ये 5 लक्षण दिखे तो समझना हार्ट अटैक दे रहा है दस्तक !

सीने में दर्द (Chest Pain)

हार्ट अटैक Heart Attack का सबसे सामान्य लक्षण है सीने में तेज दर्द का होना, यह दर्द बहुत ही तेज होता है।

साँस की समस्या (Shortness of Breath)

हृदयघात यानि हार्ट अटैक Heart Attack के समय व्यक्ति को साँस लेने में समस्या हो होती है

अधिक ब्लड प्रेशर (High Blood Pressure)

यदि आपको अचानक उच्च ब्लड प्रेशर जैसे महसूस हो तो, ये लक्षण भी हार्ट अटैक Heart Attack का ही माना जाता है |

बहुत अधिक थकान (Extreme Fatigue)

यदि आपको बिना किसी कारण के बहुत ही ज्यादा थकान महसूस हो रही है, ये लक्षण भी हार्ट अटैक Heart Attack का ही माना जाता है |

ऊपरी शरीर में बेचैनी (Discomfort in Upper Body)

हृदयघात यानि हार्ट अटैक Heart Attack के समय व्यक्ति के सीने में दर्द के साथ-साथ हाथ, कंधे, गर्दन, बाजु और पीठ में भी बेचैनी होती है।

सीने में जलन या अपच (Heartburn or Indigestion)

हार्ट अटैक Heart Attack हृदयघात के लक्षण मुंह में जलन के साथ-साथ अपच जैसा लग सकता है |

नींद में समस्या (Trouble Sleeping)

हार्ट अटैक Heart Attack के लक्षण में इसे खास लक्षण माना जाता है, जैसे रात में अचानक नींद से जग जाना |

थाम्बसिस (Thrombosis)

धमनी में रक्त के थकान के कारण थाम्बसिस या रक्त गाढ़ा हो जाता है, जिससे हृदय को पर्याप्त मात्रा में रक्त पहुंचने में कठिनाई होती है |

मानसिक तनाव (Psychological Stress):

अत्यधिक मानसिक तनाव और दबाव न लें | ये कारण भी हृदयघात Heart Attack रोग बन सकते हैं।

विस्तार से पढ़ने के लिए, निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |