Attero Success Story: कूड़े से सोना बनाकर, इस सख्श ने 300 करोड़ की कंपनी खड़ी कर दी, पढ़े पूरी खबर!

Attero Success Story

जिंदगी हर इंसान एक मौका देती है बड़ा आदमी बनने के लिए, परंतु कुछ इंसान उस मौके का फायदा उठाकर अपने जीवन को तब्दील कर लेते हैं | और कुछ इंसान ऐसो-आराम के खोज में अपने जीवन को बर्बाद कर लेते हैं |

परंतु हम आज एक ऐसे सफल व्यक्ति के बारे में बात करेंगे जो एक निम्न करोबारी का काम कर करोड़ों की कंपनी खड़ी कर दी। शायद आप सभी लोग इस शख्स के बारे में सुना होगा। इस कारोबार को दो व्यक्तियों ने मिलकर शुरू किया था | जिसमें पहले व्यक्ति का नाम नितिन गुप्ता है, जो लंदन London Business School से एमबीए की डिग्री लेकर इस काम को शुरू किया और दूसरा व्यक्ति रोहन गुप्ता जो इंजीनियरिंग स्कूल से ग्रेजुएट किया था।

इन दो व्यक्तियों ने इस कारोबार को तब शुरू किया जब देश में कूड़े कचरे को ज्यादा महत्व नहीं दिया जाता एवं इस कार्य को निम्न कार्य के श्रेणी में रखा जाता था, परंतु इन दोनों व्यक्तियों ने इस काम को निम्न न समझ कर अपने कार्य को मन और लगन से करते रहे हैं। देखते-देखते ही इस कार्य में उन्होंने महारत हासिल कर ली और अपनी कंपनी को ऊँचाई तक पहुचाया | वर्तमान में आज इस कंपनी का 300 करोड़ का टर्नओवर है।

Attero Success Story, क्या है कारोबार?

नितिन गुप्ता और रोहन गुप्ता ने मिलकर Attero नाम की कंपनी का न्यू रखा। कंपनी उत्तर प्रदेश के जिला नोएडा में स्थित है। इस कंपनी में इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं Laptop, Mobile Phones, Televisions और Tablets की अपशिस्ट e-waste को रीसायकल  Recycle किया जाता है | जैसे लैपटॉप फोन टीवी एलइडी जैसे अन्य प्रकार के वस्तुओं को रिसायकल Recycleकर उन्हें दूसरी कंपनियों में एक्सपोर्ट किया जाता जाता है। इस वेस्ट वस्तुओं को रिसायकल करने में कुछ महंगे धातु भी प्राप्त होती हैं | जिनको अच्छी लागत में मार्केट में सेल कर दिया जाता है | जिससे इस कंपनी को अच्छा खासा मुनाफा होता है।

Table से समझे

Attero

इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट और इनोवेशन-Attero Success Story

आप सभी लोगों को जानकारी होगी कि वर्तमान समय में इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं की कितनी डिमांड है | आज के समय 5 साल के छोटे बच्चे हो या 60 साल के बूढ़े हर व्यक्ति के पास मोबाइल फोन या अन्य प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं पाई जाती। इससे यह प्रतीत होता है कि मार्केट में इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं ज्यादा मात्रा में बिक्री एवं खरीदी जाती हैं। जिस अवसर का लाभ लेते हुए नितिन और रोहन ने मार्केट में कूड़ा Attero कंपनी की न्यू रखी | जिसका उन्हें अच्छा खासा रिस्पांस भी मिला। वर्तमान समय में Attero कंपनी जो की कूड़ा कंपनी है, जिसका वर्तमान समय में 300 करोड रुपए का टर्नओवर है।

(Li-ion Battery) लायन बैट्री Recycle रीसाइकलिंग-Attero Success Story

Attero Success Story-लोग मॉडर्न होते गए एवं लोगों की जरूरत के सामान भी एडवांस होते गए | यह देखते हुए नितिन और रोहन ने मार्केट में Li-ion Battery लायन बैटरी रिसायकल Recycle करने की सोची। और कुछ महीनो के रिसर्च के बाद उन्होंने Li-ion Battery लायन बैटरी रिसायकल Recycle की एक शाखा अपने कंपनी में डाल दिए। Li-ion Battery लायन रिसायकल Recycle बैटरी का वर्तमान में बहुत ही ज्यादा वेस्ट अपशिष्ट प्राप्त होता है। तत्पश्चात कंपनी ने इस क्षेत्र में भी अपना कार्य बढ़ाया | जिससे इस क्षेत्र से कंपनी को अच्छा खासा मुनाफा हो रहा है।

