीएमआई BGMI गेम को भारतीय यूजर के लिए भारत में लॉन्च कर दिया।

बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया एक गेमर मोबाइल aap है, जिसे पूरे भारत में यूज किया जाता है, bgmi का पुराना वर्जन pubg मोबाइल था, जिस ऐप को भारत सरकार द्वारा बैन कर दिया । आपको बता दें की pubg मोबाइल एक चीनी app था। भारत सरकार ने 118 चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया, 118 ऐप में pubg mobile भी सामिल था । सरकार द्वारा बताया गया की pubg मोबाइल ऐसी गतिविधियों पर नजर रख रहा था, जिसे भारत सरकार किसी और देशों से साझा नहीं करना चाहता था । यह ऐप भारत देश से जानकारी (डेटा) लेकर चीन देश को देता था, जिस कारण इस एप को केंद्र सरकार द्वारा भारत देश से बैन कर दिया गया ।

Pubg गेम क्यों भारत से बैन हुआ

भारत सरकार ने PUBG गेम के साथ-साथ 118 चीनी एप्स पर, भारत में प्रतिबंध लगा दिया । जानकारी के मुताबिक यह पता चला कि, ये सभी ऐसे ऐप हैं, जो भारतीय यूजर्स के डाटा को चीन देश में ट्रांसफर कर रहे थे। जोकि भारतीय सुरक्षा के दृष्टिकोण से भारत देश के लिए बहुत ही खतरा था। भारतीय सरकार द्वारा बताया गया कि यह ऐसे ऐप हैं, जो भारतीय सुरक्षा की दृष्टिकोण से देश के लिए खतरा साबित हो सकते हैं। भारत सरकार द्वारा बैन किए गए 118 एप के बीच एक पब्जी एप भी था, जो गेमर के बीच काफी फेमस था । इस ऐप के बैन होने पर भारतीय गेमर्स काफी निराश दिखाई दिए।

PUBG और PUBG मोबाइल में अंतर 

बहुत से यूजर को अभी जानकारी नहि है कि pubg मोबाइल और pubg दो गेम हैं। PUBG मोबाइल जैसे कि नाम से प्रतीत हो रहा है कि, इस नाम में लास्ट में मोबाइल लगा हुआ है, इसका निस्कर्ष यह निकलता है कि PUBG मोबाइल, मोबाइल सपोर्टर गेम है । यह गेम केवल मोबाइल में खेला जा सकता है, जबकि PUBG पीसी और कंप्यूटर में खेलने के लिए बना है। जिसमें भारत सरकार द्वारा PUBG मोबाइल को केवल बंद किया किया गया है, क्योंकि यह मोबाइल डाटा को नुकसान पहुंचना था । परंतु PUBG गेम पीसी और कंप्यूटर में खेला जाता है, यह गेम आज भी चल रहा है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि, PUBG मोबाइल जो भारत देश से बैन किया गया है, उसके अधिकतर सर्वर (tocent कंपनी) चीनी देश से ताल्लुक रखते थे, जो ऐप को मैनेज करते थे, परंतु pubg गेम जो की पीसी और लैपटॉप में खेला जाता है, उस गेम को मैनेज करने वाले सर्वर और देश के। यही कारण है कि pubg मोबाइल एप भारत में बंद है, जबकि पीसी और कंप्यूटर के लिए यह गेम अभी भी उपलब्ध है। 

Pubg and pubg mobile

बहुत से कंपनियों ने देखा है कि, pubg मोबाइल भारत में बैन के कारण pubg गेमर काफी निराश दिखाई दिए । इसके बाद अलग–२ कंपनियों ने pubg मोबाइल के जैसे ही गेम बनाने को सोचने लगी, परंतु इस गेम को BGMI बीजीएमआई गेम में कन्वर्ट कर क्रम्पटन कंपनी द्वारा 2021 में भारतीय गेमर के सामने प्रस्तुत किया गया। यह गेम PUBG गेम के समान ही दिखाई देता है । इसके सारे फीचर्स एवम फंक्शन PUBG गेम से काफी सिमिलर हैं, परंतु इस गेम के डेटाबेस एवम सर्वर चीनी नहीं है । क्रॉम्पटन कंपनी द्वारा इस गेम को भारतीय यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया।

इसे भी पढ़ें – Sam Bahadur Movie Review, विक्की कौशल ‘सैम बहादुर’ मूवी को लेकर शुर्खियों में हैं, मूवी देखने से पहले रिव्यू देख लें |

Tata Technologies IPO Allotment Status, क्या Tata Tech में लगायें हैं पैसे? होने वाला है अलॉटमेंट, चेक करें Tata Tech IPO आपको मिला या नहीं

इम्फाल एयरपोर्ट के ऊपर दिखे UFO, एयर फोर्स के फाइटर जेट ‘राफेल’ ने आसमान में UFO का किया पीछा |

Leave a Comment