Jee Mains 2024 : जेईई मेंस का आवेदन कैसे करे ,एग्जाम की अंतिम तिथि कब तक जारी है रहेगा

Jee Mains 2024 :  जेईई आवदेन फार्म भरने के लिए सभी छात्र -छात्रायो को लास्ट डेट 30 नवम्बर तक दिया गया है exam होने से पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी कर दिया जायेगा l जेईई मेंस का पहला सेशन 2024 जनवरी माह में शुरू होने वाला है l और दूसरा सेशन अप्रैल माह में शुरू किया जायेगा lआवेदन आज ही शुरू कर दे l

Jee Mains 2024

New dehli Jee Mains 2024 आवेदन प्रक्रिया जारी  

Education Desk Jee Mains 2024: देश के पूरे टाप इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिला लेने के लिए उम्मदी लगाये हुए विद्यार्थी के  लिए आवश्यक सूचना है  ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करा दी गई है l  आज जेईई मेंस के पहले सत्र के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आवेदन की प्रक्रिया के साथ notification की सूचना जारी करा दी गई है

Jee Mains 2024 आवेदन प्रक्रिया के लिए डाकुमेंट्स 

– हस्ताक्षर और पीडब्ल्यूडी प्रमाणपत्र/यूडीआईडी ​​कार्ड (स्वावलंबन कार्ड) की स्कैन की गई फोटो, टाप क्लास फोटो आवेदन करते समय आवश्यकतानुसार प्रयोग किया जायेगा l

-आवदेन करते समय इस बात का ध्यान रखे कि फोटो  रंगीन या काले और सफेद रंग की और पासपोर्ट साइज़ की होनी चाहिए l फोटो में चेरहा साफ दिखाई देना चाहिए l

-स्कैन की गई तस्वीर और हस्ताक्षर केवल जेपीजी/जेपीईजी प्रारूप में और स्पष्ट रूप से दिखने चाहिए।

– स्कैन की गई फोटो का आकार 10 से 200 केबी के बीच का होना चाहिए।

– स्कैन किए हुए  हस्ताक्षर का आकार 4  से 30 केबी के बीच का होना चाहिए।

Jee Mains 2024 की आवेदन प्रक्रिया 30 नवम्बर तक रहेगा 

जेईई मेंस के आवेदन करने की प्रक्रिया लगभग एक माह का समय दिया गया है छात्र/छात्रए अपना फार्म जल्द से जल्द भरेl और इसके बाद exam डेट से पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर एडमिट कार्ड जारी करा दिया जायेगा lइसमे परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर और शिफ्ट सहित अन्य सभी जरूरी चीजों की डिटेल्स प्राप्त करा दी जाएगी l जिससे कैंडिडेट्स किसी भी प्रकार की समस्या n होने पाए l

इसे भी पढ़े – BPSC Result 2023: बिहार की बेटी रागिनी की स्टोरी, माँ आगनबाड़ी सेविका, बेटी ने पहले ही प्रयास में पाई सफलता

Leave a Comment