Sri Lanka vs England, वर्ल्ड कप में लगातार 5वीं बार इंग्लैंड श्री लंका से हारा, इंग्लैंड टीम को अब सेमीफाईनल तक पहुच पाना मुश्किल, इंग्लैंड लगभग सेमीफाईनल से बाहर |

Sri Lanka vs England, विश्व कप 2023 के 25 वें  मैच में इंग्लैंड को करारी हार का सामना करना पड़ा | बंगलूरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया,पहले बल्लेबाजी करते हुवे इंग्लैंड ने 156 रन पर अपने 10 विकेट खो दिए | लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम श्रीलंका ने 2 विकेट खोकर 26 वें ओवर में 160 रन बनाकर यह मैच जीत लिया |

Sri Lanka vs England

इसे भी पढ़ेPakistan vs Afghanistan” ICC Men’s Cricket World Cup 2023, वर्ल्ड कप में Afghanistan ने Pakistan को हराया |  

Sri Lanka vs England की पहली पारी England,हाईलाइट (Highlights)

Sri Lanka vs England के मैच में इंग्लैंड ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किआ ,सुरुवाती ओवर में इंग्लैंड की सुरुवात सही थी इंग्लैंड के ओपनर ने सुरुवात तेज करी दोनों ओपनर ने 45 रन की साझेदारी की उसके बाद डेविड मलान ने 25 गेंदों में 6 चौके की मदद से 28 रनों की पारी खेली | बेयरस्टो को कसून रजिता ने आउट किया, बेयरस्टो ने 31 गेंदों में 3 चौके की मदद से 30 रन बनाये | कप्तान बटलर आठ रन पर आउट हुए , Jos Buttler (c & wk)  6 गेंद में सिर्फ 8 रन बना पाए 1 चौके की मदद से|

इंग्लैंड की बैटिंग

लिविंगस्टोन 1 रन पर आउट हुए। इंग्लैंड के विकेट एक के बाद एक गिर रहे थे जबकि एक छोर पर बेन स्टोक्स डेट रहे अंत में बेन स्टोक्स भी संघर्ष करते-करते आउट हो गए ,स्टोक्स ने 73 गेंदों में 6 चौके की मदद से 43 रन अपने टीम को दिए| जो रूट ने 10 गेंदों में मात्र 3 रन बनाये | मोईन अली 15 गेंदों में एक चौके की सहायता से 15 रन बनाये| इस तरह इंग्लैंड का विकेट गिरता रहा Willey ने not out 14 बनाये , इंग्लैंड की टीम देखते ही देखते 10 विकेट खो दिए और टीम का स्कोर 156 तक ही पहुंचा सका | इस तरह इंग्लैंड टीम ने 33.2ओवर में 156 रन 10 विकेट के नुकसान पर बनायीं |  

इसे भी पढ़े-“Australia vs Netherlands”ICC world cup 2023: वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम,कंगारुओं ने नीदरलैंड को 309 रन  से हराया |

इंग्लैंड की प्लेइंग-11

Sri Lanka vs England, इंग्लैंड के प्लेइंग -11 ये रहे – डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, डेविड विली, मार्क वुड |

Sri Lanka vs England की दूसरी पारी Sri Lanka,हाईलाइट (Highlights) 

श्री लंका की बैटिंग

Sri Lanka vs England के मैच में इंग्लैंड द्वारा दिया गया टारगेट का पीछा करने उतरी टीम श्री लंका की सुरुवाती स्थिति अच्छी नहीं थी, श्री लंका के बल्लेबाज कुसल परेरा मात्र 5 गेंद पर 4 रन बनाकर आउट हो गए |इसके बाद कुसल मेंडिस आये उन्होंने 12 गेंदों में 2 चौके की सहायता से 11 रन बनाकर आउट हो गए | Pathum Nissanka ने एक शानदार पारी खेलते हुए 83 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 77 रन नाबाद बनाये | दुसरे छोर पर Sadeera Samarawickrama ने विस्फोटक पारी खेलते हुए 54 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 65 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलायी | श्री लंका की टीम 2 विकेट खोकर मात्र आधे ओवर 25.4 ओवर में ही जीत गयी | Pathum Nissanka और  Sadeera Samarawickrama दोनों बल्लेबाज मिलकर नाबाद जीत दिलायी यह जीत इंग्लैंड पर श्रीलंका की 5 वीं वर्ल्ड कप की जीत  है 

 श्रीलंका की प्लेइंग-11

Sri Lanka vs England, श्री लंका के प्लेइंग-11 ये रहे – पथुम निसंका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (कप्तान/विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजया डिसिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज,लाहिरू कुमारा, महीष तीक्ष्णा, कासुन राजिथा, दिलशान मदुशंका |

 Sadeera Samarawickrama और Pathum Nissanka का बेस्ट प्रदर्शन  

Sri Lanka vs England के मैच में श्रीलंका के बल्लेबाजो का बेस्ट प्रदर्शन रहा |श्री लंका ने केवल दो विकेट खोकर Sadeera Samarawickrama विस्फोटक पारी खेलते हुए 65 रन बनाकर अपनी टीम को नाबाद रहते हुए लक्ष्य तक पहुचाया साथ ही दुसरे छोर पर Pathum Nissanka ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए नाबाद श्री लंका को जीत दिलायी | श्रीलंका ने इंग्लैंड को एकतरफा आठ विकेट से हरा दिया |

Sri Lanka vs England में इंग्लैंड का क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में बुरा प्रदर्शन 

श्रीलंका ने Sri Lanka vs England के मैच में इंग्लैंड को बुरी तरह परास्त कर दिया | इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड का कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा इस हार से इंग्लैंड टीम इस वर्ल्ड कप से लगभग बहार होने के कगार पर है | इस मैच में श्रीलंका की टीम ने इंग्लैंड की टीम को बुरी तह हरा दिया | आने वाले  मैच में अगर इंग्लैंड अच्छे रनरेट से जीतेगी तब जाकर सेमिफाइनल में जगह बना पायेगी यदि अच्छे रन रेट नहीं रहे तब इंग्लैंड के लिए बाहर का रास्ता ही बचेगा | 

England की बालिंग (Highlights)

इंग्लैंड की बालिंग कुछ खास नहीं रही

इंग्लॅण्ड की बैटिंग बहुत साधारण रही उसी प्रकार  बोलिंग भी साधारण रही | जिस प्रकार Australia vs Netherlands के मैच में विकेट की झड़ी लग गयी थी उस प्रकार की बोलिंग नहीं हुयी जिसके कारण इंग्लैंड यह मैच हार गया |

Sri Lanka की बालिंग(Highlights)

श्री लंका ने इंग्लैंड के 10 विकेट

Sri Lanka vs England के मैच में श्री लंका की बालिंग अच्छी रही इंग्लैंड का पहला विकेट डेविड मालन का था Mathews मैथ्यूज ने लिया ,दूसरा विकेट जो रूट का था जो कुसल मेंडिस और मैथ्यूज के सहायता से रन आउट हो गए, इंग्लॅण्ड की पारी का तीसरा विकेट जॉनी बेयरस्टो का था जो कसुना राजिथा ने झटक लिया | चौथा विकेट जोस बटलर का गिरा लाहिरू कुमारा के गेंद पर, पांचवां विकेट  लियाम लिविंगस्टोन का था जो लाहिरू कुमारा ने लिया ये लाहिरू कुमारा का दूसरा विकेट था | छठा विकेट मोईन अली का था जो एंजोलो मैथ्यूज के बाल पर आउट हो गए, सातवां विकेट क्रिस वोक्स का था कासुन राजिथाजो केगेंद आउट हुए, आठवां विकेटबेन स्टोक्सका था जो लाहिरू कुमारा के गेंद पर आउट हो गए, नौवां विकेट आदिल राशिद का था जो  कुसल मेंडिस ने आउट किया, दसवां विकेट मार्क वुड का था जो महीष तीक्ष्णा के बाल पर आउट हो गए |

Leave a Comment