इस Startup ने बनाई दुनिया की पहली मिलेट (बाजरे) की आइसक्रीम

मार्केट में हर क्षेत्र में आपको नई-नई हर रोज छोटे-मोटे स्टार्टअप देखने को मिलते होंगे |

आज हम आपको एक ऐसे ही स्टार्टअप के बारे में जानकारी देंगे जिसने बाजरा आइसक्रीम की शुरुआत कर सफल Millet IceCream Startup बिजनेस बना दिया है।

जी-20 में दुनिया भर के लीडर्स ने इनके आइसक्रीम का स्वाद चखा |

image source smart food

इनके स्टार्टअप को देख दुनिया भर के लीडर्स ने उनके मिलेट्स आइसक्रीम को चखा और इनकी Millet IceCream Startup बहुत तारीफ की |

image source the better india

उनकी आइसक्रीम बाजरे से बनी थी, जिससे दुनिया भर के नेता उनकी आइसक्रीम से खुश हुए और उसकी तारीफ की |

हम सभी को पता है की मार्केट में तमाम तरह की आइसक्रीम मिलती हैं,

परंतु मिलेट्स की आइसक्रीम एक इन्नोवेटिव आईडियाज के रूप में सबके सामने प्रस्तुत करना एक एक गौरान्वित बात है |

कुछ समय पहले ही उत्तराखंड के काशीपुर आईआईएम में एक आकर्षक मेले का आयोजन किया गया।

फाउंडेशन फॉर इनोवेशन & आंत्रप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट यानी फीड (FIED) और आईआईएम  में हर साल की भांति इस साल भी यह इन्नोवेटिव स्टार्टअप मेला लगाया गया था |

जिसमें कृषिका भी अपने Millet IceCream Startup को लेकर इस मेले में पहुंची थी |

जिसमें इन्हें आईआईएम काशीपुर की तरफ से 25 लख रुपए का ग्रांट मिला था |

जिनका इस्तेमाल कर अपने Millet IceCream Startup का विस्तार कर सकते हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें