Bihar BPSC Result 2023 : में एक गरीब परिवार की कहानी, माँ ग्रामीण योजना की आगनबाड़ी की सेविका घर की आर्थिक भी अच्छा नहीं था,कि रागिनी के माँ -बाप उन्हें अच्छी कचिंग में भेज सके l इसलिए उन्होंने सेल्फ स्टडी के बदौलत ही बीपीएससी जैसे कठिन परीक्षा को पहले ही प्रयास में पास कर दिखाया,कि किसी भी गरीब घर की बेटी सेल्फ स्टडी करके कोई भी कठिन से कठिन परीक्षा पास कर सकती है l
Bihar Bpsc Result 2023: रागिनी की कहानी
बिहार के एक छोटे से गांव की रहने वाली रागिनी कुमारी ने बीपीएससी परीक्षा पास करके यह साबित कर दिखया कि अगर किसी भी लड़की में कुछ पाने का हौसला हो तो इस दुनिया में कुछ कर दिखाना असम्भव नहीं है कठिन परिस्थीती में रहकर भी रागिनी ने वो कर दिखाया कि कई लोग सारी सुविधा के बावजूद नहीं कर पाते है l रागिनी ने दिन -रात एक करके पूरी लगन के साथ पढाई की और उसके पढाई में उसके परिवार ने पूरा सपोर्ट किया कि रागिनी के पढाई में किसी प्रकार का रुकावट न होने पाए l
Bpsc Result 2023:रागिनी के पढाई का संघर्स
रागिनी बिहार के खगड़िया जिले के गोगरी प्रखंड महेशखुंट की रहने वाली है l और उनकी माँ गाँव के आगनबाड़ी केंद्र में सेविका का कार्य करती है l और उनके घर की स्तिथि अच्छी नहीं होने पर रागिनी की प्रतिभा दबी नहीं बल्कि उनके पढाई में निखार आती रही रागिनी में शिक्षा के प्रति रुचि देखकर रागिनी के माता -पिता उनकी शिक्षा में किसी भी प्रकार की कमी नही आने दिया घर की कठिन परिस्थिति होने के बाद भी उन्होंने bpsc जैसे कठिन परीक्षा पहले प्रयास में ही उतीर्ण कर ली l bpsc result 2023 में रागिनी का नाम देखकर घर और पूरे गाँव वासी भी बहुत गर्व महसूस कर रहे है l
रागिनी बनी अफसर बिटिया
Bpsc Result 2023 : बिहार की बेटी रागिनी का कहना है कि माता -पिता के सहयोग से और सेल्फ स्टडी से ही उनको सफलता प्राप्त हुई है l रागिनी के पास BHU से MSC की डिग्री भी प्राप्त की है l अब यह BDO बनकर किसानो और गरीबो के समस्याओ को दूर करेंगी, उनकी माँ हीरा ने बतया कि शुरू से ही उनकी बेटी पढने में काफी बढिया थी l और वो पढाई के साथ -साथ घर के कामो में माँ की सहयोग भी किया करती थी माता -पिता को कभी भी बेटा और बेटी में फर्क नही करना चाहिए l इस प्रकार रागिनी ने अपने माता -पिता का सिर गर्व से ऊचा कर दिखाया l
Tejas Review Movie 2023 ‘तेजस’ फिल्म का मिशन पाकिस्तान, पढ़े कंगना व उनके साथियों का जलवाHamas Israyal 2023 : हमास और इजरायल के युद्ध के बीच इजरायली राजदूत से मिली कंगना रनौत