This image has an empty alt attribute; its file name is Today-2-1024x576.jpg

कंपनी के न्यू पेटेंट-Attero Success Story

Attero के मालिक नितिन और रोहन भविष्य में आने वाले कठिनाइयां का सामना करने के लिए बाजार में अपने कंपनी के 38 पेटेंट रखे हैं। Attero कारोबारी का कहना है कि, उनकी तकनीक को कोई चुरा ना ले इसलिए बाजार में उन्होंने अन्य पेटेंट भी अपने कंपनी में शामिल किए हैं। Attero कंपनी ने ही लायन बैटरी का रीसाइकलिंग स्टार्ट किया था | जिसमें यह कंपनी अनेक प्रकार की तकनीक का इस्तेमाल करती है। जिस कारण इस कंपनी को ग्रोथ (Attero Success Story) करने में कामयाबी हासिल मिली।

कंपनी का मुनाफा-Attero Success Story

मीडिया रिपोर्टर्स के अनुसार inc 42 रिपोर्टर्स के मुताबिक Attero Recycling लाभकारी कारोबारी कंपनी बन गई है। जिसने पिछले कुछ सालों को देखा जाए तो इस कंपनी ने लगभग 40 करोड़ का अच्छा खासा मुनाफा कमाया है | इस कंपनी ने 214 करोड रुपए का इन्वेस्ट कर अपने राजस्व को इंक्रीज किया। वर्तमान में देखा जाए तो इस कंपनी का राजस्व लगभग 300 करोड रुपए का हो चुका है, और यह राजस्व प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है।

कंपनी द्वारा बनाए जाने वाले उत्पाद-Attero Success Story

Attero Recycling कंपनी को नितिन और रोहन ने मिलकर नई पहचान दिए | जिससे इस कंपनी के प्रोडक्ट राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय दोनों स्तर पर एक्सपोर्ट किए जाते हैं। जिसमें इस कंपनी द्वारा 99% प्योर कोबाल्ट चिप्स और फार्मास्यूटिकल ग्रेड लिथियम कार्बोनेट जैसे उत्पाद भी शामिल हैं। इस कंपनी के उत्पादन से बाजार में उनकी अच्छी खासी पहचान बन चुकी है | जिस कारण उनके उत्पाद पर उपभोक्ता विश्वास कर रहे हैं।

नितिन और रोहन

Attero Recycling फ्यूचर में इतने करोड़-Attero Success Story

वर्तमान समय में इस कंपनी का कार्य क्षेत्र कुछ ही स्थान तक है, परंतु आने वाले समय में नितिन और रोहन ने यह तय किया है, कि इस कंपनी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लेकर जाएंगे। कुछ एक्स्पर्ट के मुताबिक यह कंपनी आने वाले तीन से चार सालों में 8000 करोड़ से 9000 करोड़ रुपए का आंकड़ा पर कर लेगी। जिस प्रगति से यह कंपनी अपना राजस्व बढ़ा रही है, वह गति किसी और कंपनी में नहीं देखा जा रही है।

प्रश्न – भारत की सबसे बड़ी रीसाइकलिंग कंपनी का क्या नाम है?

रीसाइकलिंग कंपनी का क्या नाम

उत्तर – भारत की सबसे बड़ी रीसाइकलिंग कंपनी नितिन और रोहन द्वारा डाली गई कंपनी Attero Recycling है | जो की इलेक्ट्रॉनिक अपशिष्ट वेस्ट को रीसायकल Recycle कर मार्केट में सेल करती है।

प्रश्न – Attero Recycling किस शहर में स्थित है?

Noida city

उत्तर – Attero Recycling कंपनी भारत के राज्य उत्तर प्रदेश के जिला नोएडा में स्थित है।

Leave a Comment